Tuesday, December 12, 2023

यह महज़ एक ट्रेन नही बल्कि चलता फिरता राजवाड़ा है, राजसी ठाट-बाट वाले इस ट्रेन के बारे मे जानिए खास बातें: महाराजा एक्सप्रेस

भारत की संस्कृति और विरासतों में राजे-रजवाडों, निजामों-नवाबों और चक्रवर्ती महाराजाओं का एक लम्बा इतिहास रहा है। आजादी के बाद रियासते चली गईं, लेकिन उनकी शानों-शौकत के किस्से आज भी जिन्दा हैं।

हैदराबाद के निजाम, राजस्थान के राजवाड़े या लखनऊ के नवाब, जिस तरह भारत के शाही घरों के अंदाज दुनियाभर में मशहूर हैं। ठीक उसी तरह इंडियन रेलवे का एक रॉयल सफ़र भी मशहूर है, जिसमें आप इंडियन रेलवे (Indian Railway) की ऐसी शाही मेहमानवाजी का अनुभव कर सकते हैं, जो भारतीय संस्कृति (Indian Culture) और सभ्यता (Indian Heritage) को दर्शाता है।

India's Luxurious Maharaja Express Train

शाही ठाट-बाट के शौकीन लोगों के लिए महाराजा एक्सप्रेस है बेहतर विकल्प

यदि आपको पैसे बचाने का मोह नहीं है और आप शाही ठाठ-बाट से देश की यात्रा करने का शौक रखते हैं, तो महाराजा एक्सप्रेस (Maharaja Express) आपके लिए एक बेहतर विकल्प है।

India's Luxurious Maharaja Express Train

यह भी पढ़ें :- रेलवे ने लांच किया विस्टाडोम कोच: शीशे की छत, 180 डिग्री घूमने वाली सीट के साथ दिखेंगे शानदार नजारे

World’s Leading Luxury Train महाराजा एक्सप्रेस

IRCTC की महाराजा एक्सप्रेस साल 2010 में इंडियन रेलवे और कॉक्स किंग्स इंडिया लिमिटेड द्वारा शुरु की गई इस ट्रेन को साल 2012 से 2015 तक ट्रैवलींग के महारथियों ने वर्ल्डस लिडिंग लक्जरी ट्रेन (World’s Leading Luxury Train) का वोट दिया है।

India's Luxurious Maharaja Express Train

मौजूद हैं 5 पैकेज

यह ट्रेन दिल्ली या मुंबई से खुलकर आगरा, फतेहपुर सीकरी, ग्वालियर, रणथंबोर, वाराणसी, लखनऊ, जयपुर, बीकानेर, खजुराहो और उदयपुर स्टेशनों पर रूकती है। महाराजा एक्सप्रेस (Maharaja Express) में यात्रा करने के लिए पांच पैकेज मौजूद हैं। ट्रेन पैकेज में यह मौजूद स्टेशनों पर रूकती है। यात्री वहां घूमते फिरते हैं फिर तयशुदा वक्त पर ट्रेन बोर्ड कर लेते हैं।

India's Luxurious Maharaja Express Train

इंटीरियर है राजमहल की तरह

देश के लक्जरी ट्रेनों में शुमार महाराजा एक्सप्रेस (Maharaja Express) में एक दिन का किराया 40 हजार रुपये से लेकर 1.25 लाख तक होता है। इस ट्रेन का इंटीरियर किसी राजमहल से कम नहीं है और इसमें अतिथियों का देवों की तरह ख्याल भी रखा जाता है। India’s Luxurious Train

India's Luxurious Maharaja Express Train

यात्रियों की हर सुविधा है उप्लब्ध

इसमें यात्रियों के सोने के लिए 14 केबिन हैं। जिसमें फोन, एलसीडी टीवी, डीवीडी प्लेयर, इंटरनेट और इलेक्ट्रानिक लॉकर के साथ ही हर केबिन में बाथरूम भी मौजूद है। इसके अलावा इसमें 5 डिलक्स, 6 जूनियर सूएट, 2 सूएट और एक मैजेस्टिक प्रेसीडेंशियल सूएट भी मौजूद है।

India's Luxurious Maharaja Express Train

88 यात्री कर सकते हैं सफ़र

23 बोगी वाले इस महाराजा एक्सप्रेस में 88 लोग यात्रा कर सकते हैं। इसमें दो रेस्टोरेंट हैं, जिसका नाम रंग महल और मयूर महल है। हर रेस्टोरेंट में 42 लोग एक साथ बैठकर खाना खा सकते हैं। यात्रा के दौरान मुसाफिरों को सुविधा और जगह के अनुसार इस ट्रेन का इंटीरियर भी बेहद खुबसूरती से बनाया गया है। India’s Luxurious Train

India's Luxurious Maharaja Express Train

दुनिया की विलासिता वाली ट्रेनों में दर्ज है नाम

वर्ष 2011 में इसे विश्व की सबसे विलासिता वाली 25 ट्रेनों की सूची में शामिल किया गया था। इस एक्सप्रेस में यात्री लोग लगभग पूरा सप्ताह ट्रेन पर ही व्यतीत करते हैं इसलिए अतिथियों के लिए महाराजा एक्सप्रेस में लाउंज का भी निर्माण किया गया है। इसके अलावा यहां इंडोर गेम्स की सुविधा भी उप्लब्ध है। साथ ही इस ट्रेन में दुनियाभर के मशहूर शराब भी यहां के मेन्यू में शामिल हैं। India’s Luxurious Train

India's Luxurious Maharaja Express Train
India's Luxurious Maharaja Express Train

यात्रा को यादगार बनाने के लिए शॉपिंग करने की है व्यव्स्था

अपनी यात्रा को यादगार बनाने के लिए और किसी को तोहफा देने के लिए महाराजा एक्सप्रेस में मौजूद बुटीक से शॉपिंग कर सकते हैं। India’s Luxurious Maharaja Express Train

India's Luxurious Maharaja Express Train