Wednesday, December 13, 2023

IIT हैदराबाद के वैज्ञानिकों ने किया कमाल, पराली और भूसे से बना डाली बायो बिल्डिंग

तकनीक इतना विकास कर चुका है कि अब किसी भी समस्या का निवारण सम्भव है। हम सब जानते हैं कि पराली के जलाने से कितना हानि पंहुचता है, जिससे निजात पाने के लिए हमारे वैज्ञानिक ने इससे उर्वरक बनाना प्रारंभ कर दिया।

परली जलाने की जरूरत नहीं

आईआईटी (IIT) हैदराबाद एवं केआईआईटी (KIIT) स्कूल ऑफ आर्किटेक्चर भुनेश्वर ने एग्रीकल्चर वेस्ट यानी पराली के उपयोग का एक नया आईडिया निकाला है। पहले जो प्रणाली जलने से प्रदूषण फैलती थी। अब उसे जलाने की जरूरत नहीं है।

IIT Hyderabad makes bio building from straw and wastes of field

बायो ब्रिक्स का होगा निर्माण

पराली द्वारा अब बायो ब्रिक्स का निर्माण किया जा रहा है। इसके समर्थन के लिए मेटल का उपयोग हो रहा है। इमारत की छत पर पीवीएस सीट (PVS Sheet) और बायो ब्रिक्स लगाए गए हैं जिससे इसका तापमान 6 डिग्री से भी कम है। बारिश से बायोब्रिक का बचाया जा सके इसके लिए दीवार सीमेंट से प्लास्टर हुआ है।

यह भी पढ़ें :- थर्मोकोल से बन सकती है भूकम्प प्रतिरोधी इमारतें, इस तरह रखिये नींव

देश की पहली इमारत

The Indian Express न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक बीते गुरुवार को आईआईटी हैदराबाद में एग्रोवेट से बनाएं बायोब्रिक से भवन का निर्माण हुआ। इससे बनाई गई देश की पहली इमारत का उद्घाटन किया गया।

IIT Hyderabad makes bio building from straw and wastes of field

कृषि मॉडल का विकास

आईआईटी हैदराबाद के डायरेक्टर बीएस मूर्ति ने कहा कि कृषि मंत्रालय को इस मॉडल को ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा तादात में पहुंचाने का एक प्रस्ताव भेजेंगे। आईआईटी के शोधकर्ताओं ने दर्शाया कि एग्रीकल्चर वेस्ट को भी सस्टनेबल मटेरियल में परिवर्तित किया जा सकता है।

कौन लोग हैं शामिल?

IIT Hyderabad makes bio building from straw and wastes of field

इमारत के निर्माण के रिसर्च के पीछे स्कॉलर Priya Rautray, Avik Roy, असिस्टेंट प्रोफेसर केआईआईटी स्कूल ऑफ आर्किटेक्चर भुनेश्वर की परिश्रम है। दीपक जॉन मैथ्यू का आईआईटी हैदराबाद के डिजाइन डिपार्टमेंट के हेड प्रोफेसर है यह सारे कार्य उनके शोध में हुआ है।

किसानों की बदलेगी तकदीर

मैथ्यू ने यह बताया कि इस तकनीक द्वारा किसानों की ज़िंदगी बदल जाएगी। वह इसलिए क्योंकि एग्रीकल्चर वेस्ट की बिक्री से उन्हें पैसे मिलेंगे। साथ ही पर्यावरण का संरक्षण भी होगा।