Sunday, December 10, 2023

MBBS के बाद चुनी UPSC की राह, सभी मुश्किलों को पछाड़ते हुए कठिन मेहनत कर बनी IAS: Artika Shukla

गंगा नदी को बहन और यमुना को भाई बताने का चलन कब शुरू हुआ, यह कहना कठिन है, पर ऐसा कहने के पीछे निश्चय ही भाई-बहन के संबंध को गरिमा देने की भावना रही होगी। आज के भी समय में भी भाई-बहन का मधुर तथा त्याग भरा रिश्ता समाज को अच्छे संदेश से अवगत कराती है। आज हम बात करेंगे एक ऐसे ही रिश्ते की जिसमें भाई ने बहन के कामयाबी के लिए छोड़ी लाखों की कोचिंग, अब उनके घर में हैं दो IAS ऑफिसर।
‌ हर साल लाखों लोग युपीएससी (UPSC) की परीक्षा देते हैं परंतु उनमें से सफल कुछ ही हो पाते हैं। परीक्षा में शामिल हर कैंडिडेट की अपनी एक अलग ही कहानी होती हैं। आज हम उन लाखों कैंडिडेट्स में से एक कैंडिडेट के सफलता की कहानी आपको बताएंगे जिनका नाम अर्तिका शुक्ला (IAS Artika shukla) है।

‌कौन है अर्तिका शुक्ला ( IAS Artika shukla) :-

‌अर्तिका शुक्ला ( IAS Artika shukla),काशी (Kashi) की रहने वाली हैं। इनके पढ़ाई की शुरूआत सेंट जॉन स्कूल (St. John’s School) से हुई। वह शुरू से ही पढ़ाई में अच्छी थी, यहाँ तक की वह हर क्लास में अव्वल आती थी। यह सिलसिला ऐसे ही चलता रहा। उसके बाद अर्तिका ने मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज (Maulana Azad Medical College) से एमबीबीएस (MBBS) किया। इनका यह सफर यहीं नहीं रुका। एमबीबीएस करने के बाद अर्तिका ने पीजीआईएमईआर से एमडी भी की, जिसमे उनका चयन भी हो चुका था।

IAS Artika shukla



‌ आईएएस अर्तिका के दोनों भाई युपीएससी (UPSC) की परीक्षा पास कार चुके हैं :-

‌ आईएएस अर्तिका के पिता बृजेश शुक्ला (Brijesh Shukla) एक डॉक्टर हैं। उनकी माँ लीना शुक्ला (Leena Shukla) होममेकर हैं। इनके दो भाई हैं गौरव शुक्ला (Gaurav Shukla) और उत्कर्ष शुक्ला (Utkarsh Shukla)। वे दोनों युपीएससी ( UPSC Exam)की परीक्षा पास कर चुके हैं। गौरव आईएएस (IAS) ऑफिसर हैं तथा उत्कर्ष आईआरटीएस (IRTS) ऑफिसर हैं। गौरव ने अपने लाखो की कोचिंग छोड़ अर्तिका को युपीएससी की परीक्षा देने की सलाह दी।

यह भी पढ़ें :- दो असफल अटेम्प्ट के बाद मिला शादी का अल्टीमेटम, 6 महीने की मेहनत ने दिलाई यूपीएससी में सफलता



‌अर्तिका पहले ही प्रयास में हुई सफल :-

‌अर्तिका ने एमडी को बीच में ही युपीएससी (UPSC) की तैयारी शुरू कर दी। इन्होंने इसके लिए कोचिंग नहीं किया परंतु उनके भाई ने उनकी पूरी मदद की। अर्तिका में देश के लिए कुछ करने का ऐसा जुनून था कि इन्होंने पहले ही अटेम्प्ट में चौथे (04) रैंक के साथ वर्ष 2015 में एआईआरवर्ष (AIR) के लिए चयनित हुई।

IAS Artika shukla



‌ आईएएस अर्तिका ने बतायी युपीएससी के परीक्षा पास करने की टिप्स :-

‌अर्तिका का कहना हैं कि, युपीएससी (UPSC Exam) की परीक्षा में सबसे ज्यादा जरूरी हैं कड़ी मेहनत करना। वे बताती है कि, यह जरूरी नहीं कि एक दिन में कोई 14 से 16 घंटे तक पढ़ाई करें, आप 5 से 6 घंटे तक पूरे फोकस से पढ़े तो युपीएससी की परीक्षा पास की जा सकती है। इसके लिए इरादा पक्का और हौसले बुलंद होना बहुत जरूरी है। उनका कहना हैं कि, जनरल एबिलिटी टेस्ट में काफ़ी नॉर्मल से प्रश्न आते हैं। इसके लिए यदि आप कक्षा 12वीं तक की एनसीईआरटीज़ अच्छे से पढ़ चुके हैं और समसामयिक घटनाओं के बारे में भी आपको अच्छी जानकारी हैं तो इस परीक्षा में पास होने से कोई नही रोक सकता हैं। आपको मेन्स में आने वाले टॉपिक्स पर ज़्यादा ध्यान देना चाहिए, इसके लिए आपको अपनी अंग्रेज़ी अच्छी रखनी होगी। रोजाना अख़बार पढ़े। साइंस टेक्नोलॉजी, एनवायमेंट एंड इकोलॉजी सब्जेक्ट तथा करेंट अफेयर्स ज़रूर पढ़ें और रोजाना 20 से 25 टेस्ट पेपर तो जरूर हल करें।

IAS Artika shukla


‌प्री के साथ ही मेन्स की तैयारी की भी शुरुआत करें :-

‌ मेन्स का सिलेबस का तो कोई अंत ही नही है। इसलिए प्री के साथ ही इसकी तैयारी शुरू कर दें साथ ही एवरेज स्टूडेंट से अच्छे अंक लाने के लिए अपने आंसर्स को इंप्रूव करने की लगातार कोशिश करें। वही ऑप्शनल चुनें जिस में आपकी रुचि हो। अर्तिका ने मेडिकल साइंस चुना था।


‌इंटरव्यू के लिए भी IAS अर्तिका शुक्ला (Artika Shukla) ने दी टिप्स :-

‌अर्तिका शुक्ला का कहना है कि, इंटरव्यू में आत्मविश्वास होना बहुत ही जरूरी है। वह बताती हैं कि, यदि आपको पूछे गए कोई सवाल का उत्तर आपको नहीं आ रहा हो तो आराम से बिना घबराए सॉरी बोल दीजिये। इंटरव्यू में आपके नॉलेज का टेस्ट नहीं, बल्कि आपका पर्सनैलिटी टेस्ट होता है, उन्हें पता है कि नॉलेज से ही आप इंटरव्यू तक पहुँचे हैं, तो पर्सनेलिटी डेवलपमेंट करें। यदि आप चाहें तो कुछ मॉक इंटरव्यू भी दे सकते हैं।