Home Community

IITian ने लाखों की नौकरी छोड़ शुरु किया बच्चों को Maths पढ़ाना, पैसे कमाना नहीं है जीवन का ऊद्देश्य: श्रवण सर

IITian Shrawan Sir quits MNC job to teach quality maths

आज के समय में शिक्षा को लोगों ने बिजनेस बना दिया है। आज स्कूलों से लेकर कोचिंग इंस्टीट्यूट तक की फीस इतनी अधिक होती है कि आम तबके का होनहार छात्र भी उसमें पढ़ने के बारें में सोच भी नहीं सकता है। कोचिंग क्लासेज की बात करें तो बच्चों को तैयारी के नाम पर धरल्ले से मोटी रकम वसूल कर रहे हैं और अपनी जेब भर रहे हैं।

कोचिंग क्लासेज के महंगे फीस को अमीर छात्र तो आसानी से पूरी कर सकते हैं लेकिन गरीब छात्रों के लिए यह बहुत बड़ी समस्या बन जाती है या यूं कहें कि कोचिंग संस्थाओं की महंगी फीस गरीब तबके के छात्रों की पढ़ाई में एक बड़ी बाधा बन गई है। छात्रों की इसी समस्या का हल निकालने की कोशिश में एक सर लगे हैं जिन्होंने बच्चों को गणित विषय की समझ देने के लिए खुद MNC में नौकरी पाने की रेस छोड़ दिया।

कौन हैं वह शिक्षक?

हम बात कर रहे हैं श्रवण सर (Shrawan Sir) की, जो बच्चों को फ्री में यूट्यूब चैनल पर गणित (Mathematics) की शिक्षा देते हैं। उनकी प्रेरणादायक कहानी को उनके स्कूल के दोस्त राहुल राज (Rahul Raj) ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। राहुल ने दोस्त के बारें में लिखते हुए बताया है कि वह मैथ्स जीनियस हैं।

श्रवण सर (Maths Teacher Shrawan Sir) ने JEE क्वालिफाई करके IIT गुवाहाटी (IIT-Guwahati) को ज्वाइन किया। लेकिन वहां अन्य छात्रों की तरह उन्होंने MNC की नौकरी को होड़ छोड़ मैथ्स पढ़ाना और पढ़ाने के अलग-अलग तरीके खोजना बेहतर समझा।

क्वालिटी मैथ्स पढ़ाना है जीवन का ऊद्देश्य

आजकल लोगों के मन में पढ़ाने का ऊद्देश्य अधिक से अधिक पैसे कमाना है लेकिन श्रवण सर को पैसे की लालच नहीं है। यही वजह है कि अधिक पैसे कमाने की योग्यता रखने के बावजूद भी वह फकीरों और बन्जारों की जैसी जिंदगी जीते हैं। उनका सिर्फ एक ही लक्ष्य है और वह है बच्चों को क्वालिटी मैथ्स की शिक्षा देना।

राहुल के अनुसार, आजकल के कोचिंग संस्थानों ने अच्छे मैथ्स की हत्या कर दी है। वह बताते हैं कि, देश के मशहूर IIT-JEE कोचिंग क्लासेज में उनके मित्र श्रवण कुमार को नौकरी मिल जाएगी और वे करोड़ों रुपये कमा सकते हैं। लेकिन खुद श्रवण को न तो ऐसी नौकरी चाहिए और न ही वे ऐसे महंगे कोचिंग क्लासेज से सहमत हैं। उनका कहना है कि क्विक फिक्स वाले मैथ्स ने छात्रों के अंदर गणित सीखने की इच्छा को मार डाला है।

यह भी पढ़ें:- 70 साल की उम्र में थाई अमरूद की खेती कर कायम किया मिसाल, हर तरफ हो रही चर्चा

लोग कर रहे हैं श्रवण सर के प्रयासों की सराहना

राहुल राज (Rahul Raj) द्वारा श्रवण सर (Shrawan Sir Inspirational Story) की कहानी शेयर करने के बाद सभी लोग उनके प्रयासों की सराहना कर रहे हैं। वहीं इस कहानी पर लोग अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी व्यक्त कर रहे हैं। यहां देखें लोगों की प्रतिक्रियाएं:-

जिस प्रकार कोचिंग इंस्टीट्यूशनस के फीस आसमान छू रहे हैं जहां गरीब छात्रों का पढ़ना एक सपने जैसा है, वहां श्रवण सर जैसे शिक्षकों की वजह से गरीब छात्रों का सपना साकार हो रहा है और उनका भविष्य़ भी उज्ज्वल हो रहा है। शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने और क्वालिटी एजुकेशन के लिए हमारे देश में ऐसे शिक्षकों की आवश्यकता है।

The Logically श्रवण सर के इस प्रयास की सराहना करता है। वहीं देश के भविष्य के लिए इतना कुछ करने के लिए उन्हें सलाम करता है।

Exit mobile version