UPSC की परीक्षा हमारे देश की सबसे कठिन परीक्षा होती है। इसे पास करना बहुत हीं मुश्किल होता है। लेकिन हमारे देश के युवा अपनी मेहनत से इसे पास कर IAS, IPS बनकर अपने सपने को साकार करतें हैं। आज की यह कहानी विशाल शाह की है जिसने UPSC परीक्षा को 63वीं रैंक हासिल किया है।
विशाल शाह
विशाल शाह (Vishal Shah) अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) से ताल्लुक रखते हैं। इनके छोटे से गांव में सुविधाएं ना के बराबर थी। विशाल इस बात पर विश्वास करते हैं कि आप खुद कम चीजों का उपयोग अच्छे कार्यों में करें। हमे इस बात से नहीं डरना चाहिए कि हमारे पास सुविधाएं नहीं तो हम अपने सपनों को कैसे पूरा करेंगे।
पिछले साल के प्रश्न को देखें
तैयारी के दौरान इन्होंने अहम बात यह रखी कि सबसे पहले तो इन्होंने पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र उठाकर उन्हें पढ़ा। इसका कारण यह था कि विशाल जी को यह पता करना था कि आखिर परीक्षा किस पैटर्न से होता है। ताकि वह यूपीएससी की तैयारी किस तरह से करें यह जानकारी ले सकें। आगे इनका ध्यान सिलेबस पर था ताकि यह समझ पाएं कि उन्हें तैयारी के लिए कैसे किताबों को पढ़ना चाहिए। इनका मानना है कि अगर आप किसी कार्य की शुरुआत कर रहे हैं तो पहले उसके बारे में अधिक-से-अधिक जानकारी इकट्ठा कर लें तब उसका शुभारंभ करें तो उसे समझना हमारे लिए बहुत आसान होता है।
यह भी पढ़ें :- पिता रिक्शा चालक और बेटा बना IAS, इस तरह कड़ी मेहनत कर अपने बेटे को बनाये अधिकारी
आगे वह बताते हैं कि हमें टॉपर्स के इंटरव्यू को भी जरूर देखना चाहिए ताकि हमें गाइड्स मिल सके। इन्होंने उन अभी वीडियो को देखकर खुद पढ़ने के लिए बुक लिस्ट को तैयार किया था। इनके पास कोई और गाइडेंस ना होने की वजह से जहां से हो सके वहां से सारी जानकारी इकट्ठा की। इनके लिए सबसे अहम बात यही थी कि वह पिछले कैंडिडेट के इंटरव्यू को देखें और उनसे बहुत कुछ सीखें । उन्होंने ऐसा ही किया।
ऑप्शनल पर रखें ध्यान
उन्होंने बताया कि हमारे लिए ऑप्शनल सब्जेक्ट को भी चुनना बहुत महत्वपूर्ण रहता है तो इसे जरूर ध्यान देकर चुना जाए। इन्होंने अपने लिए 3 ऑप्शनल सब्जेक्ट पर विचार किया। वह विषय है एंथ्रोपोलॉजी, सोशियोलॉजी और लॉ। इन्होंने अपना मन विषयों को सेलेक्ट करने में लगाया और तब इन्होंने सोशियोलॉजी को सुना इसे हीं अपना ऑप्शनल सब्जेक्ट रखा। इन्होंने वर्ष 2018 में यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा को अच्छे मार्क्स से पास किया। इन्हें सोशियोलॉजी में सबसे अधिक मार्क्स आया।
अन्य कैंडिडेट्स के लिए सलाह
विशाल अन्य कैंडिडेट्स के लिए बताते हैं कि हमारे लिए जरूरी है कि हम अपने दोस्तों का हमेशा मदद लें। क्योंकि वह हमें हर स्थिति में साथ देते हैं। उनके दोस्तों ने भी उनका खूब मदद किया इसके लिए अपने दोस्तों को हमेशा धन्यवाद कहते हैं। साथ हीं आप कमियों को दूर करें और अपने पढ़ाई पर फोकस रहे। आप अपनी मेहनत से अपने सपनों को पूरा कर सकतें हैं।
The Logically विशाल को सपना पूरा करने के लिए बहुत-बहुत बधाइयां देता है।