Sunday, December 10, 2023

दिल्ली सरकार का शानदार पहल,अब IAS और IPS अधिकारी छात्रों को UPSC की तैयारी में मदद करेंगे

“मंजिल हासिल करने के लिए कठिन परिश्रम के साथ सही मार्ग की पहचान भी जरूरी है”

ऐसे कई छात्र हैं जो IAS और IPS बनने का सपना देखते हैं और उसे पूरा करने के लिए पूरी लगन से मेहनत भी करते हैं परंतु सही मार्गदर्शन नहीं मिलने की वजह से कई छात्रों को असफलता का मुँह देखना पड़ता है। उन्हें सफलता पाने के लिए आवश्यक जानकारियों का अभाव होता है, उन्हें किस दिशा में बढ़ना सही होगा, करता करना होगा, क्या पढ़ना होगा, कैसे पढ़ना होगा आदि। हमारी आज की यह खास पेशकश उसी सब बातों को लेकर है।

IAS और IPS बनने के सपने देखने वाले छात्रों के लिए दिल्ली सरकार एक योजना बनाई है। जी हां दिल्ली सरकार ने एक नया कार्यक्रम आरंभ किया है जिसके तहत सरकार सभी छात्रों के साथ युवा IAS और IPS ऑफिसर्स के साथ वार्तालाप सत्र आयोजित करेगी। उस सत्र में ऑफिसर्स अपनी पढ़ाई और तैयारी से जुड़े अनुभव को शेयर करने के साथ-साथ वह छात्रों को स्कूली शिक्षा के साथ UPSC की तैयारी करना तथा जीवनशैली सुधारने के बारे में भी टिप्स देंगे।

 officer will help upsc aspirant students

इस योजना की पहली कड़ी के तहत गुरुवार को शिक्षा निदेशक उदित प्रकाश ने विद्यार्थियों के यूपीएससी की तैयारी बारे में अपने तजर्बे को साझा किया। उस कार्यक्रम में 9वीं कक्षा से 12वीं कक्षा तक के करीब 60 छात्र मौजूद थे तथा 5 हजार विद्यार्थी लाइव यूट्यूब के जरिए जुड़े थे। उदित प्रकाश वर्ष 2013 बैच के IAS अधिकारी हैं। उस कार्यक्रम में उन्होंने UPSC की तैयारी से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दी। उन्होंने बताया कि वे 10वीं कक्षा के बाद से हीं IAS बनने का लक्ष्य निर्धारित कर लिए थे तथा इलेक्ट्रानिक इंजीनियरिंग के साथ स्नातक की शिक्षा पूरी करने के बाद वे यूपीएससी में सफलता प्राप्त किए।

यह भी पढ़ें :- पढाई करने के लिए अखबार बेचकर इंजीनियर बने, अब लाखों की नौकरी छोड़कर IFS अफसर बन चुके हैं

IAS उदित प्रकाश ने यह भी बताया कि, “सबसे पहले अपने मन से इस भ्रम को निकाल देना चाहिए कि IAS बनने वाले लोग दूसरे ग्रह के जीव हैं। हमलोग दूसरे प्लानेट से नहीं आए हैं बल्कि मैं भी आपलोगों की तरह हीं साधारण छात्र था।” उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली के सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियो में कुछ कर गुजरने का जुनून है तथा आप सभी के अंदर UPSC में सफलता प्राप्त करने के सभी हुनर मौजूद हैं। इसलिए आप सभी के समक्ष आपकी काबिलियत को बताने और जज्बे को पैदा करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

 officer will help upsc aspirant students

इस कार्यक्रम के अंत मे उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि जो छात्र IAS बनने का स्वपन देखते हैं उन्हें इससे भी बड़े सपने देखने चाहिए। उन्हें पहले यह तय करना चाहिए कि IAS बनकर क्या करना है। यह स्वपन गावों का विकास करना, भ्रष्टाचार मिटाना या देश से गन्दगी को हटाना या फिर नफरत व हिंसा खत्म करना आदि हो।

The Logically आशा करता है कि दिल्ली सरकार का इस कार्यक्रम के माध्यम यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्रों को काफी मदद मिलेगी।