Wednesday, December 13, 2023

IAS सोमेश दे रहे यूपीएससी अभ्यर्थियों को फ्री कोचिंग, व्हाट्सएप और टेलीग्राम के जरिए होती है पढ़ाई

क्या हम किसी इंसान की मदद केवल पैसे से ही कर सकते हैं? जी नहीं, हमें किसी की मदद करने के लिए पैसे नहीं बल्कि एक सच्चे मन की जरूरत होती है। एक बेहतर इंसान ही किसी दूसरे इंसान की मदद के लिए आगे आ सकता है। कुछ ऐसी ही कहानी है, IAS सोमेश उपाध्याय (IAS somesh Upadhyay) की, जिन्होंने अपने पद को दरकिनार करते हुए UPSC की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को free में तैयारी करवाते हैं।

साल 2016 की यूपीएससी (UPSC) सेवा परीक्षा में सोमेश ने 34वीं रैंक हासिल की थी। उन्हें अपनी तैयारियों के समय बहुत सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। जिसकी वजह से उन्होंने आईएएस (IAS) बनने के बाद दूसरे अभ्यर्थियों की सहायता करने को सोचा। फिलहाल वह ओडिशा (Odisha) के टिटिलागढ़ जिले में उप-विभागीय मजिस्ट्रेट के रूप में कार्यरत है। सोमेश डिप्टी करने के बाद समय निकालकर संघलोक सेवा आयोग (UPSC) के उम्मीदवारों को सिविल सेवा परीक्षा के लिए फ्री कोचिंग देकर मदद कर रहे है।

IAS Somesh giving free coaching to UPSC aspirants through whatsapp and telegram

Telegram और whatsapp के जरिए देते है जानकारी

IAS सोमेश ने UPSC पास करने के बाद, उन सभी अभ्यर्थियों की सहायता करने को सोचा जो UPSC की तैयारी में जुटे हुए हैं। उन्होंने एक ब्लॉग माध्यम से समय समय पर हो रही तैयारियों के बारे में लिखते है। इतना ही नहीं बल्कि Telegram और WhatsApp के जरिए परीक्षार्थियों के लिए मिनी टेस्ट सीरीज आयोजित करते हैं। साथ ही उनके डाउट्स को भी क्लियर करते हैं। हाल ही में उनके टेलीग्राम चैनल के 7 विद्यार्थियों ने प्रीलिम्स परीक्षा पास की थी, जिसमें से 3 विद्यार्थियों ने मेंस की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं। परीक्षा पास करने के बाद सुमेश उन्हें इंटरयू के लिए तैयार कर रहे हैं।

IAS Somesh giving free coaching to UPSC aspirants through whatsapp and telegram

मॉक इंटरव्यू हर हफ्ते लेते हैं

IAS सोमेश एक इंटरव्यू मेंटरशिप प्रोग्राम चला रहे है, जिसमें उन्होंने परीक्षार्थियों के आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए मॉक इंटरव्यू भी ले रहे हैं। उन्होंने अंतिम साक्षात्कार की तारीख तक प्रत्येक सप्ताह में एक मॉक टेस्ट लेते हैं। IAS सोमेश का कहना है कि व्हाट्सएप कोचिंग के पीछे उनका एक ही मकसद था कि महंगी कोचिंग में विद्यार्थियों की दाखिला लेने के लिए महामारी की स्थिति से गुजरने में मदद मिल सके। उनके यहां 7 परीक्षार्थियों में से 3 ने मेंस में सफलता प्राप्त कर ली है, जिनकी इंटरव्यू की तैयारी अभी चल रही है।

यह भी पढ़ें :- सेना के रिटायर्ड कैप्टन युवाओं को दे रहे फ़्री में ट्रेनिंग, अब तक 4,000 युवा हो चुके सेना में भर्ती

सोशल मीडिया द्वारा भी कर रहे हैं परीक्षार्थियों की सहायता

IAS सुमेश ने अपनी कोचिंग के बारे में बताते हुए कहा कि एक दिनचर्या के रूप में वह प्रत्येक सप्ताह एक प्रश्न परीक्षार्थियों से साझा करते हैं। उन परीक्षार्थियों के लिए एक समय सीमा निर्धारित है, जिसमें वह अपना उत्तर भेज सकते हैं। IAS सोमेश हमेशा ही उन्हें लापरवाहियों से खुद को दूर करने और मेहनत करने पर जोर देने के लिए कहते हैं।

IAS Somesh giving free coaching to UPSC aspirants through whatsapp and telegram

IAS सोमेश का कहना है कि वह समय-समय पर वीडियो कॉल भी करते हैं। वीडियो कॉल के दौरान वह मुख्य तैयारी और उत्तर लेखन कौशल की जरूरी बातों पर चर्चा करते हैं। वह कहते हैं कि इस समय प्रबंधन से लेकर शब्द सीमा के भीतर उत्तर लिखने तक व्हाट्सएप पर करवाते हैं। उन्होंने बताया कि छोटी गलतियों को सुधारने के लिए जो यूपीएससी के इच्छुक है, मैं इस ग्रुप के साथ उनपर ध्यान केंद्रित करता हूं।

यूपीएससी परीक्षार्थियों के लिए खास सलाह

यूपीएससी विद्यार्थियों के लिए सोमेश ने बताया कि हमेशा ही उन्हें उत्तम जवाब देने पर काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि इक्छुक इन सभी चीजों को व्यक्त करें, जो छोटा और स्पष्ट तरीके से चाहते हैं। परीक्षार्थियों को हमेशा आसान शब्दों का इस्तेमाल करना चाहिए, ताकि सामने वाले को प्रयुक्त शब्दों का अर्थ समझ आ सके। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया की शब्दावली का उपयोग करें जिसको जानना आसान हो।