आजकल लोग अपने घरों में गार्डेनिंग करना बेहद पसंद करते हैं। बेहतर गार्डेनिंग घर की खूबसूरती को तो बढ़ाता ही है साथ हीं घर के वातावरण को भी खुशनुमा बनाता है। आज घर में गार्डेनिंग करने के लिए तरह-तरह के खूबसूरत और आकर्षक गमले प्रयोग में लाए जाते हैं। ये गमले बाजार में आपको उचित मूल्य में उपलब्ध तो होते ही हैं साथ में लोग अपने घर पर भी खूबसूरत और आकर्षक गमले का निर्माण भी करते हैं।
आज इस खास पेशकश में हम आपको खूबसूरत गमले बनाने की विधि बताने वाले हैं। ये गमले आपके घर की खूबसूरती में चार-चांद लगा देगा। लेख के साथ गमले बनाने की विधि को हम वीडियो के माध्यम से भी बताएंगे जिससे आपको वैसे गमले बनाने में आसानी हो।
हालांकि कुछ लोग गार्डनरिंग के लिए उत्सुक तो होते हैं लेकिन इसमें लगने वाले खर्चों के कारण वह इससे कतराते हैं। जैसे नर्सरी से पौधों को खरीदना उन्हें लगाने के लिए कंटेनर खरीदना आदि। लेकिन अगर आप चाहे तो स्वयं नर्सरी तैयार कर सकते हैं और पौधों को लगाने के लिए कंटेनर का निर्माण भी कर सकते हैं। एक ऐसा कंटेनर जो देखने में काफी खूबसूरत भी होगा और ज्यादा दिनों तक ये चलेगा भी और इसकी खूबसूरती बरकरार भी रहेगी।
अगर आप भी ये जानना चाहते हैं कि अपने पौधों को लगाने हेतु किस तरह और किस प्रकार के कंटेनर का निर्माण करें तो हमारे इस लेख पर बने रहें। इसमें हम आपको ये जानकारी देंगे कि आप किस तरह एक परफेक्ट और खूबसूरत कंटेनर अपने घर पर स्वयं बना सकते हैं और अपने गार्डन को एक अलावा लुक दे सकते हैं।
अपने अनुसार करें गमलें के सांचे का चयन
सबसे पहले आप एक खूबसूरत सांचा लीजिए जिस आकार का आपको गमले चाहिए। अब आप इसे अच्छी तरह व्यवस्थित कर लें ताकि ये इधर-उधर कहीं घिसके नहीं। अब आगे आपको इसके लिए सीमेंट तथा बालू का पेस्ट तैयार करना है। पेस्ट बनाने के दौरान आपको ये ध्यान रखना है कि आपका पेस्ट ज्यादा गीला या फिर सख्त ना हो वरना आपको दिक्कत आ सकती है। अब आप इस पेस्ट को अच्छी तरह उस सांचे में डाल दीजिए।
अगर आपने कोई आयताकार सांचा बनाया है जो अलग-अलग रखा है और आगे चलकर जॉइंट होगा तो आप इन सभी सांचो में पेस्ट डाल दें। इन्हें व्यवस्थित करने के लिए आप लकड़ी के लंबे गत्ते और ईंट की मदद ले सकते हैं। फिर इसे कुछ देर सूखने के लिए छोड़ दें। अब आगे आपको पहले उन ईंट को हटाना और फिर लकड़ियों के गत्तों को जो आपने इसे व्यवस्थित करने हेतु यूज किया था। फिर उसे पलट देना है और आगे इसपर गर्म पानी डालनी है ताकि ये आसानी से सीमेंट को छोड़ दे और सांचे का शेप बन जाए। आपका ये सांचा प्लास्टिक का होगा तो और भी अच्छा कार्य करेगा क्योंकि इसमें पेस्ट चिपकेगा नहीं।
वीडियो यहाँ देखें:-👇👇
पीसीवी पाइप का उपयोग
अब आपको कुछ पीवीसी पाइप को लेना है और इसे बीचों-बीच काट देना है। इसके लास्ट कोने पर आप इसे पूरी तरह गोल घेरते हुए बंदनुमा शेप दें। अब आप उन सीमेंट के सांचे को उठाएं और उसे आयताकार शेप देते हुए खड़ा करें। इसके सपोर्ट के लिए आप ईंट की सहायता ले सकते हैं। इसके नीचे आप किसी प्लास्टिक को अवश्य बिछा दें ताकि आप इसे आगे उठा सकें। फिर इस पर आप सीमेंट का पेस्ट डालें ताकि ये चारों तरफ से जॉइंट हो सके। आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आपके सांचे का प्लेन भाग अंदर और सांचे में बना हुआ भाग बाहर की तरफ हो ताकि ये खूबसूरत लगे और इसकी आकृति तथा बनावट दिखाई दे।
बनाए ड्रेनेज होल
आगे आपने जो पीवीसी पाइप काटी है उसे चारों कोनों पर लगा दें तथा इस पाइप एवं गमलें के अंदर बालू एवं सीमेंट को डालें। इसके बीच में आप एक ड्रेनेज होल भी बना लें ताकि आगे चलकर पौधों को लगाने में ड्रेनेज होल की समस्या ना हो। फिर आगे आपको उन सारे पाइपों को चाकू से काट देना है और इस गमलें को उलटा पलटते हुए ऊपर की तरफ उठाना है।
गमला तैयार
अब आपका गमला बनकर तैयार हो चुका है अब इसे अपने पसन्द अनुसार कलर कर सकते हैं। फिर इसमें मिट्टी डालकर पौधे को लगा सकते हैं। इसी प्रक्रिया को अपनाकर आप अनेकों गमले बना सकते हैं और ये तरीका अन्य गार्डेनिंग लवर्स को भी बता सकते हैं। हमें ये उम्मीद है कि हमारा ये लेख हमारे पाठकों को पसन्द आएगा और इस प्रक्रिया को अपनाकर अपने गार्डन को एक परफेक्ट लुक देंगे।