Wednesday, December 13, 2023

सरकारी अधिकारियों ने बच्चे का ठेला पलट दिया : लोगों ने पैसे इकठ्ठा कर उसे नया दुकान दे दिया

इंटरनेट की ताकत को आज हर कोई स्वीकार करता है ! किसी भी बात को कई लोगों तक पहुँचाने का यह एक बेहतरीन माध्यम है ! उसी क्रम में पिछले दिनों एक ऐसी घटना घटी जो दुखद थी ! दरअसल इंदौर में अंडे बेचने वाले एक लड़के की रेहड़ी रिश्वत ना मिलने के कारण निगम के अधिकारियों ने पलट दी जिसके कारण उसके सारे अँडे बर्बाद हो गए ! इसके बाद सोशल मीडिया के माध्यम से निगम अधिकारियों की करतूत ना सिर्फ लोगों के सामने आए बल्कि लोगों ने उस लड़के को मदद पहुँचाई !

मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में एक लड़का जो सड़क किनारे अंडे की रेहड़ी लगाए था ! निगम के अधिकारियों ने उससे 100 रूपए की रिश्वत माँगी या गाड़ी हटा लेने की चेतावनी दी ! उस लड़के ने रिश्वत देने से इंकार कर दिया तो अधिकारियों ने उसकी रेहड़ी पलट दी जिससे उस गरीब लड़के के सारे अंडे खराब हो गए !

Indore is now in better position. No need of immediate lock down. saying senior IAS and additional chief secretary of MP Shri Mohammed Sulaiman. @JansamparkMP @MoHFW_INDIA #COVID19 #lockdown #IndoreFightsCorona pic.twitter.com/oBQCEJhPUY

— Collector Indore (@IndoreCollector) July 23, 2020

यह सारी घटना कैमरे में कैद हो गई और जिसे सोशल मीडिया पर डाल दिया गया ! कुछ हीं देर में यह वीडियो वायरल हो गया ! इसके बाद उस लड़के की मदद के लिए कई लोग आगे आने लगे ! नेता से लेकर आम आदमी तक उस लड़के की मदद की ! एक जनप्रतिनिधि ने उस बच्चे को ठेला लगाने हेतु ना सिर्फ पैसे दिए बल्कि एक साइकिल भी खरीदकर दी ! कई लोगों ने उस बच्चे को आर्थिक रूप से मदद की ! हर दिन इंटरनेट के माध्यम से बात पहुँचाने , मदद पहुँचाने के साथ-साथ कई कार्यों में इंटरनेट का प्रयोग आज जगजाहिर है ! आज हर कोई इंटरनेट की ताकत को स्वीकार रहा है !

@muglikar_ Bhau, check this ??Indore is in safe hands of @Ramesh_Mendola ji, we can relax as long as we have leaders like him

Ramesh ji has helped thousands of poor and needy people during the lockdown just like our MLA @SidShirole ji https://t.co/E80cZgzJro

— Koustubh Kekre (@KekreKoustubh) July 23, 2020

मुसीबत में आए एक लड़के को इंटरनेट के माध्यम से जानकर उसकी मदद कर लोगों ने ना सिर्फ परोपकारिता की मिसाल पेश की है बल्कि इंटरनेट की ताकत को भी बखूबी प्रदर्शित किया है ! Logically उन सभी लोगों की सराहना करता है जिन्होंने उस लड़के की मदद की !