आज लोग अपने हुनर से कई तरह के आकर्षक चीजें बना रहे हैं। ये चीजें आकर्षक होने से आपको घर की खूबसूरती में चार-चांद लगा देता है। वैसे तो घर में फूल व अन्य पौधों को लगाने के लिए जिस पॉट की जरूरत होती है उसे बनाने के कई तरीके हैं और कई प्रकार से इसे लोग बनाते हैं। पॉट बनाने के लिए अक्सर लोग किसी न किसी सांचे का इस्तेमाल करते हैं।
ये सांचे बाजारू होते हैं लेकिन हम आपको घर में रखे आम चीजों से पॉट बनाने सिखाएंगे। आज आपको घर में मौजूद प्लास्टिक के टूल से पॉट बनाने सिखाएंगे। हर विधि को बताने के साथ एक वीडियो भी साझा करेंगे जिसे देखकर आप इसे घर पर आसानी से बना सकेंगे। आईए जानते हैं कि एक प्लास्टिक टूल की सहायता से पॉट का निर्माण किस तरह किया जा सकता है…
इस पॉट को हम एक स्टूल और सीमेंट की मदद से तैयार करेंगे। इस बीच आप सोच रहे होंगे कि आखिर स्टूल से कैसी पॉट तैयार हो सकती है। तो बिल्कुल आप सोचने में ज्यादा वक्त न गवांए मैं आपको इसके सारे विधि बता रहा हूं। इसे बनाने के लिए सबसे पहले हमें एक बड़े फोम की जरूरत जो हमे डेकोरेशन या हार्डवेयर के दुकान में मिल जाएगा। पहले हम स्टूल की लंबाई और चौड़ाई को नांप लेंगे। इसी के अनुसार हम फोम को कट कर लेंगे।
यह भी पढ़ें:-AC खरीदने से पहले जान लीजिए Inverter AC और Non Inverter AC में अंतर
स्टूल के साइड के चारों हिस्से में फोम को अटैच करना होगा। स्टूल के चारों साइड में बारी-बारी से फोम को सेट कर देंगे। उसके बाद उसे अच्छे से टेप लगा देंगे ताकि मजबूती से स्टूल को पकड़ लें। इसके बाद अंदर से सोल्डिंग मसीन के जरिए स्टूल और फोम को चिपका देंगे। ताकि जब इसमें आप सीमेंट के मसाला दोगे तो उसके ढांचे टेढ़ा न हो।
अब हम स्टूल को उल्टा खड़ा कर लेंगे। इसके बाद हम कूट से एक स्टूल के आकार का ढांचा तैयार कर लेंगे। इसकी चौड़ाई स्टूल के चौड़ाई से लगभग चार से पांच इंच काम होनी चाहिए। अब हम इस कूट के सेट को स्टूल के बीच में रख देंगे। स्टूल के सबसे नीचे जिसमें डिजाइन सा बना होता है उसे हम बालू से भर देंगे ताकि इस पॉट में स्टूल का वो डिजाइन न बने। इसके बाद हम सीमेंट और बालू की मदद से मसाले बनाएंगे। इसका अनुपात कम रहना चाहिए फिर ज्यादा मजबूत बनेगा।
वीडियो यहाँ देखें:-👇👇
अब मसाले से कूट के साइड और फोम के बीच के जगह को भर देंगे। मसाले से भरने के बाद आप इसे करीब दस दिनों तक छोड़ देंगे जिससे यह मजबूती से जम सके। अब दस दिनों के बाद इस स्टूल को आराम से निकाल लें। ध्यान रहे की स्टूल की क्षति न हो। इसके बाद आपका पॉट तैयार हो जाएगा।
इसके बाद आप पॉट के साइड के हिस्से को पेंट भी कर सकते हैं ताकि रंग-बिरंगे दिखे और लोगों को आकर्षित करे। इस तरह से आप पॉट तैयार कर सकते हैं और इस्तेमाल में ला सकते हैं।