Sunday, December 10, 2023

घर पर बनाएं मटके से रूम हीटर, कुछ ही मिनटों में पूरा घर गर्म हो जाएगा

कड़ाके की सर्दी से बचने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं। वहीं कमरे को गर्म करने के लिए रूम हीटर का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन सीजन में उसकी कीमत काफी अधिक होती है जिस वजह से हर कोई इसे खरीदने में समर्थ नहीं होता है। ऐसे में हम आपको कम खर्च में कमरे को गर्म करने के लिए एक ऐसे देशी जुगाड़ रूम हीटर के बारें में बताने जा रहे हैं जिसे आप घर पर भी बना सकते हैं।

घर पर रूम हीटर बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

घर पर रूम हीटर (How to Make Room Heater at home) बनाने के लिए मटका, सिरेमिक प्लेट और 1000w का निकरोम वायर जैसी आवश्यक चीजों की जरुरत पड़ेगी। सिरेमिक प्लेट और निकरोम वायर को आप किसी भी हार्डवेयर शॉप पर खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें:- पायलट बिटिया ने विमान उड़ाने से पहले पिता का पैर छूकर लिया आशीर्वाद, वायरल वीडियो ने जीता लोगों का दिल

घर पर कैसे बनाएं मटके से रूम हीटर

अब मटके से रूम हीटर (Room Heater) बनाने के लिए सबसे पहले मटके के बीच में ईंट के साइज का आकार बना लें और साथ ही उसके नीचे की तरह एक छेद कर दें। अब स्क्रू की सहायता से सिरेमिक प्लेट को उसमें फिट करें। उसके बाद फिर से स्क्रू से इलेक्ट्रिक वायर और नट की सहायता से दोनों को फिट करें।

अब दोनो वायर को मटके के नीचे वाले छेद से बाहर निकाले और सिरेमिक प्लेट को मटके के भीतर रखें। इतना करने के लिए अब मटके के ऊपर कम्प्यूटर फैन को ग्लू की सहायता से फिट करें। फैन को फिट करने के बाद उसके वायर को सिरेमिक प्लेट के वायर के सस्थ जोड़ दें और उसे एक अन्य वायर से कनेक्ट करें। सुरक्षा के लिए अब कनेक्टेड वायर को इलेक्ट्रिक टेप के जरिए सुरक्षित कर दें।

मटके में सभी वायर को सही से फिट करने के बाद 220V पावर स्पलाई ऑन करें। आप देखेंगे कि पॉवर स्पलाई करते ही निकरोम का तार लाल हो जाएगा जिसकी गरमाहट मटके के ऊपर लगे कम्प्यूटर फैन के जरिए बाहर निकलेगी। इससे रूम गर्म होने के साथ ही महंगे रूम हीटर को खरीदने के पैसे भी बचेंगे। How To make room heater from clay pot.