Home Inviduals

कभी करना पड़ा था काफी संघर्षों का सामना, आज अपनी मेहनत से बन चुके हैं देश के सबसे लोकप्रिय शिक्षक: खान सर

Inspirational story of Khan Sir Patna

पटना के खान सर आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं, उनकी काबिलियत ने उन्हें सम्पूर्ण भारत में प्रसिद्ध कर दिया है। इतना ही नहीं आज उनके पास पैसा और नाम दौनों है। लेकिन कहते हैं न कि सफलता जितनी बड़ी होगी संघर्ष भी उतना ही बड़ा होगा और ये सच भी है। खान सर आज जिस ऊंचाईयों पर पहुंचे हैं उसके लिए उन्हें काफी संघर्षों का सामना करना पड़ा है।

इसी कड़ी में आज के इस आर्टिकल में हम खान सर (Khan Sir, Patna) संघर्षों के बारें में बताने जा रहे हैं जिससे जानने के बाद अंदर के कुछ कर गुजरने की उर्जा का प्रवाह होगा।

पढ़ाने की शैली ने दी अलग पहचान

खान सर (Khan Sir), पेशे से एक शिक्षक हैं जो भारत के हर बच्चे के दिल पर राज करते हैं। सिर्फ बच्चे ही नहीं बल्कि देश की जनता भी उन्हें भरपुर प्यार देती है। उनके पढ़ाने की शैली ने छात्रों के दिल में उनके लिए जगह बनाने में सफलता हासिल की और यही वजह है कि आज हर बच्चे की जुबान पर खान सर का नाम रहता है।

यह भी पढ़ें:- ये हैं भारत की सबसे भूतिया और डरावनी सड़कें, होती हैं अजीबोगरीब घटनाएं

सोशल मीडिया से मिली लोकप्रियता

खान सर (Khan Sir) ने साल 2019 में अपना यूट्यूब चैनल शुरु किया था और आज उनके सब्सक्राईबर की संख्या 20 मिलियन से भी अधिक है। उनके द्वारा पढ़ाए गए वीडियो के क्लिप को काट-काटकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया जाता है जहां से उनकी लोकप्रियता की और बढ़ावा मिला।

सिर्फ शिक्षण शैली ही नहीं विवादित बयानों की वजह से भी चर्चा में रहते हैं खान सर

आपको बता दें कि खान सर सिर्फ अपने शिक्षण शैली की वजह से ही नहीं बल्कि कुछ विवादों की वजह से भी सुर्खियों में नजर आते हैं। इसके अलावा एग्जाम्स में गड़बड़ी और बच्चों के पक्ष में लड़ने आन्दोलन के तौर-तरीकों को समझाने की वजह से भी मीडिया में चर्चा का विषय बन जाते हैं।

हालांकि, विवादों में बने रहने की वजह से खान सर (Khan Sir, Patna) हार नहीं माने बल्कि उनकी लोकप्रियता और अधिक बढ़ती गई और बच्चों का प्यार मिलता गया। उनकी कोचिंग पर बारूद भी बरसाये गए लेकिन फिर भी उनका जज्बा कम नहीं हुआ वे लगातार अपने अंदाज में बच्चों को पढ़ाना जारी रखा।

Exit mobile version