Monday, December 11, 2023

अब अमरूद के पत्तियों से भी उगा सकते हैं अमरूद का पेड़: तरीका जानिए

अमरूद (Guava) का फल अधिकांश लोगों को काफी पसंद होता है यही वजह है कि सभी बाजार से अमरूद खरीदने के बजाय अपने घर पर ही उसका पेड़ लगाते हैं। अमरूद को स्वास्थ्य की दृष्टि से भी काफी फायदेमंद माना जाता है और डॉक्टर भी कई रोगों में अमरूद खाने की सलाह देते हैं। आमतौर पर अमरूद को कटिंग या ग्राफ्टिंग के माध्यम से ही उगाए जाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अमरूद के बड़े पेड़ की पत्तियों से भी नया पेड़ उगाया जा सकता है।

जी हाँ, आपको जानकर हैरानी होगी कि अभी तक ग्राफ्टिंग और कटिंग से उगाए जाने वाले पेड़ को पत्तों से भी उगाया जा सकता है वो भी बहुत ही आसान और सरल तरीके से। तो इसी क्रम में चलिए जानते हैं पत्तियों से अमरूद का पेड़ उगाने की विधि (How to plant a guava tree from guava leaves)

पत्तियों से कैसे उगाएं अमरूद का पेड़?

पत्तियों से अमरूद का पेड़ उगाने के लिए यह आवश्यक है कि आप सही पत्तियों का चुनाव करें क्योंकि यदि आप सही पत्ती के जगह गलत पत्तियों का इस्तेमाल करेंगे तो उससे आपकी सारी मेहनत बेकार हो जाएगी। ऐसे में सही पत्तियों से अमरूद का पेड़ लगाने के लिए बताएं गए इन टिप्स को अवश्य फॉलो करें, जो इस प्रकार हैं-

  • पत्तियों की सहायता से अमरूद का पेड़ लगाने के लिए सबसे पहले पेड़ से पूरी तरह विकसित पत्तियों का चयन करें और फिर एक साथ कई विकसित पत्तियों को पेड़ से काट कर अलग कर लें। पत्तियों को पेड़ से अलग करने के समय यह अवश्य ध्यान रखें कि पत्तियों की स्टेम जुड़ी हुई हो। ऐसा इसलिए क्योंकि स्टेम से ही जड़े निकलेंगी।
  • उसके बाद अब एक ऐसे गमले का चयन करें जिसके पेंदी में छेद हो। दूसरे शब्दों में आमतौर पर वैसे गमले का इस्तेमाल करें जिसका प्रयोग अन्य पेड़-पौधें लगाने के लिए किया जाता है।
  • अब बारी आती है चयनित किए गमले में रेत डालने की, ऐसे में आप साधारण रेत की जगह नदी या तालाब किनारे की रेत का प्रयोग कर सकते हैं। रिवर सैंड इसके लिए काफी फायदेमंद होती है।
  • गमले में रेत डालने के बाद अब पत्तियों की स्टेम को रूटीन्ग हार्मोन में डूबोएं। उसके बाद उसके स्टेम भाग को गमले की रेत में एक इन्च गहरा करके लगा दें अर्थात स्टेम को रेत में एक इन्च गड्ढा करके गाड़ दें।
  • गमले में पत्तियों की स्टेम लगाने के बाद पहले दिन भरपुर मात्रा में गमले में पानी डाले उसके बाद उसे किसी ऐसी स्थान पर रखें जहां सुबह के समय पर हल्की धूप आती हो।
  • इतनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद अब रोजाना सिंचाई न करके सप्ताह में एक ही बार गमले में पानी डाले।
  • 45 दिन के बाद अब गमले की रेत में थोड़ा-सा पानी डालकर रेत को गीला करें और तब पत्तियों को उससे बाहर निकालें। इस काम को करते समय ध्यान रहें कि रेत गीली हो अन्यथा जड़े टूट जाएंगी।
  • अब आप चाहें तो जर्मिनेट होने के लिए पत्तियों की स्टेम को चाय बनाने के बाद बची हुई चायपति में डाल सकते हैं।
  • पत्तियों की स्टेम से अमरूद का पेड़ लगाने के इस तरीके से कई सारे पेड़ लगाए जा सकते हैं। इसके हर एक पत्तियों को अलग-अलग पेड़ में परिवर्तित किया जा सकता है।
How to plant a guava tree from guava leaves

यह भी पढ़ें:- मिट्टी के नीचे उगता है झारखंड का यह खास सब्जी रूगङा, 1 किलो की कीमत हजार रुपए तक

ग्राफ्टिंग से कैसे उगाएं अमरूद का पेड़?

अमरूद के पेड़ को आमतौर पर ग्राफ्टिंग के जरिये ही लगाया जाता है। हालांकि, अमरूद का पेड़ लगाने के लिए यह तरीका भी बहुत सरल है बस इसमें नरम स्टेम की जरुरत होती है। ग्राफ्टिंग से पेड़ लगाने के लिए नीचे बताए गए उगायों की मदद ले सकते हैं, जो इस प्रकार है। How to plant a guava tree from Grafting method.

  • ग्राफ्टिंग के जरिए अमरूद का पेड़ लगाने के लिए सॉफ़्ट और फ्लेक्सीबल स्टेम की कटिंग चाहिए अर्थात ऐसी स्टेम को मोड़ने पर भी न टूटे।
  • पत्तियों की फ्लैक्सिबल स्टेम कटिंग के बाद उसके ऊपर की दो पत्तियों को छोड़ बाकी सभी पत्तियों को तोड़कर हटा लें।
  • उसके बाद अब उसकी स्टेम को रूटीन्ग हॉर्मोन में डूबोकर पॉटिंग मिक्स में एक इंच गहर करके लगा दें। आप चाहें तो इसके लिए डिस्पोजल कप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं आवश्यकता पड़ने पर लकड़ी या प्लास्टिक स्ट्रॉ की सहायता से उसे सपोर्ट दिया जा सकता है।
  • ग्राफ्टिंग विधि के पेड़ उगाने के लिए समय-समय पर स्टेम की सिंचाई करते रहें। इसके लिए 24 से 32 डिग्री तक तापमान सही माना जाता है।
  • इस विधि से पत्तियों में 2 से 3 हफ्ते में ही जड़े आने लगती है जिसके बाद आप इसे किसी बड़े गमले में शिफ्ट कर सकते हैं। पौधें को शिफ्ट करने के बाद ध्यान रखें कि जब तक पौधा बड़ा न हो जाए उसे धूप से बचाने की कोशिश करें।

इस विधि का इस्तेमाल करके भी आसानी से अमरूद का पौधा लगा सकते हैं।

How to plant a guava tree from grafting method

अमरूद का पेड़ लगाने के लिए कौन-सा मौसम है अच्छा?

अमरूद के पौधें (Guava Plant) को वैसे तो किसी भी मौसम में लगाया जा सकता है लेकिन अधिक तेज धूप में लगाने पर पौधें को खराब होने का खतरा रहता है जबकी अधिक ठंड के मौसम में यह जर्मिनेट नहीं हो पाता है। ऐसे में अमरूद का पेड़ वैसे मौसम में लगाएं जब न तो अधिक ठंड हो और न ही अधिक गर्मी।

ऊपर बताए गए तरीके का इस्तेमाल करके आप बहुत ही आसानी से अमरूद का पेड़ लगा सकते हैं जिसका विकास भी बेहतर होगा। यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे लाइक और शेयर जरुर करें तथा ऐसे ही अन्य आर्टिकल्स पढ़ने के लिए The Logically के साथ जुड़े रहें।