Sunday, December 10, 2023

हर सैनी’क को उचित सम्मान मिलना चाहिए: इंडियन आर्मी ने पा’किस्तानी सैनी’क के क’ब्रगाह को मरम्मत कराया

भारतीय सेना अपने शौर्य और पराक्रम की गाथा के लिए जानी जाती है। हमारी से’ना जंग के साथ ही अपने नैतिक मूल्यों के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। ऐसी ही एक वाक्यात 15 अक्टूबर को सामने आयी जब भारतीय सेना ने अपने आधिकारिक बयान में यह बताया कि उन्होंने एक पाकि’स्तानी फौजी के कब्र’गाह को मरम्मत कराया है (यह जानकारी ट्विटर के माध्यम से मिली)।

सेना ने अपने बयान में यह पुष्टि किया कि हर एक सैनिक को मरणो’परांत उचित सम्मान मिलना चाहिए, चाहे वह विरोधी मुल्क का ही क्यों न हो।

पाकि’स्तानी सैनि’क के क’ब्रगाह को मरम्मत कराया गया

भारतीय सेना ने अपने बयान में बताया कि उन्होंने एक पा’किस्तानी अफसर के क’ब्रगाह को मरम्मत किया। दरअसल बात यह है कि मेजर मोह’म्मद साबिर खान को भारतीय सेना के 9 सिख चिनार कोर ने 5 मई 1972 को मुठभेड़ में ढेर कर दिया था, जिनका एलओसी के नज़दीक ही द’फनाया गया था।

भारतीय से’ना के इस कार्य से यह साबित होता है कि हम लड़ने के साथ ही अपने नैतिक मूल्यों का उचित रूप से निर्वहन करते हैं ।