Sunday, December 10, 2023

इस तरह घर पर खुद से बनाएं वाटरफॉल और फव्वारे, घर को देगें खूबसूरत लुक

हर कोई ये चाहता है कि उसके घर का हर समान अच्छी तरह व्यवस्थित हो ताकि अगर कोई आए तो उसे देख वह हर्षित हो जाए। आज के दौर में लोग अपने घरों को सजाने के लिए होम गार्डनिंग कर रहे हैं। ऐसे में लोग ये भी चाहते हैं कि वह अपने गार्डन में छोटे से वाटरफॉल भी बनाए ताकि ये देखने में शुशोभित लगे और लोग अंदर यहां आए तो इसे बार-बार देखने पर मजबूर हो जाएं।

आज के हमारे इस लेख में आप यह देखेंगे और पढ़ेंगे कि किस तरह स्वयं मिट्टी, फ़ोम, गत्ते तथा सीमेंट की मदद से वाटरफॉल का निर्माण करें।

सबसे पहले आपको एक खाली गता लेना होगा और फिर इसके एक चौकोल पार्ट को काटकर नीचे बिछाना होगा। अब आप इसमें अच्छी तरह से सीमेंट को डालकर चिकना कर दें। अब पीसीवी (PCV) पाइप की मदद से इसमे छिद्र करने होंगे। उस पीसीवी पाइप को वही व्यवस्थित कर आपको अब यहां फोम के छोटे-छोटे टुकड़े बनाने होंगे और उसे यहां व्यवस्थित करने होंगे। एक आयताकार शेप देते हुए इसमें छोटे वर्गाकार शेप दें और फिर यहां आपको सीमेंट डालने होंगे।

यहां देखें वीडियो

अब आप आयताकार और वर्गाकार शेप को अच्छे से फील कर दें और ड्राई होने के लिए 2 दिनों तक छोड़ दें। अब इसे एक चाकू की मदद से फोम को काटकर बाहर हटा दें। फिर आपको एक कटोरी लेनी होगी जिसमें अंदर ही तरफ नारियल तेल को लगाना होगा। वैसे ही एक स्टील का लोटा लेना होगा जिसमें नारियल तेल को लगाना होगा। ये चीज़े प्रायः सभी घर में मिलेंगे। अब उस कटोरी में थोड़ा तल में सीमेंट डालकर उसमें लोटे को रखना होगा और फिर कटोरी को पूरी तरह फील करना होगा ताकि सीमेंट कटोरी के शेप में आ जाए।

ऐसे करें इसका निर्माण

अब आपको पीसीवी पाइप लेनी होगी और उस कटोरी में नीचे की तरफ तथा एक दीवाल की तरफ इस पाइप से होल करने होंगे ताकि जब इसमें पानी डाला जाए तो वह दूसरे पात्र में जा सके। पुनः इसी प्रोसेस को दोहराते हुए आपको ऐसी ही 3 कटोरी बनानी होगी। उसमें भी होल करने होंगे। आप आपको एक कटोरी लेनी है और जो पहले वर्गाकार आकृति बनी है उसमें जो पीसीवी पाइप लगा है वहां सेट करना होगा।

How to make waterfall and water fountain at home

हो चुका है वाटरफॉल तैयार

अब आप इसे उस स्थान पर ले जाएं जहां आपको इसे रखना होगा। अब इसमें आपको Mini submersible pump 9 watt का लेना होगा और इसे सेट करना होगा। अब आप सारी कटोरियों को एक दूसरे से अटैच करते हुए आगे की क्रम में रखें तथा बिजली ऑन कर दें। जैसे ही बिजली ऑन होगा वैसे इसमे पानी आना प्रारंभ हो जाएगा। आप अपने वाटरफॉल को आकर्षक देखने के लिए कलरफुल पत्थर के टुकड़ों का उपयोग कर सकते हैं।

सकारात्मक कहानियों को Youtube पर देखने के लिए हमारे चैनल को यहाँ सब्सक्राइब करें।