आमतौर पर समाज के हर वर्ग के लोग अपने बच्चों की शादी में अपने बराबरी वाले को आमंत्रित करते हैं। उदाहरण के लिए एक आम व्यक्ति अपनी हैशियत के अनुसार बेटे-बेटियों की शादी में अपनी तरह के लोगों को ही बुलाता है जबकि कोई बड़ा फिर चाहे वह अधिकारी हो, नेता हो या सेलीब्रिटीज हो..उनके यहां शादी-विवाह में सिर्फ उन्हीं के जैसे हैसियत वाले लोग आमंत्रित होते हैं।
ऐसे में अपने आप को बड़ा दिखाने के इस कोशिश में एक IAS अधिकारी ने मिसाल पेश की है। जी हां, आमतौर पर अपने आप को बड़ा दिखाने के लिए लोग बड़े-बड़े लोगों को इन्वाईट करते हैं लेकिन इस IAS अधिकारी ने अपनी बेटी की शादी में बेसहारा लोगों को आमंत्रित किया साथ ही उन्हें अपने हाथों से भोजन भी परोसा।
कौन है वह IAS अधिकारी?
हम जिस IAS अधिकारी की बात कर रहे हैं उनका नाम किशोर कन्याल (IAS Kishore Kanyal) है और अभी वह मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर नगर के कमिश्नर पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इस बार वह अपने अलग कार्यों की वजह से चर्चा का विषय बन गए हैं।
यह भी पढ़ें:- पहाड़ी जमीन पर ड्रिप इरिगेशन के जरिए शुरू की खेती, आज कमाई के साथ दूसरे किसानों को कर रहे प्रेरित
IAS अधिकारी ने बेटी की शादी में बेसहारा लोगों को किया आमंत्रित
आमतौर पर शादी-विवाह के अवसर पर जान-पहचान और रिश्तेदार ही आमंत्रित होते हैं लेकिन IAS किशोर कन्याल ने अपनी बेटी देवांशी कन्याल की शादी में बेसहारा लोगों को आमंत्रित किया। दरअसल, एक होटल में उनकी बेटी की शादी की तैयारियां हो रही है। ऐसे में उन्होंने विवाह से एक दिन पहले एक NGO द्वारा संचालित आश्रम सेवा सदन में रहनेवाले बेसहारा लोगों को आमंत्रित किया।
जब वे आ गए तो अधिकारी (Commissioner Kishore Kanyal) ने उन्हें आदर के साथ अपने हाथों से भोजन परोसा। उसके बाद जब भोजन संपन्न हुआ तब उन्होंने उन सभी लोगों को उपहार भी भेंट किया। इस पूरे नेक कार्य में उनकी बेटी और उनकी पत्नी ने उनका हाथ बंटाया।
IAS अधिकारी ने पेश की मिसाल
नगर निगम कमिश्नर किशोर कन्याल ने बताया कि वह स्वर्गसदन नामक संस्था से जुड़े हुए हैं जो लावारिश और बेसहारा लोगों के लिए काम करती है। ऐसे में उनका मानना है कि बेटी की शादी में इस परिवार को बुलाना उनका सौभाग्य है। इस तरह उन्होंने बेसहारा लोगो का बहुत ही आदर-सम्मान के साथ स्वागत किया। उनके इस सराहनीय कार्य की चर्चा चारों ओर हो रही है।
वास्तव में IAS अधिकारी किशोर कन्याल (IAS Officer Kishore Kanyal) ने लावारिश और बेसहारा लोगों को शादी में आमंत्रित करके एक नेक कार्य किया है। The Logically समाज सेवा के इस कार्य के लिए उनकी प्रशंशा करता है।