Wednesday, December 13, 2023

पूरी तरह सौर ऊर्जा से चलने वाला देश का पहला रेलवे स्टेशन, जानिए आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा स्टेशन के बारे में कुछ खास बातें

अगर हमें ग्लोबल वार्मिंग के संकट से निजात पाना है, तो इसके लिए हमें सौर ऊर्जा और अक्षय ऊर्जा की ओर रुख करना होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने का सुझाव दिया है। इसी कड़ी में इंडियन रेलवे द्वारा पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए विजयवाड़ा स्टेशन पर बेहतरीन प्रयोग हुआ है।

विजयवाड़ा स्टेशन को किया गया सूर्य ऊर्जा से लैस

इंडियन रेलवे द्वारा किए गए इस प्रयोग से रेलवे को बचत तो होगी ही, साथ में पर्यावरण संतुलन भी बना रहेगा। इसके अतिरिक्त इंडियन रेलवे का यह प्रयोग यात्रियों को बहुत ही सुखद महसूस कराएगा। आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) स्थित विजयवाड़ा (Vijayawada) रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म को संपूर्ण रुप से सोलर ऊर्जा से लैस किया गया है। इसके साथ ही यह देश का प्रथम रेलवे स्टेशन बन चुका है, जिसके प्लेटफार्म पूर्णतः सोलर ऊर्जा से लैस किए गए हो। -First Solar Panel Station in Vijayawada Andhra Pradesh

India's First Solar Panel Station in Vijayawada Andhra Pradesh

यह भी पढ़ें :- ट्रेन के आखिरी डब्बे पर X का निशान क्यों बना होता है…आज इसका खास वज़ह जान लीजिए

 ट्वीट द्वारा मिली जानकारी

केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट द्वारा यह जानकारी दिया कि विजयवाड़ा स्टेशन के प्लेटफार्म पर अब टीन शैड के अलावा सोलर पैनल का प्रयोग हुआ है। इसके द्वारा सिर्फ बिजली की ही बचत नहीं होगी, बल्कि यात्रियों को भी धूप से राहत मिलेगी। इसके बेहतरीन कार्य द्वारा विजयवाड़ा स्टेशन हमारे देश का प्रथम स्टेशन बन चुका है, जहां टीन शैड के अलावा सोलर पैनल का उपयोग हुआ है। -First Solar Panel Station in Vijayawada Andhra Pradesh

India's First Solar Panel Station in Vijayawada Andhra Pradesh

कुल लागत 62 लाख रुपए

जानकारी के अनुसार स्टेशन पर जो सोलर पैनल लगा है, उसमें लगभग 62 लाख रूप खर्च हुए हैं। जिससे हर साल 8.1 लाख रुपए की आय होगी। इस सोलर पैनल द्वारा विजयवाड़ा स्टेशन पर लगभग 18% बिजली की आपूर्ति आराम से हो जाएगी। इसके द्वारा हर वर्ष 2.2 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन भी होगा एवं कार्बन उत्सर्जन भी कम होगा। -First Solar Panel Station in Vijayawada