Wednesday, December 13, 2023

हैदराबाद की कंपनी ने बनाया 17 रुपये में 116 किमी चलने वाली इलेक्ट्रिक बाइक, पेट्रोल की बढ़ती कीमत से छुटकारा

पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए दुनियाभर की अनेक कंपनियों ने इलेक्ट्रॉनिक वाहन (Electric Vehicle) बनाने की शुरुआत की है। इस प्रयास में बहुत सी कंपनियों को सफलता भी मिल चुकी है। उनमें से एक है हैदराबाद (Hyderabad) स्थित एक स्टार्टअप कंपनी, जो हाई-स्पीड मोटरसाइकिल के साथ मार्केट में आई है। केवल एक बार चार्ज करने से वह 116 किमी तक सड़कों पर दौर सकती है। (Electric Vehicle)

EPluto 7G के फायदे

हाई-स्पीड मोटरसाइकिल का नाम EPluto 7G है। वह 116 किमी की-सीफाइड रेंज और पेटेंट बैटरी हाई तकनीक के साथ आई है। यह बाइक 2.5 KWH लिथियम बैटरी पैक के साथ आती है, जिसे चार्ज करने में चार घंटे का समय लगता है। यह बैटरी 2.5 यूनिट खपत करती है, जिसमें मात्र 17 रुपये प्रति चार्ज लगता है। यानी इस बाइक के जरिए केवल 17 रुपये में 60 किमी की स्पीड पर लगभग 116 किमी की राइड आप आसानी से कर सकते हैं। (Electric Vehicle)

Hyderabad based company launches Electric Bike

हाई-स्पीड मोटरसाइकिल की कीमत

यह बाइक बहुत ही सस्ती है, जिसकी कीमत एक्स-शोरूम में 79,999 रुपये है। यह बाइक 60 किमी प्रति घंटे की हाई स्पीड प्राप्त कर सकती है। साथ ही 5 सेकंड से भी कम समय में 0-40 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंचने में सक्षम है। इसमें सिर्फ 2.5 यूनिट बिजली की खपत होती है, जिसकी लागत 15-17 रुपये प्रति चार्ज है। रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि इसकी बैटरी और वाहन दोनों को भारतीय इलाके/क्षेत्र और मौसम की परिस्थितियों के हिसाब से डिजाइन किया गया है। (Electric Vehicle)

यह भी पढ़ें :- पेट्रोल और डीजल से जल्द ही मिलेगा छुटकारा, अब हाइड्रोजन से चलेंगी बसें… यहां से हो रहा है शुरुआत

ग्राहकों के मदद के लिए तैयार किया गया है पैटर्न

PURE EV में इस कंपनी के एमडी और सीईओ के कार्यकारी सहायक, गार्गी पचल (Gargi Pachal) कहते हैं कि आमतौर पर बैटरी वाहन 25 AMP चार्जिंग सॉकेट या बाइक को चार्ज करने के लिए कुछ अतिरिक्त व्यवस्था के साथ आते हैं, जो ग्राहकों के लिए एक बड़ी समस्या हो सकती है। इस पैटर्न को उन्होंने आसान बना दिया है। इस बाइक को किसी भी 10 amp या 15 amp घरेलू सॉकेट के साथ चार्ज किया जा सकता है। (Electric Vehicle)

Hyderabad based company launches Electric Bike

इस बाइक को बुक करना बहुत आसान है

इस बाइक को अन्य बाइक्स की तरह 25 एम्पीयर चार्जिंग सॉकेट की आवश्यकता नहीं होती है। साथ ही इसकी बैटरियों को पोर्टेबल चार्ज करने में भी आसानी होती है। गार्गी पचल (Gargi Pachal) बताते हैं कि इस बाइक के लिए हमें देशभर से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। अगर आप यह बाइक बुक करना चाहते हैं, तो आप कंपनी के वेबसाइट के माध्यम से बुक कर सकते हैं, जो बेहद ही सरल है।