आज पर्यावरण के लिए प्लास्टिक एक बहुत बड़ा खतरा बन कर सामने आया है। प्लास्टिक हमारी जिंदगी के दिनचर्या में शामिल हो चुका है। सुबह से लेकर शाम तक में न जाने कितने सामान और काम में हम प्लास्टिक का इस्तेमाल करते हैं। हम इस्तेमाल के बाद इन प्लास्टिक को फेंक देते हैं जो हमारे पर्यावरण के लिए नुकसानदायक है। प्लास्टिक के कचरे से बचने का एक उपाय इसे रीसायकल करना या इसका रीयूज़ करना हैं। आजकल ज्यादातर सामान्य लिक्विड बॉडी वॉश, शैंपू, ऑयल सभी प्लास्टिक की बोतल में ही आते हैं। इसे इस्तेमाल करने के बाद हम प्लास्टिक की बोतल को जो फेंक देते हैं उन्हें फेंकने के बजाय हम उसे भी रियूज कर सकते हैं। इसके लिए हमे बस जरूरत है अपने अंदर की रचनात्मकता को जगाने की। तो चलिए आज हम इसमें आपकी मदद करते हैं और 10 तरीके बताते हैं जिससे आप प्लास्टिक की बोतल को रीयूज कर सकते हैं।
- प्लास्टिक के बोतल से बना गमला
• इसे बनाने के लिए आपको प्लास्टिक की बोतल चाहिए, आर्ट एंड क्राफ्ट के सामान, मिट्टी, पौधे, एक्रेलिक पेंट, ग्लू और चाकू चाहिए।
• प्लास्टिक की बोतल को दो हिस्से या एक तिहाई हिस्से में काटे उस बोतल के नीचे वाले हिस्से को आपको इस्तेमाल में लाना है।
• उस के निचले हिस्से को एक्रेलिक पेंट से पेंट करें और अगर आप उसे सजाना चाहते हैं तो आर्ट एंड क्राफ्ट के सामान से उसे डेकोरेट कर सकते हैं
• अब आप उसमें मिट्टी डालकर पौधा लगा सकते हैं और इस तरह आपका प्लास्टिक के बोतल से बना गमला तैयार है।
- प्लास्टिक की बोतल से बना हैंगिंग गार्डन
• इसके लिए आपको प्लास्टिक की बोतल, रस्सी या तार, मिट्टी, पौधे की जरूरत है।
• एक प्लास्टिक की बोतल को सीधा रखकर उसे साइड से थोड़ा सा काट दे
• उसके बाद बोतल की दोनों तरफ छेद करें यह चीज समान लाइन में करें
• उसके बाद उस छेद में रस्सी या फिर तार डालकर उसे लटका दे और फिर उस में मिट्टी डालकर पौधा लगा दे।
इस तरह आपका प्लास्टिक की बोतल से बना हैंगिंग गार्डन तैयार हो जाएगा।
- पौधों में पानी देने के लिए वाटर कैन
प्लास्टिक की बोतल से पौधे में पानी देने के लिए वॉटर कैन बनाना बहुत ही आसान है। उसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं पड़ती। इसके लिए बस आपको एक प्लास्टिक की बोतल को साफ करके उसके ढक्कन में छोटे-छोटे छेद करने है। उसके बाद बोतल में पानी भर के ढक्कन कसकर लगा दे और इस तरह आपका वॉटर कैन पौधों में पानी देने के लिए तैयार हैं।
- सोडा बोतल स्प्रिंकलर
अपने गार्डन में या फिर खेतों में पानी पटाने के लिए आप प्लास्टिक की बोतल से सोडा बोतल स्प्रिंकलर आसानी से बना सकते हैं।
• इसके लिए 2 लीटर की प्लास्टिक की बोतल को साफ से धो ले।
• उसके बाद उसमें किसी भी नुकीली चीज से 12-15 छेद कर ले।
• प्लास्टिक की बोतल के मुह पर पाइप का एक सिरा लगाकर उसे इलेक्ट्रिकल टेप से बन्द कर दे।
पाइप का दूसरा सिरा नल में लगा दे। इस तरह से आपका सोडा बोतल स्प्रिंकलर आपके बगीचे और खेत में पानी देने के लिए तैयार है।
- ज़िपर पाउच
इसे बनाने के लिए आपको प्लास्टिक की दो बोतल चाहिए साथ ही ग्लू, ज़िपर, चाकू की भी ज़रूरत हैं।
• सबसे पहले बोतल को चाकू से दो हिस्सों में काट दे। याद रखे कि आपको बोतल के निचले हिस्से को ही इस्तेमाल में लाना हैं।
