Home Amazing Tricks

ईंट और सीमेंट की सहायता से बनाएं बेहद हीं नायाब धुआं रहित लकङी का चूल्हा

Domestic Stove

यूं तो इस आधुनिक युगों में कई चीजें बनाना बहुत आसान सा हो गया है। लोग अपनी कारीगरी से अनोखी चीजें बना रहे हैं जो देखने में आकर्षक तो होता ही है साथ में वह बहुत काम लायक भी होता है। इसी सिलसिले में मैं आपको एक लकड़ी का स्टोव बनाने की विधि बताने जा रहे हैं। साथ में हम उसका एक वीडियो भी साझा करेंगे जिसे देखकर आपको उस नायाब चूल्हे को बनाने में आसानी हो।

दरअसल, हम अपने घरों में गैस चूल्हे का इस्तेमाल करते है। वैसे अभी भी हमारे देश के कई क्षेत्रों में मिट्टी के चूल्हे बनाकर जलावन की मदद से खाना पकाते हैं। लेकिन आज मैं आपको एक आधुनिक स्टोव तैयार करने की प्रक्रिया के बारे में बताऊंगा। जिसे समझ कर आप खुद से ये स्टोव तैयार कर सकते हैं।

सबसे पहले आपको बता दूं कि इस स्टोव को बनाने में हमें कई चीजों की अवश्यकता होती है। जैसे कि हमें ईंट की जरूरत होगी सीमेंट के मसाले की एवं पुराने गैस के चूल्हे की। तो ध्यान रहें कि हम इसे बनाना प्रारंभ तभी करूंगा जब हमारे पास ये सारे समान उपलब्ध हो। सबसे पहले हम एक चौकोर मार्क कर लेंगे। जितना बड़ा स्टोव आप बनाना चाहते हो उसी प्रकार हम पहले हीं मार्क कर लेंगे। उसके बाद हम ईंट को बिछा देंगे। यानी कि हम जितने दूरी में मार्क करेंगे उस सारे क्षेत्रों में ईंट बिछा देंगे।

वीडियो यहाँ देखें:-👇👇

ईंट बिछाने के बाद हम उसको सीमेंट के मसाले से एक दूसरे को जोड़ देंगे। ध्यान रहे कि सबसे पहले हम सीमेंट का मसाला बना लेंगे उसके बाद इसको बनाना प्रारंभ करेंगे। इसमें मसाले का अनुपात समान्य हीं रहेगा जिस तरह के मसाले हम मकान में इस्तेमाल करते हैं। इसके बाद साइड से एक ईंटे को छोड़ ईंट जोड़ना प्रारंभ करेंगे। एक ईंट जोड़ने के बाद मसाले देकर बीच में लोहे का छड़ सेट कर देंगे। जिस पर हम जलावन जलाने के लिए देंगे। इसमें लोहे का छड़ थोड़ा घना भी हो सकता है , लगभग तीन अंगुली के मुटाई जितना जगह छोड़ देंगे।

उसके बाद फिर से लगातार हम एक-एक ईंट कर के दो ईंट जोड़ देंगे। यदि आपको इसकी ऊंचाई काम लग रहा हो फिर आप एक और ईंट जोड़ सकते हैं। इसके बाद हम एक पुराने गैस के चूल्हे लाएंगे। और अच्छे से मांप लेंगे। चूल्हे के बीच हम चौराकार की आकार में चूल्हे को कट कर देंगे। इससे पहले एक चौड़ाकार तीन को दोनो चूल्हे के बीच में सेट कर देंगे। ध्यान रहे कि उस तीन का केंद्र चूल्हे के कटे केंद्र के बिल्कुल सामने हो। ताकि हम उसमे कुछ समान रखने के लिए भी इस्तेमाल कर सके।

यह भी पढ़ें:-अगर घर के कंटेनर में उगाना चाहते हैं आलू तो आपको जान लेना चाहिए ये 10 टिप्स

इसके बाद हम चूल्हे को ऊपर रख देंगे और उसको अंदर के साइड से ईंट को जोड़ देंगे। अब आप देख रहे होंगे कि दोनो चूल्हे के बीच का जगह खाली है। तो मिट्टी से अंदर मोटा लेप लगा देंगे। इसके बाद हम चूल्हे के उपर सभी समान को सेट कर देंगे। अब बस कुछ हीं दिनों बाद जब यह सुख जाएगा। फिर आप इसे इस्तेमाल में ला सकते हैं।

इसके बाद आप लोहे के छड़ के उपर जलावन देंगे और उसके बाद दोनो चूल्हे पर आप आसानी से जो चाहे वो बना सकते हैं। तो इस तरह से आप एक स्टोव तैयार कर सकते हैं और घरेलू इस्तेमाल में ला सकते हो।

Shubham वर्तमान में पटना विश्वविद्यालय (Patna University) में स्नात्तकोत्तर के छात्र हैं। पढ़ाई के साथ-साथ शुभम अपनी लेखनी के माध्यम से दुनिया में बदलाव लाने की ख्वाहिश रखते हैं। इसके अलावे शुभम कॉलेज के गैर-शैक्षणिक क्रियाकलापों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं।

Exit mobile version