Sunday, December 10, 2023

इस खास और सस्ती मशीन से पेपर कप व प्लेट बनाकर रोज कमाएं हजारों रूपए: Startup Business

आज के युग में हर कोई ये चाहता है कि वह स्वयं का कोई कारोबार स्थापित करे जो स्मॉल स्केल के तौर पर हो और अच्छा लाभप्रद हो। उन लोगों के लिए पेपर कप बनाने का व्यवसाय (Paper Cup making Business) अच्छा साबित हो सकता है। क्योंकि इसमें आपको अधिक मेहनत नहीं करनी पड़ती और ये आसानी से किया जा सकता है क्यूंकि इसमें हर कार्य के लिए मशीन है, जो स्वचालित रूप से कार्य करती है।

अगर आप ये सोंच रहें हैं कि कोई व्यवसाय प्रारंभ करें तो पेपर कप (Paper Cup) तथा पेपर प्लेट का व्यवसाय (Paper Plate Business) आपके लिए अच्छा होगा। बाजार में इसकी अच्छी खासी डिमांड रहती है ऐसे में पेपर कप और प्लेट बनाने का व्यापार फायदेमंद साबित हो सकता है। इसी कड़ी में आज हम आपको इस लेख द्वारा ये जानकारी देंगे कि आपको इस व्यवसाय को शुरू करने में कितनी पूंजी की आवश्यकता होगी और आप मशीनों को कहां से खरीदें। इस लेख के अतिरिक्त आप एक वीडियो भी देखेंगे जिससे आपको यह जानने में आसानी होगी कि पेपर कप मशीन कैसे कार्य करता है और इसकी क्या-क्या साइज होती है??

ऑटो लुब्रिकेन मशीन से करें पेपर कप का निर्माण

कोविड के कहर के बाद मार्केट में पेपर कप का डिमांड अधिक बढ़ चुका है। मार्केट में पेपर की बहुत सी वरायटी देखने को मिलेंगी आप भी इन्हें बना सकते हैं अगर आप इसका व्यवसाय शुरू कर दें। वैसे तो मार्केट में इसकी बहुत सी मशीन मिलती हैं लेकिन अगर आप कोई नई टेक्नोलॉजी की मशीन लें तो ये अधिक फायदेमंद होगा। यहां जिस मशीन का जिक्र किया जा रहा है वह ऑटो लुब्रिकेन मशीन (Auto Lubricane Machine) है जिसमें हर कार्य ऑटोमैटिक किया जाएगा। -Started a paper cup and paper glass business and earn lakhs rupees per month

यह भी पढ़ें:- कम लागत में अच्छा मुनाफा देता है पेपर बैग का बिजनेस, ऐसे लगाएं यूनिट और कमाएं लाखों रुपए

30 ml से लेकर 300 ml तक का बन सकता है कप

ये मशीन सिंगल फेस तथा थ्री फेस दोनों तरीकों से चल सकती है। इसमें एक सिस्टम होता है जिसे ड्राइव कहा जाता है वह खरीदने के दौरान आप इसे चेंज करा लें तो यह दोनों फेस पर चला सकते हैं। इसमें आप 30 ml से लेकर 300ml तक के कप और ग्लास बना सकते हैं। आप ब्लांक अपने पसन्द अनुसार खरीदना होता है और इसे आप मशीन में लोड कर सकते हैं फिर ये कप में बदलकर बाहर निकल जायेगा। इस ब्लांक की कीमत 76 रुपए प्रति किलोग्राम होता है। -Started a paper cup and paper glass business and earn lakhs rupees per month

वहीं कप के नीचे जो लगा होता है उसे बॉटम बोला जाता है। बॉटम का रोल 75 रुपए प्रति किलोग्राम मिलता है। मशीन में आपको मात्र स्विच ऑन करना है फिर ये बॉटम का रोल शुरू हो जाएगा और आगे की प्रक्रिया भी प्रारम्भ होते हुए आगे बढ़ जाएगी। अब आगे जब आपका कप तैयार हो जाएगा तो ये एक जगह इकठ्ठा भी होगा और ये आपको काउंट करके भी दिखा देगा की कितनी कप का निर्माण हुआ है। -Started a paper cup and paper glass business and earn lakhs rupees per month

मशीन की कीमत 60 हजार से लेकर 80 हजार तक

पेपर प्लेट (Paper Plate) की मशीन भी यहां आप ले सकते हैं जो ऑटोमैटिक तौर पर ही कार्य करता है। ये मशीनें सिंगल तथा डबल दोनों डाई में मौजूद हैं और आप इसे आसानी से उपयोग में ला सकते हैं। इनकी कीमत 60 हजार से लेकर 80 हजार रुपए तक है। इससे कम 30 हजार से 40 हज़ार रुपए की मशीन भी यहां मिलेगी लेकिन उनकी मॉडल अलग होगी। इसमें ऐसी बहुत सी चीजें है जो अच्छी हैं जैसे सेफ्टी के लिए आगे वाले डोर में जाली लगना और ब्लॉवर का होना आदि। ये मशीन कोई भी लेडीज आसानी से चला सकती है और इससे आत्मनिर्भर भी बन सकती है। -Started a paper cup and paper glass business and earn lakhs rupees per month

वीडियों देखें:-

एक दिन में कमा सकते हैं 6 हजार रुपए

आप इसके निर्माण से अच्छे पैसे कमा सकते हैं। अगर हम एक दिन की बात करें तो इससे 5-6 हजार रुपए आसानी से कमाया जा सकता है। वैसे तो ये मशीन 8 घण्टे चलता है लेकिन आप इसे बदल शिफ्ट में यूज कर सकते हैं क्योंकि ये हेवी ड्यूटी मशीन है। इस मशीन के साथ आपको 1 वर्ष की गारंटी और 3 वर्ष की वारंटी भी मिलेगी। आगे आपको इसके उपयोग के भाव में ट्रेनिंग भी दी जाती है। -Started a paper cup and paper glass business and earn lakhs rupees per month

जानिए घर बैठे AC की Servicing कैसे करें, इस वीडियो को देखकर सीखें यह आसान तरीका