Wednesday, December 13, 2023

कम लागत में अच्छा मुनाफा देता है पेपर बैग का बिजनेस, ऐसे लगाएं यूनिट और कमाएं लाखों रुपए

जैसा कि हम सभी इस बात से परिचित हैं कि प्लास्टिक का उपयोग हमारे लिए कितना हानिकारक है। इसके विघटन में वर्षों का वक्त लगता है जिस कारण ये हमारे पर्यावरण को अधिक क्षति पहुंचाता है। इसलिए सरकार की ओर प्लास्टिक के उपयोग पर बैन लगा दिया, अगर कोई प्लास्टिक का उपयोग करता है तो उसके साथ शख्त करवाई की जाती है।

प्लास्टिक बैन के बैन होने के कारण आजकल मार्केट में पेपर बैग का डिमांड काफी बढ़ गया है। अब पेपर बैग का उपयोग शॉपिंग मॉल, राशन की दुकान, हॉस्पिटल, फूड स्टोर तथा गिफ्ट स्टोर आदि कई जगहों में हो रहा है। इसलिए अगर आप इसका व्यवसाय शुरू करें तो अच्छा पैसा कमा सकते हैं। -Start manufacturing eco friendly paper bags like this

इसी कड़ी में आज हम आपको ये जानकारी देंगे कि आप पेपर बैग का व्यवसाय कब, कैसे और कितनी लागत में प्रारंभ कर सकते हैं??? साथ ही आपके समक्ष एक वीडियो भी साझा किया जाएगा जिससे आपको ये समझना आसान हो जाएगा कि इसमें कौन सी मशीन का उपयोग होता है और इसकी मार्केट में किस तरह बिक्री होती है। -Start manufacturing eco friendly paper bags like this

पेपर बैग का बढ़ता डिमांड

वैसे तो इसका व्यवसाय और निर्माण आसान है लेकिन ये बहुत महंगे बिकते हैं। ये पेपर बैग इको फ्रेंडली हैं और ये बेहद खूबसूरत नजर आते हैं। आप इस पेपर बैग से हर माह 4 लाख रुपए आसानी से कमा सकते हैं। ये राशि आपके पेपर बैग निर्माण तथा उसके बिक्री पर निर्भर करता है। जानकारी के अनुसार अफ्रीका की हर कंट्री में प्लास्टिक बैग पर बैन लग चुका है जिससे इसका डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। आप पेपर बैग की सप्लाई करके अच्छा पैसा अर्न कर सकते हैं। -Start manufacturing eco friendly paper bags like this

यह भी पढ़ें:-इन्जीनियरिंग की नौकरी छोड़ बनाने लगे कबाड़ से क्रिएटिव फर्नीचर, आज सालाना लाखों का टर्नओवर हो रहा है

3 साइज में उपलब्ध है मशीन

अगर हम पेपर बैग बनाने की मशीन की बात करें तो ये 3 साइज में उपलब्ध होती हैं। ये आपके बैग साइज तथा आपके व्यवसाय के ऊपर डिपेंड करता है कि आपको किस मशीन की जरूरत है। वहीं अगर आप अपने बैग को प्रिंट कर एक अलग लुक देना चाहते हैं तो इसके लिए आपको प्रिंटिंग मशीन की जरूरत होती है। ये प्रिंटिंग मशीन भी 3 तरह के होते हैं। वह मशीन है स्क्रीन प्रिंटिंग, फ्लेक्सोग्राफी प्रिंटिंग और ऑफसेट प्रिंटिंग। -Start manufacturing eco friendly paper bags like this

वीडियो यहाँ देखें:-👇👇

1 घण्टे में बनाता है 7 हजार पेपर

पेपर बैग मशीन की कीमत 5-10 लाख रुपए तक है। वही प्रिंटिंग मशीन 1-10 लाख रुपए के बीच आपको मार्केट में मिल जाएगी। आप इस 60 किलोग्राम पेपर रोल की मदद से 7 हजार पेपर आसानी से बना सकते हैं वो भी मात्र 1 घण्टे में ही। इस कैल्कुशन के मुताबिक आप 1 किलोग्राम पेपर की मदद से 125 पेपर आसानी से तैयार कर सकते हैं। पेपर बैग के लिए आपके पास ग्लू तथा पेपर इंक का होना जरूरी है ताकि ये अच्छी तरह तैयार हो सके। -Start manufacturing eco friendly paper bags like this

इन सामग्रियों का होता है प्रयोग

पेपर बैग बनाने के लिए आप ब्राऊन क्राफ्ट पेपर, ह्वाइट क्राफ्ट पेपर या बटर पेपर का उपयोग कर सकते हैं। ये मार्केट में आपको 25-40 रुपए में मिल जाएगी। पेपर बनाने के लिए सबसे पहले पेपर रोल को मशीन में लोड किया जाता है फिर आपको इसकी पूरी सेटिंग कंट्रोल पैनल में करनी होती है। अब जब आप इसे स्टार्ट करते हैं तब जाकर आपका पेपर फोल्ड होकर आगे की प्रकिया को पूरा करता है। अब इसके आगे ऑटोमैटिक तौर पर मशीन प्रिंटिंग तथा स्टिकिंग का कार्य करती है। -Start manufacturing eco friendly paper bags like this

यह भी पढ़ें:-हफ्ते में 2 दिन करती थीं पढ़ाई, तीन असफलता के बाद पास की UPSC, बनीं IAS अधिकारी

मार्केटिंग का भी रखें ध्यान

अब आगे इसे आइलेट पंचिंग मशीन की मदद से आइलेट लगने पड़ते हैं और फिर थ्रेड नोट किया जाता है। अब इन्हें पैक किया जाता है और ये किलोग्राम या फिर पीस के हिसाब से बिकने के लिए तैयार है। अपने इस व्यवसाय को प्रारंभ करने के लिए आप बैंक से लोन भी ले सकते हैं। साथ ही आप इसे 450-500 स्क्वायर फिट की एरिया में शुरू कर सकते हैं। वही स्टार्टिंग में आप मात्र 2-3 लोगों की मदद से इसे पूरा करते हैं। साथ ही आप मार्केट रिसर्च के विषय में भी जानकारी रखें। ये मार्केटिंग ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों स्तर पर किया जा सकता है। –Start manufacturing eco friendly paper bags like this