पेट्रोल (Petrol) की बढ़ती कीमत आम लोगों के लिए बहुत बड़ी समस्या का रूप ले चुकी है। लोग अपनी गाड़ी होने के बावजूद भी उसे बाहर निकालने से डर रहे हैं। ऐसे में हर देश इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में तरक्की के मार्ग ढूंढ रहा है। अन्य देशों की तरह भारत (India) भी तेजी से इलेक्ट्रिक वाहनों पर काम कर रहा है। इस कार्य में IIT-Delhi के स्टार्टअप Geliose Mobility ने एक नया ई-स्कूटर ‘होप’ (Hope) बनाकर सबको अपनी तरफ आकर्षित कर लिया है।
होप की कीमत अन्य स्कूटर से कम
रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि ‘होप’ (Hope) पेट्रोल से चलने वाले स्कूटर की तुलना में बहुत सस्ता है। जहां पेट्रोल वाले स्कूटर 2.5 रुपए प्रति लीटर के खर्च से चलते हैं, वहीं ‘होप’ (Hope) केवल 20 पैसे प्रति किमी के खर्च से सड़कों पर चलेगी। कंपनी ने इस स्कूटर की कीमत 46,999 रुपए रखी है। ‘होप’ (Hop) के संस्थापक आदित्य तिवारी (Aditya Tiwari) बताते हैं कि होप की बैटरी पोर्टेबल होगी।
Start-up Geliose Mobility, incubated at IIT-Delhi, launches E-scooter 'HOPE'
— ANI (@ANI) March 29, 2021
"It's an affordable internet-connected scooter. Unlike petrol scooter which costs Rs 2.5 per km, this one costs 20 paise per km. It's for Rs 46,999 & has a portable battery",says Founder Aditya Tiwari pic.twitter.com/6YMiyr466k
होप की खूबियां
‘होप’ (Hope) की दो सबसे ख़ास बातें हैं पहली यह की होप (Hope) की कीमत बहुत कम है और दूसरा यह इंटरनेट से कनेक्टेड वाहन होगा। ‘होप’ (Hope) की बैटरी लगभग तीन घंटे में 80% तक चार्ज हो जाती है। यह स्कूटर दो तरह की बैटरी के साथ उपलब्ध है। होप की सबसे बड़ी खासियत यह भी है कि यह 25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से सड़क पर दौड़ सकती है। इसे चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की भी जरूरत नहीं है।