Wednesday, December 13, 2023

मिलिए भारत के “उसैन बोल्ट” नाम से मशहूर पूजा बिश्नोई से, महज 11 वर्ष की उम्र में सबसे तेज धावक का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया

हमारे देश में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, बस कमी है तो उचित अवसर और पर्याप्त सुविधा की। हमारे देश में ऐसे कई प्रतिभावान लोग हैं, जिन्हें उचित अवसर नहीं मिल पाने की वजह से वे गुमनामी की जिंदगी जीते हैं। लेकिन राजस्थान की एक बेटी किस्मत की धनी है जिसने उस उम्र में दुनिया के सबसे बेहतरीन एथलीट बनने की ओर कदम बढ़ाया है, जिस उम्र में बच्चे अच्छे से चलना भी नहीं सीख पाते। ऐसे में आइए जानते हैं भारत का नाम रोशन करने वाली इस बेटी के बारे में-

कौन है वह बेटी?

हम बात कर रहें हैं राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर जिले के गुड़ा बिश्नोईयान गांव की रहनेवाली 11 वर्षीय पूजा बिश्नोई (Pooja Bishnoi) की। हमारे देश में इन्हें “उसैन बोल्ट” (Usain Bolt) के नाम से जाना जाता है। पूजा के पिता का नाम अशोक बिश्नोई है जो एक किसान हैं और माता का नाम मीना देवी है। वर्तमान में पूजा अभी पांचवी कक्षा की छात्रा है। पूजा ने 3 वर्ष की उम्र से ही एथलीट बनने की ओर रुख कर दिया था। बता दें कि, पूजा, क्रिकेटर धोनी के साथ Boost के विज्ञापन में भी नजर आ चुकी हैं।

हाल ही में पूजा का 5 वीं कक्षा का परिणाम आया था, जिसमें उन्होंने 76.71% अंक प्राप्त किए हैं। पूजा ने अपनी रिपोर्टकार्ड के तस्वीर के साथ विराट कोहली को टैग किया और उन्हें धन्यवाद दिया। अपने इस ट्विट से पूजा काफी सुर्खियों में आ गई हैं। उन्होंने देश के 2nd रैंक वाले स्कूल मे दाखिला दिलाने के लिए विराट कोहली का शुक्रिया अदा किया।

विराट कोहली फाउंडेशन” उठा रहा है पूजा का खर्च

बता दें कि, पूजा के एथलीट बनने के जुनून और जज्बे को देखकर उनके न्यूट्रिशन, यात्रा और ट्रेनिंग आदि का पूरा खर्च “विराट कोहली फाउंडेशन” उठा रहा है। इतना ही नहीं इस फाउंडेशन ने जोधपुर में पूजा को एक फ्लैट भी दिलाया है जहां वह अपने मामा के साथ रहती हैं। हालिया दिनों में वे “यूथ ओलंपिक 2024” की तैयारियों में लगी हैं।

India's Usain Bolt Pooja Bishnoi sets world record for fastest runner

यह भी पढ़ें :- स्कूल बंद के दौरान दोनों सहेलियों ने साथ की तैयारी, एक बनीं टॉपर तो दूसरी ने प्राप्त किया तीसरा स्थान

पूजा बिश्नोई (Athlete Pooja Bishnoi) की उपलब्धियां इस प्रकार हैं-

  • पूजा 5 वर्ष की उम्र में सिक्स-पैक एब्स वाली दुनिया की सबसे युवा लड़की बनी।
  • 6 वर्ष की उम्र में ही 10 किमी की दौड़ को 48 मिनट में पूरा किया।
  • 8 साल की उम्र में 3 किलोमीटर की दौड़ को 12.50 मिनट में पूरा करके अंडर 10 विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया।
  • दुबई सरकार ने पूजा को “आयरन अवार्ड” सम्मानित कर चुकी है।
  • वर्ष 2019 में पूजा वीर दुर्गदास राठौर पुरस्कार से सम्मानित हो चुकी हैं।
  • पूजा फिटनेस मॉडल के तौर पर भी मशहूर है।
India's Usain Bolt Pooja Bishnoi sets world record for fastest runner

करती हैं 8 घंटे की प्रैक्टिस

पूजा के अनुसार, अभी उनका पूरा ध्यान उनकी पढ़ाई और तैयारियों पर है। वह प्रतिदिन सुबह 3:00 बजे उठती हैं और लगभग 4 घंटे प्रैक्टिस करती हैं। उसके बाद वह 7:00 बजे स्कूल जाती हैं, वहां से लौटने के बाद प्रतिदिन 5 घंटे की रनिंग करती हैं।

यूथ क्वालिफाई 2024 के लिए कर रही हैं कड़ी मेहनत

पूजा (Pooja Bishnoi) को क्रिकेट से काफी लगाव है, शायद यही वजह है कि बेहतरीन एथलीट होने के साथ-साथ वह एक तेज गेंदबाज भी हैं। इस साल के अंत में पूजा “यूथ ओलंपिक 2024” (Youth Olympic 2024) क्वालिफाई प्रतियोगिता में भाग लेंगी, जिसके लिए कठिन मेहनत कर रही हैं। पूजा का फेवरेट इवेंट 3000 लॉन्ग रनिंग है।

सोशल मीडिया पर लाखों हैं फैन्स

एथलीट पूजा बिश्नोई सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी तैयारियों से जुड़ी पोस्ट को अपने फैन्स के साथ साझा करती हैं। 11 वर्ष की उम्र में ही इंस्टाग्राम पर पूजा के 707K, फेसबुक पर 903K और ट्विटर पर 41.6K फॉलोअर्स हैं।

हमारी तरफ से एथलीट पूजा बिश्नोई को उनके आनेवाले भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।

सकारात्मक कहानियों को Youtube पर देखने के लिए हमारे चैनल को यहाँ सब्सक्राइब करें।