Wednesday, December 13, 2023

मोटिवेशनल स्पीकर होने के साथ ही एक सफल बिज़नेसमैन भी हैं संदीप महेश्वरी, इनके ज़िन्दगी की दूसरी पहलू को जानिए

मोटिवेशनल स्पीकर संदीप माहेश्वरी (Motivational Speaker Sandeep Maheshwari) को कौन नहीं जानता। यह एक ऐसी पर्सनालिटी हैं जिन्हें पूरे देश के युवा अपनी प्रेरणा मानते हैं। वे अक्सर मोटिवेशनल सेमिनार और अपनी वीडियोज के माध्यम से युवाओं को जीवन में आगे बढ़ने और सफलता की ऊंचाईयों तक पहुंचने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने जिस तरह अपने जीवन में असफलता से शिक्षा लेकर सफलता हासिल की, वह बेहद प्रेरणादायी है और यही वजह है कि देश भर के युवाओं के लिए वे मोटिवेशन आइकन माने जाते हैं।

संदीप माहेश्वरी सिर्फ मोटिवेशनल स्पीकर ही नहीं बल्कि एक बेहतरीन फोटोग्राफर और बिजनेसमैन भी हैं। आप फोटो खरीदी और बेची जाने वाली Imagesbazar.com वेबसाइट जिसके कस्टमर 30 से अधिक देशों के लाखों लोग हैं, के बारें में जरुर जानते होंगे। इस वेबसाइट के संस्थापक और CEO संदीप माहेश्वरी हैं। आज सफलता की ऊंचाईयों तक पहुंचने वाले संदीप माहेश्वरी का यहां तक का सफर अपने आप में एक प्रेरणा है।

इसी कड़ी में चलिए जानते हैं सार्वजनिक वक्ता और इमेजेसबाजर डॉट कॉम (Imagesbazar.com) के संस्थापक संदीप माहेश्वरी की इन्स्पायरेशनल स्टोरी-(Inspirational Story of Sandeep Maheshwari Founder & CEO of Imagesbazar.com)

10वीं कक्षा में आर्थिक तंगी ने घेर लिया

संदीप माहेश्वरी (Sandeep Maheshwari) का जन्म एक दिल्ली (Delhi) के एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम किशोर माहेश्वरी है और वे एल्युमिनियम का बिजनेस चलाते थे। संदीप महज 10 वीं कक्षा के छात्र थे उसी दौरान उनकी परिस्तिथियां विपरीत हो गई और उनके एल्युमिनियम का व्यापार बन्द हो गया। उनके परिवार के आजीविका का साधन वह बिजनेस ही थी, ऐसे में व्यवसाय ठप पड़ जाने की वजह से आर्थिक तंगी सामने आ गई।

नौकरी के साथ की पढ़ाई

घर की आर्थिक स्थिति इस कदर खराब थी कि उन्होंने इंटरमीडिएट की शिक्षा ग्रहण करने के साथ-साथ छोटी-मोटी नौकरी ज्वाइन कर लिया। हालांकि, उन्होंने आगे पढ़ाई करने की इच्छा नहीं छोड़ी। उन्होंने नौकरी करते हुए किरोरीमल कॉलेज से B.Com की पढ़ाई करने के लिए दाखिला ले लिया। लेकिन घर की स्थिति दयनीय होने की वजह से उन्होंने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी।

यह भी पढ़ें:- दिल्ली का राजपथ बना कर्तव्य पथ, वहां जानेवाले आम नागरिकों को मिलेंगी ये नई आधुनिक सुविधाएँ

शुरु किया युवाओं को प्रेरित करना

संदीप (Sandeep Maheshwari) मॉडलिंग में करियर बनाना चाहते थे, जिसके लिए उन्होंने प्रयास भी किया लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। उन्होंने इस क्षेत्र में अनेकों युवाओं को काफी चुनौतियों का सामना करते हुए देखा तो उनके मन में विचार आया कि क्यों न उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जाए। उसके बाद मॉडलिंग न करके उन्होंने खुद के अनुभव को आधार बनाकर युवाओं को प्रेरित करने का कार्य शुरु कर दिया।

Inspirational journey of Motivational Speaker and Photographer Sandeep Maheshwari

शुरु किया खुद की कम्पनी

युवाओं को प्रेरित करने के साथ-साथ उन्होंने फोटोग्राफी के शौक को पूरा करने की कोशिश भी शुरु कर दिया था। बार-बार असफल होने के बावजूद भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और Audio Visual Pvt. Ltd. नाम से एक कम्पनी की शुरूआत की। इस बार भी उन्हें निराशा हाथ लगी। उसके बाद संदीप ने साल 2002 में अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर एक और कम्पनी की स्थापना की। इस बार उम्मीद होने के बावजूद भी 6 महीने में ही ये कम्पनी भी बन्द हो गई।

लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में बनाया जगह

लगातार मिल रही असफलताओं से वे काफी परेशान थे। ऐसे में जब उनका मन बेचैन होता था तो वह अपने कैमरे से फोटोग्राफी करने लगते और खींचे गए सभी फोटोज को इकट्ठा करते जाते। एक बार उन्होंने 10 घंटा 45 मिनट में 122 मॉडल्स के 10 हजार से अधिक फोटो लेकर “लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड” (Limca Book of World Record) में अपना नाम दर्ज करा लिया। इस सफलता से उनके भीतर फिर से आत्मविश्वास बढ़ाया और वहीं से शुरु हुआ उनके फोटोग्राफी का करियर।

यह भी पढ़ें:- सिर्फ 1 रुपये फीस लेकर बच्चों को पढ़ाता है बिहार का यह शिक्षक, 545 बच्चों को बना चुके हैं इन्जीनियर

कैसे शुरु हुआ इमेजेस बाजार डॉट कॉम वेबसाइट का सफर

वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम करने के बाद उन्होंने खुद एक कम्पनी बनाने का फैसला किया और 26 साल की उम्र में संदीप माहेश्वरी ने इमेजेस बाजार डॉट कॉम नाम से एक वेबसाइट की नींव डाली। हालांकि, शुरुआती दिनों में इस वेबसाइट को अधिक सफलता नहीं मिली लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने वेबसाइट का डिजाईन बेहतर करते गए। पहले वे अपनी वेबसाइट पर भारतीय मॉडल्स और फोटोग्राफर्स की तस्वीरें अपलोड करते थे, लेकिन बाद में उन्होंने वर्ल्ड वाइड मॉडल्स की तस्वीरे डालनी शुरु कर दी। वर्तमान में इमेज बाजार पर करोड़ों की संख्या में फोटोज है।

29 साल की उम्र में बन गए जाने-माने युवा उद्योगपति

26 साल की उम्र में वेबसाइट शुरु करने वाले संदीप माहेश्वरी (Sandeep Maheshwari) की उम्र 29 वर्ष की तक आते-आते उनकी देश के युवा बिजनेसमैन में होने लगी। संदीप ने दिन-रात मेहनत करके इमेजेसबाजर डॉट कॉम (Imagesbazar.Com) को सफलता की ऊंचाईयों तक पहुँचा दिया। उनकी वेबसाइट के माध्यम से कोई भी शख्स फोटो की खरीद-बिक्री कर सकता है।

The Logically मोटिवेशनल स्पीकर और बिजनेसमैन संदीप माहेश्वरी को उनकी सफलता के लिए ढेर सारी बधाई देता है।