Sunday, December 10, 2023

दिल्ली के इस म्यूजियम को देखकर आपके होश उड़ जाएंगे, साइंस का ऐसा तालमेल आप नही देखे होंगे: Museum of illusion

वर्तमान में बाहरी देशों के साथ-साथ भारत में भी इल्यूज़न आर्ट (Illusion Art) के प्रति लोगों का क्रेज बढ़ता जा रहा है। ऐसे में दिल्ली स्थित कनॉट प्लेस(Connaught Place in Delhi) में ‘म्यूज़ियम ऑफ इल्यूज़न’ (Museum of Illusion) की शुरुआत इल्यूज़न आर्ट के दीवानों के लिए बेशक ही किसी खुशखबरी से कम नही है।

भारत का पहला ‘एजुटेनमेंट हब’ है ‘Museum of Illusion’

दिल्ली के कनॉट प्लेस में खुलने वाला यह ‘म्यूज़ियम ऑफ इल्यूज़न’ अपनी तरीके का पहला ‘एजुटेनमेंट हब’(Edutainment Hub) होगा। यानि यहां दर्शकों को एक ऐसी खूबसूरत व रोचक दुनिया देखने को मिलेगी जो एजुकेशन और एंटरटेनमेंट से भरपूर होगी।

Museum of Illusion

एक ही छत के नीचे साइंस व परसेप्शन ट्रिक्स के प्रत्यक्षदर्शी बन सकेंगें आप

यह म्यूज़ियम आपको इल्यूज़न की ऐसी भ्रामक दुनिया में ले जाएगा जहां आपको एक ही छत के नीचे साइंस, मैथ्स, साइकोलॉजी, विज़न, परसेप्शन और मानव मस्तिष्क से जुड़ी कई उम्दा ट्रिक्स देखने को मिलेंगी। यह भारत की ऐसी पहली जगह होगी जहां आप कई एडवेंचर्स और थ्रिलिंग चीज़ों को एकसाथ देख पाएंगे।

क्या खासियतें होगीं दिल्ली के ‘Museum of Illusion’ की

यहां कि हर इल्यूज़न आर्ट अपनेआप में इतनी बेहतरीन हैं कि इनके बारे में जानकर आप खुद को यहां आने से नही रोक पाएंगे जैसे-

यहां बेशक ही Quirky Exhibits में Upside-Down Room की दुनिया आपको हिप्नोटाइज़ कर देगी।

Elaborate Playroom में आप एजुकेशनल गेम्स और पज़ल्स खेल सकते हैं।

आजतक आपने केवल हॉलीवुड मूवीज़ में ही Vortex Tunnel ट्रिक्स देखी होंगी लेकिन ‘Museum of Illusion’ में आकर आप इसका भरपूर लुत्फ ले सकते हैं।

वहीं आप ऑप्टिकल इल्यूज़न के तौर पर Head on The Platter का एक्सपीरिंयस भी ले सकेंगे।

इस म्यूज़ियम के किसी भी रुम या कोने में किसी व्यस्क, बुज़ुर्ग या बच्चे को जाने की पाबंदी नही है।

Museum of Illusion

यहां पूरे वीक और नेशनल हॉलिडे पर भी ले सकेंगे एजुटेनमेंट का मज़ा

नई दिल्ली स्थित कनॉट प्लेस के इनर सर्कल में यह म्यूज़ियम ऑफ इल्युज़न खोल गया है जहां आप सभी वीक डेज़ यहां तक कि नेशनल हॉलिडे में भी सुबह 11 से लेकर शाम 8 बजे तक जा सकते हैं।

सोशल मीडिया पर म्यूज़ियम की पिक्स लोगों को काफी पसंद आ रही है

वर्तमन में सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई ‘Museum of Illusion’ की पिक्स लोगों से खूब वाहवाही बटोरते हुए इसकी लोकप्रियता को बढ़ा रही हैं। एंटरटेनमेंट के साथ-साथ अपने ज्ञान को व्यापकता देने और एक नया अनुभव प्राप्त करने के लिए यहां वीकेंड बिताना एक अच्छा प्लान हो सकता है।

 Illusion Art

विश्व में केवल 18 शहरों में हैं इस तरह के म्यूज़ियम्स

Edutainment फ़ॉर्मेट पर आधारित म्यूज़ियम की शुरुआत सबसे पहले 2015 में क्रोएशिया(Croatia) में हुई थी। तब से लेकर आज तक दुनिया के केवल 18 शहरों में इस तरह के म्यूज़ियम ऑफ इल्यूज़न खोले गये हैं।

एन्थोज़िया ग्रुप द्वारा किया जा रहा है संचालन

एन्थोज़िया ग्रुप(Enthoosia Group) के सीइओ चारलम्पोस डोरोस(Charalampos Douros- CEO) के मुताबिक –“इस तरह के म्यूज़ियम को ओपन करने के लिए भारत हमेशा से ही हमारी लिस्ट में सबसे ऊपर था जिसे लेकर हम काफी उत्साहित भी थे। यह संग्रहालय मनोरंजन और शिक्षा को एक साथ समटते हुए इस तरह से बनाया गया है कि लोगों को हर इल्यूज़न के भीतर छिपा मैकेनिज़्म भी देखने व समझने को मिले और उनकी जिज्ञासा शांत हो, हमारा स्टाफ बेहद प्रशिक्षित है और भारत के साथ अपने ज्ञान को बांटते हुए हमें गर्व महसूस हो रहा है, उम्मीद है कि दर्शकों को ये हर पल बेहद पसंद आएगा” Enthoosia Group ‘म्यूज़ियम ऑफ इल्यूज़न’ के ब्रांड एम्बेसडर है। बता दें 2018 में शुरु हुए इस Enthoosia Group ने भारत को मिलाकर 20 देशों में इस प्रकार के संग्रहालय बनाने के लिए अधिकार प्राप्त किया था।