Sunday, December 10, 2023

प्लास्टिक टब की मदद से इस तरह बनाएं धुआं रहित सीमेंट का चूल्हा, टिकाऊ के साथ आकर्षक भी

साइंस एंड टेक्नोलॉजी ने आज लोगों के कामों के लिए इतने साधन ला दिए हैं कि हर काम चुटकी बजाते हो जाता है। पहले जो भोजन बनाने में घंटो का वक्त लगता था वह आज मिनटों में हो रहा है। उस दौरान लोगों को ईंधन की आवश्यकता होती थी तब ही कोई भोजन बनता था। लेकिन आज तो लोग बिजली के चूल्हे यानी इंडक्शन आदि का उपयोग ज्यादा कर रहें हैं जिससे भोजन कुछ ही मिंटो में पक जाता है साथ ही बर्तन भी नहीं जलता एवं आसानी से साफ हो जाता है।

लेकिन इस दौर में ऐसे भी बहुत से लोग हैं जो मिट्टी या सीमेंट के चूल्हे पर ही बना भोजन खाना पसंद करते हैं ताकि भोजन स्वादिष्ट हो एवं उसके राख का उपयोग भी कुछ जगहों पर किया जा सके।

अगर आप भी मिट्टी या सीमेंट से बने चूल्हे में रुचि रखते हैं तो हमारे लेख पर बने रहें। इसमें हम आपको सीमेंट, बालू, बाल्टी और थर्मोकोल से चूल्हा बनाना सिखाएंगे। आईए जानते हैं…

करें बाल्टी, सीमेंट एवं थर्माकोल का उपयोग

सबसे पहले आप एक प्लास्टिक की बाल्टी लें और इसे थर्मोकोल पर रख दें। जिस तरह बाल्टी का पेंदी गोल होता है इसे रखकर थर्मोकोल पर इसका गोल आकार शेप बनाते हुए इसे काट लें। अब इस गोलाकार शेप को रोड़ादार बनाने हेतु इसपर छुरी से थोड़ा दूरी पर खुर्दापन करते हुए कट मार्क लाएं। सीमेंट बालू का अच्छी तरह मिश्रण तैयार करें और इसमे पानी डालकर घोल तैयार करें। इस घोल को कन्टेनर में उठा लें।

करें प्लास्टिक के टब का उपयोग

अब आपको एक प्लास्टिक के टब के आकार का मिडिल साइज का गमला लेना है और इसमे कुछ ऐसा चिपचिपका तरल पदार्थ डाल दें जिससे सीमेंट इसमें चिपके नहीं। फिर आपने जो थर्मोकोल काटी है उसे इसमें रखें और उसके चारो तरह सीमेंट एवं बालू का पेस्ट डालें। उस थर्मोकोल पर आप एक ईंट का टुकड़ा रख दें। थर्माकोल जिस तरह गोल है उसी तरह एक लोहे के रड का निर्माण करें जो थर्मोकोल से थोड़ा बड़ा हो और उसे थर्मोकोल के आकार में रखें। इसे भी सीमेंट एवं बालू के पेस्ट से ढक दें।

वीडियो यहाँ देखें:-👇👇

ऐसे लोहे के रड के उपयोग से बनाएं बीच का भाग

आपने जो ईंट थर्मोकोल पर रखी है उसे हटा दें और जो थर्मोकोल पर रोड़ादार चिन्ह है उसपर लंबे आकर का रड रखें। फिर इसपर वही बाल्टी रखें जो आपने पहले ली थी और उसमें ईंट डालें। इसके बगल में आपको एक और थर्मोकोल रखना होगा जो गोल नहीं बल्कि फ्लावरचार्ट के तरह हो। फिर इसी अच्छी तरह सीमेंट से फील करते जाए जब बाल्टी के चारो तरफ सीमेंट फील हो जाए तो एक और इसी आकर का थर्मोकोल लेना हैं और फिर से बाल्टी के चारो तरह सीमेंट फील करना है।

यह भी पढ़ें:-मात्र 5000 रूपये में करें पहाड़ों, और प्राकृतिक नजारों से भरपूर इन जगहों की सैर

सूखने के लिए थोड़ा देर छोड़ें

इतना करने के उपरांत आपको शेम उसी साइज का रड लेना है और उसे यहां रखना है और इन सबको ढकते हुए सीमेंट को फील कर देना है। आपका सीमेंट पूरी तरह इस टब में फील रहना चाहिए। अब इसे छोड़ दें ताकि ये सुख सके और इसमे थोड़ा पानी डालते रहें। अब बाल्टी से ईंट को निकालें एवं इस टब को पलट दें। फिर थर्मोकोल को काटकर बाहर निकालें फिर इसे सीधा कर बाल्टी को भी बाहर करलें। बाल्टी के बगल में आपने ईंधन प्रवेश करने के लिए जो थर्मोकोल लगया है उसे भी बाहर निकाल लें।

हो चुका है चूल्हा तैयार

अब आपको इसमें स्टैंड बनाने के लिए किसी सांचे का उपयोग करना होगा। स्टैंड 3 होना चाहिए फिर आप इसे पलटकर सीधा कर उसमें ऊपर जहां आपको भोजन वाले पात्र को रखना है वहां कोई गैस का या ऐसा कंटेनर रखना होगा जिसपर आप बर्तन रख सकें। अब आप इसमें ईंधन लगाएं और बर्तन को चूल्हे पर चढ़ाकर आप किसी भी प्रकार के भोजन को बना सकते हैं।