Tuesday, December 12, 2023

अगर आपके भी गार्डन में पौधे सूख रहे या मर रहे तो इन उपायों से पौधों को नष्ट होने से बचाएं

होम गार्डेनिंग के प्रति लोगों का नजरिया बदला है और लोग इसके प्रति जागरूक होकर घर पर कई तरह के पौधे लगा रहे हैं। लोग अपनी गार्डेनिंग से अन्य लोगों के बीच गार्डेनिंग के प्रति जागरूकता भी ला रहे हैं।

कुछ लोग तमाम कोशिशों के बावजूद भी अपने गार्डेनिंग में असफल हो जाते हैं क्योंकि उन्हें इसके विषय में अच्छी जानकारी नहीं होती। कुछ जानकारी होने के बावजूद भी असफल हो जाते हैं क्योंकि वह छोटी-छोटी गलतियों को नोटिस ना करते हुए उनपर ध्यान नहीं देते हैं। वैसे तो हम सभी अपने गार्डन में पौधे लगाते हैं जिनमें से कुछ पौधे मर जाते हैं जिससे हम हताश हो जाते हैं और ये निर्णय लेते हैं कि उसे छोड़ दें। परन्तु जो लोग यह जानते हैं कि पौधे में समस्या कहां से हुई है वह अपने पौधों को सूखने से बचा लेते हैं।

अगर आप चाहे तो इन मरे या सूखे हुए पौधे को ऐसा होने से बचा सकते हैं। बस कुछ निम्न बिन्दुओं पर ध्यान रखकर। अगर आप भी ये जानता चाहते हैं कि आखिर वह कौन-सी तरकीब अपनाएं जिससे पौधे मरने से बचे रहें या अगर वह सुख रहा है तो फिर वह कैसे हरा-भरा हो जाए तो हमारे साथ जुड़े रहें। इस लेख में आप ये देखेंगे और पढ़ेंगे कि किस तरह पौधों को मरने से बचाया जा सकता है। आईए डलाते हैं उन निन्म बिन्दुओ पर नज़र…..

अगर आप ये जानना चाहते हैं कि आपका पौधा खराब हो रहा है तो आप पहले इसके जड़ों का निरीक्षण कर लें। आप इसके जड़ों को अच्छी तरह चेक करें कि इसमें कुछ हेल्दी और सफेद जड़ हैं या नहीं। अगर कुछ जड़ें जीवित हैं तो आपके पौधे सूखने से बच सकते हैं। इसके अतिरिक्त अगर आपके पौधे में नई कोपलें निकल रही हैं तो भी आपका पौधा मरने से बच सकता है। इसे अच्छे से समझने के लिए हम आप के समक्ष एक वीडियो शेयर करूँगा जिससे समझने में आसानी होगी -By adopting these methods, make the dry and dead plants of your garden alive

यह भी पढ़ें:- अपने घर में कैसे उगाएं शिमला मिर्च, जान लीजिए इन आसान टिप्स को

  • ड्रेनेज होल बन्द होने के कारण सूखते हैं पौधे

कभी-कभी पौधों में ड्रेनेज होल बन्द हो जाने के कारण उसे रूट रॉट्स हो जाती है जिससे इसका जड़ गलने लगता है। अगर आपके पौधें में ऐसी समस्या हुई है तो आप सबसे पहले पौधों की सारी पत्तियां हटा लें ताकि इसमें ऊर्जा बच सके। अब जो डाल सुख चुकी है उसे भी आप काट कर के बाहर निकाल दें। आप इसे तब तक काटते रहें जब तक इसके कुछ हिस्सों में नमी यानी पौधा का हरापन दिखाई न दे। -By adopting these methods, make the dry and dead plants of your garden alive

आगे आपको इसके जड़ों का निरीक्षण करना होगा इसके लिए आप इसे पॉट से बाहर निकालें और फिर उसमें देखें कि जड़ कितनी सुखी है और कितनी बची हुई है। आप जड़ों को अच्छी तरह से पानी से साफ कर लें और जो जड़ें सर चुकी है या फिर गल चुकी हैं उन्हें काट कर बाहर कर लें। अब आपको इसकी जड़ों को सड़ने से रोकने के लिए हाइड्रोजन पराक्साइड का उपयोग करना है। आप इसे 200 ml पानी में 2 बून्द मिलाकर 2 मिनट तक पानी में मिकाकर जड़ों को इसमें डुबोकर छोड़ दें। -By adopting these methods, make the dry and dead plants of your garden alive

