देश में कोविड वैक्सिनेशन प्रोग्राम (Covid vaccination programme) के तहत अबतक कई फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लग चुका है। इस बीच भारत ने मानवता और पड़ोसी धर्म का निर्वाह करते हुए मिसाल पेश की है। भूटान, मालदीव, नेपाल, म्यांमा, बांग्लादेश और सेशेल्स को भारत वैक्सीन उपलब्ध करा रहा है। खास बात ये है कि ये वैक्सीन अनुदान सहायता के तौर पर दी जा रही है।
इस कदम पर पड़ोसी देशों की राय जानिए
बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय (Bangladesh Foreign Ministary) ने कहा कि “भारत से 20 लाख वैक्सीन का तोहफा 21 जनवरी को ढाका पहुंचा। पीएम शेख हसीना (PM Sheikh Hasina) की पार्टी अवामी लीग (Awami League) ने तो इसे अपनी पार्टी की जीत के तौर पर जश्न मनाने का एलान किया है।”
यह भी पढ़ें :- बिहार में सफाईकर्मी रामबाबू को लगाई गई पहली वैक्सीन, बोलें “डर के आगे जीत है”
भारत ने ब्राजील को कोरोना की वैक्सीन भेजी थी। जिसके बाद ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो (Brazil president Jair Bolsonaro) काफी खुश हैं। उन्होंने इसके लिए भारत का आभार जताते हुए हनुमान जी की संजीवनी बूटी ले जाते तस्वीर ट्वीट की थी।
क्या पाकिस्तान को वैक्सीन मुहैया कराएगा भारत?
फिलहाल भूटान, कंबोडिया, दक्षिण अफ्रीका जैसे अन्य देश भी लाइन में हैं। अब तक करीब 92 देशों ने भारत सरकार से वैक्सीन खरीदने के लिए इच्छा ज़ाहिर की है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या पड़ोसी देश पाकिस्तान (Vaccine for Pakistan) को भी भारत की तरफ से वैक्सीन की डोज़ मिल सकती है?
चीन से मदद की आस लगाए बैठा है पाकिस्तान
अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक पकिस्तान भी भारत से वैक्सीन लेना चाहता है। विदेश
मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव से संवाददाता सम्मेलन में जब इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा उन्हें सरकारी स्तर पर या वाणिज्यिक आधार पर टीकों की आपूर्ति के लिये पाकिस्तान की ओर भेजे गए किसी अनुरोध के बारे में जानकारी नहीं है।
बता दें कि पाकिस्तान ने अब तक दो वैक्सीन ( चीन की वैक्सीन ‘सिनोफार्म’ और आक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका के ‘कोविशील्ड’ ) को आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दी है।
भारत से वैक्सीन लेने के लिए पाकिस्तान के पास दो ऑप्शन
भारत से वैक्सीन लेने के लिए पाकिस्तान के पास दो रास्ते हैं। पहला ये कि इमरान खान की सरकार पीएम मोदी (PM Modi) से पड़ोसी होने के नाते वैक्सीन की डिमांड कर सकते हैं। भारत “नेबरहुड फर्स्ट पॉलिसी” के तहत पाकिस्तान को वैक्सीन दे सकता है। जबकि पाकिस्तान के पास दूसरा रास्ता ये है कि वो विश्व स्वास्थ्य संगठन के जरिए ये वैक्सीन लें। दरअसल कोवैक्स नाम का एक संगठन है जिसके जरिए 190 देशों की 20 फीसदी जनसंख्या को मुफ्त में वैक्सीन दी जाती है। पाकिस्तान भी इसका सदस्य है।
भारत की इस वैक्सीन की डिमांड सबसे अधिक
भारत से दुनिया के जिन देशों ने वैक्सीन उपलब्ध कराए जाने की मांग की है उनमें से अधिकतर ने ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका द्वारा विकसित और SII द्वारा तैयार की गई ‘कोविशिल्ड’ में दिलचस्पी दिखाई है।