Wednesday, December 13, 2023

इन 10 देशों में घूमने के लिए नहीं पड़ेगी ज्यादा पैसों की जरूरत, 1 रूपये की वैल्यू 100 या उससे भी अधिक

क्या आप जानते हैं कि हमारे देश का रुपया दुनिया के कई देशों में भारी पड़ता है। अगर आप घूमने के शौकीन हैं, तो वहां आसानी से घूम सकते हैं। आपको घूमने के लिए अधिक पैसे की जरुरत भी नहीं पड़ेगी क्योंकि हमारे रुपए के मुकाबले वहां की करेंसी कमजोर है।

indian currency value in different countries

तो आइए इस लेख द्वारा पढ़ते हैं कि आखिर वे कौन-कौन से देश हैं, जहां घूमने के लिए अधिक पैसों की जरूरत नहीं पड़ती।

  • वियतनाम

वियतनाम एक बहुत ही खूबसूरत देश है। यहां हमारे देश के रूपए को अच्छी अहमियत मिलती है। 1 रुपए को यहां के करेंसी में 353.80 वियतनामी डोंग में मिलता है। आपको बता दें कि वियतनाम अपने स्ट्रीट फूड के लिए प्रसिद्ध है।

indian currency value in different countries
  • इंडोनेशिया

इंडोनेशिया एक ऐसा देश है, जहां हमारे देश के रुपए की कीमत 207.74 रुपए है। इस देश को लोग द्वीपों का समूह कहते हैं। अगर आप यहां घूमने जाते हैं तो आपको बहुत से प्राचीन भरतीय देवी-देवताओं के मंदिर दिखेंगे। मात्र कुछ हजार रुपए से इस देश का भ्रमण किया जा सकता है।

indian currency value in different countries
  • पराग्वे

पराग्वे में आपको 1 रुपए के बदले 86.96 ग्वारानी मिलेगा। आप अगर एडवेंचरस में दिलचस्पी रखते हैं, तो यहां अवश्य जाए।- indian currency value in different countries

indian currency value in different countries
  • कम्बोडिया

कंबोडिया देश अपने हरियाली के लिए प्रसिद्ध है। यहां पर पुरानी सभ्यताओं की सुगंध महसूस होती है। इस देश में एक रुपए के बदले आपको 63.63 रुपये मिल सकते हैं।

indian currency value in different countries
  • मंगोलिया

घुम्मड़ लोगों के लिए मंगोलिया भी एक सुंदर जगह साबित हो सकता है। वहां घूमने के लिए भी आपको ज्यादा पैसों की जरूरत नहीं पड़ेगी। मंगोलिया में रुपए की वैल्यू 37.60 मंगोलियाई तुगरिक है।

indian currency value in different countries
  • कोस्टा रिका

अपनी जैव विविधता के लिए प्रसिद्ध कोस्टा रिका मध्य अमेरिकी देश है। अगर आप रंगीन पानी एवं प्राचीन समुद्री तटों का लुफ्त उठाना चाहते हैं, तो कोस्टारिका अवश्य ही जाएं। यहां 1 रुपए की वैल्यू
8.89 कोस्टारिकन कोलोन है।

indian currency value in different countries
  • हंगरी

हंगरी मध्य यूरोप का एक लैंडलॉक्ड देश है। यहां आप घूमने की इच्छा रखते हुए जा सकते हैं। यहां 1 रुपए की वैल्यू 4.42 फोरेट होता है। ऐसे बहुत से लोग होते हैं, जिनका मानना होता है कि यूरोप में घूमना बहुत ही महंगा है लेकिन आप आसानी से यहां भी जा सकते हैं।

indian currency value in different countries
  • आइसलैंड

आइसलैण्ड काफी खूबसूरत देश है। यहां बहुत ही ज्यादा ठंड पड़ती है परन्तु आप अगर यहां घूमना चाहते हैं, तो गर्मी के मौसम में अवश्य जाएं। यहां भारतीय 1 रुपए की कीमत 1.72 क्रोना होती है।

indian currency value in different countries
  • श्रीलंका

हमारे देश और श्रीलंका के बीच सांस्कृतिक सम्बन्ध है। यहां पर समुंद्री तट, पहाड़, जंगल एवं चाय बागान बहुत ही खूबसूरत है। यहां हमारे देश के 1 रूपए की वैल्यू 2.37 श्रीलंकाई रुपया है।

indian currency value in different countries
  • पाकिस्तान

पाकिस्तान हमारा पड़ोसी देश है। यहां पर हमारे देश रुपए की वैल्यू 1.63 पाकिस्तानी रूपया है। – indian currency value in different countries

indian currency value in different countries

अब आप ये बहाना बिलकुल नहीं बना सकते हैं कि मेरे पास कम रुपए हैं इसलिए मैं बाहर घूमने नहीं जा सकता बल्कि आप भारतीय मुद्रा से खूब सैर सपाटा कर सकते हैं। – indian currency value in different countries