हर व्यक्ति चाहता है कि वो कोई ऐसा बिजनेस शुरू करे जिसमें उसे कम इन्वेस्ट करना पड़े और अच्छा-ख़ासा लाभ मिल सके। साथ ही उसे अधिक मेहनत ना करनी पड़े और वह अपने जॉब या व्यवसाय के साथ अपने परिवार को भी वक्त दे सके। ऐसे में अगर आप चाहें तो मात्र 10000 रुपए के साथ अपने बिजनेस का स्टार्टअप कर सकते हैं और अच्छा लाभ भी कमा सकते हैं। अगर आप ये जानना चाहते हैं कि कैसे तो हमारे लेख पर अपना साथ बनाए रखें। दरअसल ये बिजनेस आप हमारे देश बड़ी कम्पनी टाटा के साथ कर सकते हैं।
आज के हमारे इस लेख में आप ये पढ़ेंगे कि आप किस तरह मात्र 10 हजार रुपए के साथ TATA के पार्टनर बने और पैसे कमाएं। साथ ही किस तरह इसे लीड करे और अपने कार्य को और आगे बढ़ाएं।
TATA 1mg Bringing care to health
इसके लिए सबसे पहले आप टाटा का 1mg बिजनेस ब्रिंगिंग केयर टू हेल्थ (TATA 1mg Bringing care to health) के विषय में जानें कि ये क्या है?? दरअसल आप इसकी तरह अच्छा पैसा कमा सकते हैं सिर्फ कुछ बिंदुओं को फोकस करके। क्योंकि आप इसी में इन्वेस्ट करके पैसे कमाएंगे। जिन लोगों ने ऑनलाइन दवाइयां खरीदी होंगी उन्हें 1mg के बारे में अच्छी जानकारी होगी या फिर जो लोग इस क्षेत्र से जुड़े होंगे उन्हें भी ये बात पता होगा। यहां लगभग करोड़ो विजिटर विजिट करते हैं। साथ ही ये कम्पनी यहां 27 मिलियन ऑर्डर सर्व कर चुका है। –Started business with Rs.10000 with TATA 1mg Bringing care to health
ये कम्पनी लगभग 1800 से अधिक शहरों में अपना बर्चस्व कायम कर चुकी है। ये कम्पनी हमारे देश का सबसे बड़ा हेल्थ केयर कम्पनी बन चुकी है। अगर आप यहां बिजनेस करते हैं तो ये आपके लिए बेस्ट होगा। यहां पर आपको 3 तरह के सर्विसेज मिलते हैं जो निम्न हैं…. -Started business with Rs.10000 with TATA 1mg Bringing care to health
- ऑनलाइन फॉर्मेसी. आप दवाओं को ऑनलाइन खरीद सकते हैं और फिर इसे बेंच सकते हैं। इसके तहत आपको लाभ मिलेगा और अच्छा खासा नॉलेज भी होगा।
- ऑनलाइन कॉन्स्टारेंसि. ये बिल्कुल फ्री होता है क्योंकि आज के दौर में हर व्यक्ति चाहता है कि वह डॉक्टर के पास ना जाए। कोरोना के कारण डॉक्टर भी ये चाहते हैं कि वह हॉस्पिटल ना जाए। ऐसे में आप एक्सर्पट्स टीम से बात कर सकते हैं और जो दवाई प्रिस्क्राइब किया जा रहा है उसे ऑनलाइन फार्मेसी द्वारा ले सकते हैं। -Started business with Rs.10000 with TATA 1mg Bringing care to health
यह भी पढ़ें:-क्या है Agneepath Scheme, कितनी होगी सैलरी और कैसे होगा चयन? Full details
- लैब टेस्टिंग. आप जब भी किसी डॉक्टर से कंसर्ट करते हैं तो वहां आपको ये ऑप्शन मिलता है कि आप कुछ-न-कुछ मेडिकल टेस्ट कराने पड़े। 1mg के तहत आपको यहां ये सुविधा भी मिलेगी। ये सारे कार्य आप 10 हज़ार रुपए से प्रारंभ कर सकते हैं। -Started business with Rs.10000 with TATA 1mg Bringing care to health
वीडियो देखें:-👇👇
प्रोग्राम सेहत का साथी (Sehat ka Sathi)
1 mg द्वारा एक प्रोग्राम भी लांच हुआ है जिसका नाम सेहत का साथी (Sehat ka Sathi) है। ऐसे में यहां बिजनेस करना काफी लाभदायक रहेगा। आप इसके वेबसाइट पर जाकर भी इसके विषय में पूरी डिटेल्स ले सकते हैं। यहां आप इसके द्वारा मिलने वाले कार्य तथा लाभ और रूल्स हर चीज का निरीक्षण कर सकते हैं। -Started business with Rs.10000 with TATA 1mg Bringing care to health
किसको मिलेगा यहां फायदा
यहां सबसे ज्यादा फायदा कस्टमर्स को मिलेगा। क्योंकि उन्हें एक बेहतरीन जगह से अच्छी क्वालिटी का प्रोडक्ट मिलेगा। ये 100% जेन्युन होगी, इसके अतिरिक्त आपको यहां मेडिकल के ऊपर डील्स भी मिलेंगे। अगर आप अधिक सेल करते हैं तो कम्पनी को लाभ मिलेगा तो ये भी आपको अधिक पैसे देगी। साथ ही इससे आपको लाभ मिलेगी जिससे मनोबल बढ़ेगा और आप इसे अन्य लोगों की भी बताएंगे जो इस तरह कार्य करना चाहते हों। -Started business with Rs.10000 with TATA 1mg Bringing care to health
इस तरह कर सकते हैं अप्लाई
इसे प्रारम्भ करने के लिए आप अपने लैपटॉप में ब्राउजर को ऑन करें फिर यहां 1mg सेहत का साथी लिखकर इंटर दबाएं। आप यहां मेल भेजकर अप्लाई कर सकते हैं। या फिर आप यहां उपर दिए गए लिंक को ऑन करके फॉर्म को फील करके भी इसे प्रारम्भ कर सकते हैं। फॉर्म सेंड करने के 3 दिनों के बाद कम्पनी आपको खुद ही वेरिफिकेशन तथा डॉक्यूमेंटेशन के लिए जवाब देगी। आपको इसके विषय में जो भी जानकारी लेनी होगी उसे आप यहां देख सकते हैं। -Started business with Rs.10000 with TATA 1mg Bringing care to health