Saturday, December 9, 2023

Metro: अब मेट्रो स्टेशन भी होंगे 4 मंजिला, दिल्ली-NCR के इन जगहों पर मिलेगी विशेष सुविधाएं

जैसा कि आप जानते हैं देश में मेट्रों को लेकर काफी तेजी से काम चल रहा है, साथ ही यात्रियों को भी तरह-तरह सुविधाएं उप्लब्ध कराई जा रही है। इसी क्रम में यात्रियों की सुविधा और मेट्रो टेन सिस्टम में बड़ा बदलाव करते हुए दिल्ली में पहले 4 मंजिला मेट्रो स्टेशन बनने वाला है।

इस मेट्रो स्टेशन (Metro Station) का निर्माण ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) में किया जा रहा है। इस चार मंजिला मेट्रो स्टेशन (Four-Storey Metro Station) के रूट को दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन और नोएडा की एक्वा लाइन को भी कनेक्ट किया जाएगा।

यहां बनेगा स्टेशन

4 मंजिला मेट्रो स्टेशन (Country’s first four-storey metro station) का निर्माण शुरू हो चुका है और इसे सबसे पहले नोएडा में ही बनाया जाएगा। बता दें कि, नोएडा सेक्टर 51 से ग्रेटर नोएडा वेस्ट के मेट्रो का रूट 15 किलोमीटर है, लेकिन इसपर सिर्फ 5 मेट्रो स्टेशन बनाकर शूरूआत होगी। ये सभी 5 मेट्रो स्टेशन सेक्टर-122, सेक्टर-123, ग्रेटर नोएडा सेक्टर-4, ग्रेटर नोएडा सेक्टर-2 और ईकोटेक-12 ग्रेटर नोएडा वेस्ट को आपस में जोड़ेंगी।

India's first four-storey metro station will soon be Reddy greater noida west

यह भी पढ़ें :- The Kashmir Files Ott release: इस OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है द कश्मीर फाइल्स

देश में ऐसा पहली बार हो रहा है

यह बताया जा रहा है कि, इस रूट पर 9 स्टेशन तैयार होने वाले हैं। देश में यह पहली बार हो रहा है कि मेट्रो के लिए चार मंजिला मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे। इसी के साथ बता दें कि, पहले फेज में 5 स्टेशन बनाए जाएंगे और सभी 4 मंजिला होंगे।

1100 करोड़ की लागत से तैयार होगा चार मंजिला यह स्टेशन

बताया जा रहा है कि, देश में बन रहा पहला चार मंजिला मेट्रो स्टेशन (Country’s first four-storey metro station) को बनाने में कुल लगात 1100 करोड़ की आनेवाली है। नोएडा सेक्टर-51 से ग्रेटर नोएडा वेस्ट कॉलेज पार्क 5 तक शुरु होनेवाले इस मेट्रो ट्रेन का पूरा रूट एलिवेटेड होगा। हालांकि, सिर्फ सिविल वर्क पर ही लगभग 492 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। (Country’s first four-storey metro station)

पहले ही मिल चुकी थी सहमति

बता दें कि, इस प्रोजेक्ट को वर्ष 2019 में ही सहमति मिल चुकी थी और यह वर्ष 2022 तक बनकर शुरु भी हो जानी थी। लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे पूरा करने में समय लगा। हालांकि, अब इस प्रोजेक्ट पर जल्द ही कार्य शूरू होनेवाला है।