  • ऐसे आएंगी नई पत्तियां और शाखाएं

अब आप उस पुराने पॉट को अच्छी तरह साफ कर लें या फिर आप नए पॉट का भी चयन कर सकते हैं। अब आप अच्छी तरह से बनी हुई मिट्टी को इस पॉट में रखें और पौधे को पुनः यहां लगा दें। अब आप इसमें कोई फंगसनाशक दवा का छिड़काव कर दें ताकि ये पौधे रोगग्रसित ना हो। अब आप इसे ऐसे ही छोड़ दें बस समय-समय पर इसका निरीक्षण करते रहें। आप एक माह के बाद ये देखेंगे कि आपके पौधों में छोटी-छोटी नई पत्तियां आ रही हैं। साथ इसमें अन्य हेल्दी शाखाएं भी आपको दिखेंगी। -By adopting these methods, make the dry and dead plants of your garden alive

  • बीमारियों को पहचानने के तरीके

अगर हम पौधों के सूखने की बात करें तो ये अधिक पानी देने के कारण भी सूखता है। हलांकि सारी बीमारियों से पूर्व पौधे संकेत देते हैं बस आपको इसपर ध्यान रखना है ताकि जल्द ही इसका सॉल्यूशन आप निकाल लें। क्योंकि ज्यादा देर होने के बाद पौधों को फिर से ठीक होने में काफी वक्त भी लगता है। अगर पौधे अधिक पानी के कारण सुख रहें हैं तो इसका लक्षण ये है कि पौधों की पत्तियां किनारे में सूखने लगेगी यानी वह भूरी रंग की दिखाई देने लगेगी। -By adopting these methods, make the dry and dead plants of your garden alive

वीडियो यहाँ देखें:-👇👇

  • पौधों को बचाएं अधिक धूप से

कभी-कभी तो अधिक धूप के कारण भी पत्तियां झुलस जाती हैं और धीरे-धीरे पौधे भी सूखने लगते हैं। इसलिए ये आवश्यक है कि आप अपने पौधे को उचित धूप दिखाएं। कई पौधे ऐसे होते हैं जिन्हें अधिक धूप चाहिए होता है तो कई पौधे ऐसे जिन्हें कम धूप इसलिए ये सारी चिज़ों को ध्यान में रखकर आप कोई कार्य करें। कई पौधों का स्थान परिवर्तन करने के कारण भी पौधे शॉक्ड हो जाते हैं और वह सूखने लगते हैं। इसलिए आप इस चीज का भी ध्यान रखें। -By adopting these methods, make the dry and dead plants of your garden alive

  • कीड़ो से बचाव हेतु करें कीटनाशक का छिड़काव

कभी-कभी पौधों पर कीड़े-मकोड़े लगने के कारण भी पौधे मृत हो जाते हैं या रोगग्रसित होने के कारण सूखने लगते हैं। ऐसे में आप इसका विशेष ध्यान रखें और कीड़े ना लगे इसके कीटनाशक का छिड़काव करें। जब पौधों में कीड़े लगने लगते हैं तो पौधों की पत्तियां उजली या फिर धब्बेदार होने लगती है ऐसे में आप ये पहचान सकते हैं कि पौधे कीड़ो के कारण मरने वाले हैं। -By adopting these methods, make the dry and dead plants of your garden alive

यह भी पढ़ें:-घर के अन्दर पौधों की अच्छी ग्रोथ और केयर के लिए अपनाएं ये महत्वपूर्ण टिप्स: हरा-भरा घर

अगर आपके पौधे पर डायरेक्ट वायरस अटैक हुआ है तो निश्चित है कि आपके पौधों की पत्तियों में टेढ़ापन या फिर सिकुड़ने की समस्या सामने दिखेगी। इस तरह आप उनका निरीक्षण कर उसे फर्टिलाइजड कर उन्हें पुनः स्वस्थ बनाए रख सकते हैं। आप इनकी मिट्टी का निरीक्षण कर इसे स्वस्थ्य रख सकते हैं। -By adopting these methods, make the dry and dead plants of your garden alive

कई बार पौधों की जड़ें पॉट से बाहर नीचे निकलने लगती है जिसके कारण पौधे सूखने लगते हैं तब आपको उन्हें किसी अन्य पॉट में लगाना होगा। अब आप इसे किसी बड़े पॉट में लगा दें जिससे ये अच्छा ग्रोथ करेगा और लंबे समय तक जीवित भी रहेगा। -By adopting these methods, make the dry and dead plants of your garden alive

हम आशा करते हैं कि The Logically द्वारा लिखा गया ये लेख पाठकों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। अब वे इस महत्वपूर्ण टिप्स को फॉलो कर खुद के गार्डन में लगाया हुआ पौधा हरा-भरा करने में कामयाब होंगे। –By adopting these methods, make the dry and dead plants of your garden alive