जिस प्रकार आए दिन पेट्रोल की कीमत बढ़ रही है, उसका भारत की अर्थव्यवस्था पर गंभीर असर पड़ रहा है। इस बढ़ती महंगाई को देखते हुए लोग चार पहिया तो दूर दो पहिया वाहन भी घर से बाहर निकालना नहीं चाहते। ऐसी समस्या से जूझना ना पड़े इसलिए दुनिया के कई देश पहले से ही इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की ओर बढ़ चुके हैं। भारत भी तेजी से इलेक्ट्रिक वाहनों पर काम कर रहा है। – IIT-Delhi startup Geliose Mobility has launched a new e-scooter ‘Hope’.
Geliose Mobility ने बनाया एक नया ई-स्कूटर होप
इलेक्ट्रिक वाहनों कि रेस में IIT-Delhi के स्टार्टअप Geliose Mobility ने एक नया ई-स्कूटर ‘होप’ बनाकर सबका ध्यान अपनी और केंद्रित किया है। जानकारों की मानें तो ‘होप’ पेट्रोल से चलने वाले स्कूटर की तुलना में बहुत सस्ता है। एक और जहां पेट्रोल वाले स्कूटर 2.5 रुपए प्रति लीटर के खर्च से चलते हैं, वहीं ‘होप’ मात्र 20 पैसे प्रति किमी के खर्च से सड़कों पर दौड़ेने में सक्षम है।
होप की कीमत 46,999 रुपए तय की गई है
Geliose Mobility ने ई–स्कूटर होप की कीमत 46,999 रुपए रखी है। ‘होप’ के संस्थापक आदित्य तिवारी बताते है कि इसकी बैटरी पोर्टेबल होगी। दरसल यह कम कीमत पर उपलब्ध इंटरनेट से कनेक्टेड वाहन होगा। कंपनी के अनुसार ‘होप’ की बैटरी लगभग तीन घंटे में 80% तक चार्ज हो जाएगी।
होप स्कूटर दो बैटरी के साथ है उपलब्ध
होप स्कूटर दो तरह की बैटरी के साथ उपलब्ध है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह 25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से सड़क पर दौड़ने में सक्षम है। साथ ही होप स्कूटर को सड़को पर दौड़ाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की कोई जरूरत नहीं। – IIT-Delhi startup Geliose Mobility has launched a new e-scooter ‘Hope’.