जब हमारे घर का वाशिंग मशीन खराब हो जाता है तो उसके बाद हम समझ नहीं पाते कि अब इसका क्या करें? क्या इसे कहीं इस्तेमाल में लिया जा सकता है? तो आपको बता दें कि हम इसे खराब होने के बाद भी उपयोग में ला सकते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि किस तरह से उपयोग में लाया जा सकता है। आपको बता दें कि इसका उपयोग हम स्टोव बनाने में कर सकते हैं। जिस पर हम अपने घर में खाना बनाने के साथ-साथ कई चीजों को पका सकते हैं और उपयोग में ला सकते हैं।
इसको बनाने के लिए हमें वाशिंग मशीन के साथ-साथ ईंट और सीमेंट की भी आवश्यकता होगी। सबसे पहले हम वाशिंग मशीन को खोल के उसमे से लोहे का गोलाकार स्ट्रक्चर को निकाल लेंगे। इसके बाद हम उस गोलाकार लोहे को डिजाइन से काटेंगे इसके निचले हिस्से में चौराकार डिजाइन से काट देंगे। ध्यान रहे कि इसकी चौड़ाई कम से कम इतना हो जितने में हम उसके अंदर से कोयला को आसानी से निकाल लेंगे। इसके ऊपर हिस्से में हम एक छोटा सा गोलाकार छेद करेंगे। जिसके जरिए हम एक एल पाइप लगाकर छोड़ देंगे ताकि इसके अंदर बने धुआं इसके जरिए निकल जाए।
वीडियो यहाँ देखें:-👇👇
अब हम इस गोलाकार लोहे के आकार के हिसाब से ईंट बिछा लेंगे। इसके बाद हम सीमेंट और बालू की मदद से मसाले तैयार कर लेंगे। इसके बाद मसाले से ईंट को अच्छी तरह जाम कर देंगे और इसके बाद हम साइड से फिर दो ईंट को जोड़ देंगे। ध्यान रहे कि ईंट को गोलाकार तरीके से हीं जोड़ना है।
अब हम वाशिंग मशीन के अंदर के लोहे का मॉडल को इसके ऊपर रख देंगे। इसके बाद इसके अंदर से भी ईंट जोड़ देंगे। जब हम इसके अंदर से ईंट को जोड़ेंगे तो ध्यान रहे कि मिट्टी का इस्तेमाल करें क्योंकि स्टोव के अंदर मिट्टी ज्यादा अनुकूल रहती है। अब इसके अंदर हम अच्छी तरह मिट्टी का लेप लगा देंगे।
यह भी पढ़ें:-कबाड़ और जुगाड़ से इस शख्स ने बना दिया एक छोटी कार, महज 30 हजार रूपये की आई लागत
इसके बाद आप लोहे के छड़ से एक जाली की तरह बना लेंगे। इसको हम निचले हिस्से में लगा देंगे जिसके उपर में हम जलावन डालेंगे। ध्यान रहे कि लोहे के गोलाकार छड़ को उपर में तो चौराकार को नीचे में सेट कर देंगे। इसके बाद आप जो एक छेद छोड़े थे उसमे हम एक एल का पाइप लगा देंगे और उसमे भी एक पाइप जोड़ देंगे।
इसके बाद आपका स्टोव बन के तैयार हो जाएगा। आप इसके अंदर जलावन डाल दो और जो चाहो बना लो। यदि कुछ पकाना हो तो लोहे की जाली का प्रयोग करें। यदि कोई बर्तन चढ़ा के खाना बनाना है तो गोलाकार चूल्हा लगा दें। तो इस तरह से आप पुराने वाशिंग से स्टोव तैयार कर सकते हैं और अपने घर के उपयोग में ला सकते हैं।