• इसके बाद ग्लू की मदद से ज़िपर के एक हिस्से को एक बोतल के सिरे से चिपका दें और उसे सूखने दें
• जब सूख जाए तब दूसरे बोतल के हिस्से को ज़िपर के दूसरे सिरे से चिपका दें और उसे सूखने दें
सूखने के बाद आपका प्लास्टिक की बोतल से बना ज़िपर पाउच छोटे-मोटे सामान रखने के लिए तैयार है।
- पिग्गी बैंक
छोटे बच्चों को अगर पैसे बचाना सिखाने के लिए आप पिग्गी बैंक खरीदने का सोच रही है तो खरीदने के बजाय आप इसे आसानी से घर पर बना सकते हैं।
इसके लिए आपको एक प्लास्टिक की बोतल लेनी है। उसे खूबसूरत एक्रेलिक पेंट से पेंट करना है और आर्ट एंड क्राफ्ट के सामान से उसे सजाना है। बैंक में सिक्के डालने के लिए एक तरफ स्लॉट बना दें और फिर आपका खूबसूरत पिगी बैंक तैयार हैं।
- पंछियों के खाने के लिए बर्ड फीडर
• इसके लिए बोतल के बेस से थोड़ा ऊपर दो छेद करे। एक छेद में पेंसिल लगा दीजिए ताकि चिड़िया उसपर बैठ सके।
• पेंसिल के ऊपर एक और छेद करे ताकि चिड़िया उसमे से आसानी से दाना चुग सके।
• बोतल के बेस में भी एक पिन होल करे जिससे पानी इसमें से निकल सके।
• आखिर में बोतल के ऊपर दो छेद कर दे और उसमें रस्सी या तार दाल कर लटका सके।
• अब आपका बर्ड फीडर तैयार है पंछियों के दाने खाने के लिए।
- किचन के लिए डिब्बा
प्लास्टिक के बोतल को आप किचन के डिब्बे के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
• इसके लिए एक बड़ी बोतल ले और एक छोटी बोतल ले।
• बड़ी वाली बोतल को गर्दन के थोड़ा सा नीचे से काटे और छोटी बोतल को बेस के थोड़ा ऊपर से काटे।
• इन दोनों बोतल को अब एक दूसरे मे ऐसे फिट करे जिससे बड़ी बोतल डिब्बे का काम करे और छोटी बोतल ढक्कन का काम करे।
- कुत्ते-बिल्ली के खाने का डिब्बा
प्लास्टिक की बोतल से अपने पालतू कुत्ते और बिल्ली के खाने के लिए डिब्बा भी बना सकते हैं।
• इसके लिए दो प्लास्टिक की बोतल ले
• एक बोतल के साइड में बोतल के मुह से बड़ा छेद करे। और उस बोतल को साइड से इस तरह काटे जिससे यह स्कूप ट्रे की तरह दिखे।
• दूसरी बोतल को दो भागों में काटे। नीचे वाले हिस्से को खाने से भर दे और उसे बोतल के गर्दन वाले भाग में डाले।
• दूसरी बोतल का ढक्कन खोलकर उसे छेद किये हुए बोतल में डाले। इससे खाना दूसरी बोतल से पहली बोतल में पहुचेगा। और खाना आपके पालतू पेट्स को आसानी से मिलेगा।
- चार्जिंग डॉक
• बोतल से चार्जिंग डॉक बनाने के लिए बॉडी लोशन और शैम्पू के डिब्बे का इस्तेमाल सही होगा।
• सबसे पहले बोतल से सारे लेबल हटा कर उसे साफ कर ले
• ध्यान रहे कि हमे बोतल के निचले हिस्से का इस्तेमाल करना है इसलिए इसे गर्दन के नीचे से काटे
• अपने मोबाइल को बोतल के सामने वाले हिस्से में रखकर साइज माप ले। और सिर्फ सामने वाले हिस्से को ही यू शेप में काट ले
• इसके बाद मोबाइल चार्जर को पिछले हिस्से में रखकर माप ले और इसे माप के हिसाब से काट ले।
• सैंडपेपर से इसके साइड्स को फिनिशिंग दे
• चार्जर सॉकेट में लगा कर इसे होल्डर पर टांग दे और उसमें फ़ोन रखे। आपका चार्जिंग डॉक तैयार हैं।
प्लास्टिक के इस्तेमाल को हम अचानक से बंद नही कर सकते पर धीरे धीरे कोशिश करने पर इसे हम कम कर सकते हैं। इसलिए कोशिश करिए प्लास्टिक का इस्तेमाल हम कम से कम करे और जो प्लास्टिक अभी हमारे पास है उसे घर पर ही अपनी रचनात्मक क्षमता का इस्तेमाल कर दुबारा उपयोग में ला सके।