आज भारतीय रेलवे (Indian Railway) यातायात का सबसे सामान्य एवं सस्ता माध्यम है। जब भी कहीं दूर जाने की बात हो तो सबसे पहला ख्याल रेल का ही आता है। निःसंदेह रेल से यात्रा करना काफी आरामदायक और सुविधाजनक होता है। दूरस्थ स्थानों के लिए यह सर्वोत्तम साधन है।
भारतीय रेलवे (Indian Railway) अपने यात्रियों के सुरक्षा के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहती है। इस बार भारतीय रेलवे ने अपने यात्रियों की सुरक्षा के लिए हाल ही में ‘कवच’ (Kavach) कार्य प्रणाली का परीक्षण किया है और यह परीक्षण सफल भी हुआ है।
क्या है कवच कार्य प्रणाली (What is Indian Railway Kavach)
कवच कार्य प्रणाली एक ऐसी कार्य प्रणाली है जिसके मदद से रेल हादसों पर काबू पाने में काफी मदद मिल सकेगी। यह कवच अब हर संभावित दुर्घटनाओं को टालने में मदद करेगा। असल में, कवच भारतीय रेलवे द्वारा विकसित एक स्वचालित ट्रेन सुरक्षा (एटीपी) प्रणाली है। इस प्रणाली ने महत्वपूर्ण परीक्षण पास भी कर लिया है। इस दौरान लोको पायलट को दो बार सचेत भी किया जाता है। कोई रिस्पांस न मिलने पर ट्रेन मे अपने आप ब्रेक लगना शुरू हो जाते है। इस सिस्टम से रेल दुर्घटना को टाला जा सकता है।
रेलमंत्री परीक्षण में शामिल (Railway minister launched Indian Railway Kavach system)
दरअसल,इस प्रणाली के परीक्षण के दौरान केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ट्रेन के अंदर मौजूद थे। उन्होंने इस प्रणाली के कार्य को बड़े ध्यान पूर्वक अध्यन किया। शून्य दुर्घटनाओं के लक्ष्य के साथ निर्मित कवच का सिकंदराबाद में लाइव परीक्षण किया गया था। इस परीक्षण का एक वीडियो भी दिखाया गया है जो यह प्रमाणित करता है कि यह परीक्षण बिल्कुल सफल रहा।
यह भी पढ़ें :- दिल्ली के 2 सरकारी स्कूलों में केजरीवाल सरकार ने स्विमिंग पूल बनवाए, बोले- दिल्ली के बच्चों को समर्पित
आमने-सामने थी ट्रेन (Kavach to prevent Indian Railway collision)
परीक्षण के दौरान केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव भी साथ थे। जिस ट्रेन में वह सवार थे, वह उसी ट्रैक पर है जिस पर विपरीत दिशा से आ रही ट्रेन थी। जब ट्रेन स्टॉप सिग्नल को बायपास करने का प्रयास करती है, तो वह रुक जाती है और इससे यह प्रमाणित होता है कि कवच प्रणाली इंजनों को आगे नहीं बढ़ने देती और इस तरह अगर दो ट्रेन एक ही ट्रैक पर आ रही है तो इस कवच प्रणाली की तहत ट्रेन को रोका जा सकता है।
दुनिया की सबसे किफायती और स्वदेश में निर्मित स्वचालित ट्रेन सुरक्षा प्रणाली ‘कवच’ का हुआ सफल परीक्षण। #BharatKaKavach pic.twitter.com/tkDfJf1tCe
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) March 5, 2022
इन जगहों पर लगाया जाएगा (Installation of Indian Railway Kavach)
मजेदार बात यह है कि इस सिस्टम से ट्रेन फिक्सड सेक्शन स्पीड से ज्यादा तेजी से नहीं चल पाएगी। रेलवे इस कवच के डिवाइस को ट्रेन के इंजन में, सिग्नल और रेलवे स्टेशन पर लगाएगा। यह कवच टेक्नोलॉजी जीपीएस, रेडियो फ्रीक्वेंसी जैसे सिस्टम पर काम करेगी। भारतीय रेलवे के इस प्रणाली की प्रशंसा हर तरफ हो रही है। इस प्रणाली के आने आने से अब यात्री भी पूरी तरह सुरक्षित यात्रा कर पाएंगे।
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करना न भूलें।
सकारात्मक कहानियों को Youtube पर देखने के लिए हमारे चैनल को यहाँ सब्सक्राइब करें।