Wednesday, December 13, 2023

Radiative Cooler: IIT गोवाहाटी ने तैयार किया बिजली फ़्री कूलिंग सिस्टम, घर ठंडा करने के लिए नहीं पड़ेगी AC की जरुरत

भयंकर गर्मी से राहत पाने के लिए अधिकांश घरों में लोग AC, कूलर का पड़े पैमाने पर इस्तेमाल करते हैं। अब AC, कूलर का अधिक इस्तेमाल करने पर बिजली की खपत अधिक होगी जिससे बिजली बिल भी काफी बढ़ेगा। ऐसे में बिजली के भारी भरकम बिल से आम आदमी के पॉकेट पर काफी असर पड़ता है। नागरिकों के इसी समस्या के समाधान हेतु IIT गोवाहाटी ने एक ऐसा कूलिंग सिस्टम (Cooling System) ढूंढ निकाला है, जिससे चिलचिलाती गर्मी से राहत मिलने के साथ-साथ बिजली के अधिक बिल से भी निजात मिलेगी।

क्या है वह कूलिंग सिस्टम?

जी हाँ, यदि आप भी गर्मी से राहत पाने के लिए AC और कूलर का इस्तेमाल करने के मजबूर हैं तो अब आपको इससे छुटकारा मिलेगा। क्योंकि IIT गोवाहटी के शोधकर्ताओं ने एक विशेष प्रकार के कोटिंग मटेरियल की खोज की है, जिसे “Radiative Cooler” कहा जाता है। IIT Guwahati has developed Electricity Free Cooling System Called Radiative Cooler.

रेडिएटिव कूलर का इस्तेमाल करने के लिए नहीं पड़ती है बिजली की जरुरत

शोधकर्ताओं के मुताबिक इसका इस्तेमाल करने में बिजली की जरुरत नहीं होती है क्योंकि यह इलेक्ट्रिक फ्री है और यह पुराने कूलिंग सिस्टम में भारी बदलाव लाएगा। Radiative Cooler मटेरियल का इस्तेमाल करने पर घर अपने आप ठंडा हो जाता है। इसलिए AC चलाने की आवश्यकता नहीं होगी।

यह भी पढ़ें:- बी. टेक में पढ़ने वाले छात्र ने सेना के जवानों लिए बनाया खास जूता, मलवे या बर्फ में दबने के बाद कंट्रोल रूम में जाएगा संकेत

रेडिएटिव कूलिंग सिस्टम कैसे करता है काम?

रेडिएटिव कूलर एक विशेष प्रकार का मटेरियल है जो घर को ठंडा करने में मदद करता है। यह एक कोटिंग की तरह होता है जिसका इस्तेमाल घर की छत पर किया जाता है। इससे गर्मी के मौसम में घर के अंदर का वातावरण ठंडा रहता है और गर्मी का अनुभव नहीं होता है। क्योंकि इस मटेरियल में सूर्य से आनेवाली तेज रोशनी और गर्मी को सोखने की क्षमता है। ऐसे में यदि इससे पूरे छत को कवर कर दिया जाए तो सूर्य से आनेवाली तेज रोशनी और गर्मी छत को छू नहीं पाती है और इस प्रकार यह कूलिंग मटेरियल घर को ठंडा रखने में मददगार है।

हालांकि, मार्केट में पहले से भी कई सारे कूलिंग मटेरियल मौजूद हैं, जो रात में तो काम करते हैं लेकिन दिन के समय इस भीषण गर्मी से आराम पाने के लिए AC, कूलर आदि का इस्तेमाल करना पड़ता है। इससे बिजली का भारी भरकम बिल आता है। लेकिन IIT गोवाहाटी द्वारा खोजा गया यह Radiative मटेरियल बाजार में मिलने वाले कूलिंग मटेरियल से अलग है। इसका इस्तेमाल करने पर यह दिन और रात दोनों समय कारगर साबित होता है।

साबित हो सकता है AC का बेहतर विकल्प

यदि इस कूलिंग मटेरियल से पूरे छत को कवर कर दिया जाए तो अंदर से घर को ठंडा रखने के लिए बिना AC चलाए आराम से रह सकते हैं। इस प्रकार यह कहना गलत नहीं होगा कि आनेवाले समय में यह AC का एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। वहीं एक बार इसे खरीदने पर पूरे गर्मी के मौसम में इस्तेमाल किया जा सकता है। IIT Guwahati has developed Electricity Free Cooling System Called Radiative Cooler.

यह भी पढ़ें:- आज तक कि सबसे चर्चित फोन हुई लांच, Nothing Phone 1 के दमदार फीचर्स अचंभित कर देंगे

कार में भी कर सकते हैं Radiative Cooler का इस्तेमाल

कार में AC का इस्तेमाल करनेवाले भी इस कूलिंग मटेरियल का इस्तेमाल कर सकते हैं। जी हां, घर की छत के अलावा इसे कार की छत पर लगाया जा सकता है। इससे यह मटेरियल सूर्य की गर्मी को सोखकर कार के अंदर ठंडी का अहसास देगा। इसके साथ ही इसके इस्तेमाल से कार में AC चलाने में बिजली और पेट्रोल का खर्च भी कम होगा।

जल्द ही होगा मार्केट में उपलब्ध

बता दें कि, प्रोटोटाइप विकसित नहीं होने की वजह से अभी यह बाजार में उपलब्ध नहीं है। वहीं इस बारें में IIT के शोधकर्ताओं ने कहा है कि शीघ्र ही इसे मार्केट में सेल के लिए उतारा जाएगा ताकि लोग इसे खरीदकर इस्तेमाल कर सके जिससे उन्हें गर्मी से राहत मिल सके। हालांकि, अभी ऐसा करने के लिए बड़े प्रोटोटाइप पर काम किया जा रहा है।

जानिए घर बैठे AC की Servicing कैसे करें, इस वीडियो को देखकर सीखें यह आसान तरीका