Monday, December 11, 2023

इन आसान तरीकों को जान लीजिए, इन्वर्टर के बैटरी की लाइफ बढ़ जाएगी

शहर हो या गांव हर घरों में इन्वर्टर मौजूद है। जिन जगहों पर लाइट की अधिक समस्या होती है उन जगहों के लिए इसका महत्व और भी बढ़ जाता है। ऐसे में इन्वर्टर के साथ-साथ बैटरी की भी देखभाल करना बहुत ज़रूरी हो जाता है क्योंकि, इन्वर्टर की लंबी उम्र के लिए बैटरी का ख्याल रखना बहुत ज़रूरी है। inverter ki battery kaise bachaye

इन्वर्टर की बैटरी को सालों ( Increase Inverter Battery Life) तक सुरक्षित रखने के लिए कुछ खास टिप्स (Tips to save inverter life)

inverter battery maintainance trick

हर दो महीने पर बैटरी में वाटर लेवल की जांच करिए

इन्वर्टर की बैटरी को ख़राब होने से बचने के लिए सबसे ज़रूरी है जल-स्तर को समय-समय पर जांच करते रहना। बैटरी में डिस्टिल्ड वाटर का इस्तेमाल किया जाता है, जो बैटरी के लॉन्ग लाइफ को बरक़रार रखता है। बैटरी में ये जल स्तर न अधिक और न ही कम होना चाहिए। आपको बता दें कि अन्य पानी को डालने से बैटरी जल्दी ही ख़राब हो जाती है। इसलिए हर 2 महीने के अंदर पानी के स्तर की जांच करिए।

inverter battery maintainance trick

चार्जिंग कितनी हो यह जानना भी आवश्यक

किसी भी बैटरी को अधिक चार्ज करने से वो जल्दी ही ख़राब हो जाती है। इन्वर्टर की बैटरी में प्लेट्स होती है। अधिक चार्ज करने पर ये प्लेट्स जल्दी ही ख़राब हो जाती है। इसलिए बैटरी फुल चार्ज होने के बाद स्विच को ऑफ कर दीजिए। कभी-कभी कम चार्ज होने के चलते भी बैटरी ख़राब होने का डर रहता है। इसलिए चार्जिंग को लेकर विशेष ध्यान रखने की ज़रूरत है।

inverter battery maintainance trick

बैटरी खराब होने की अन्य वजहें

ज़रूरी नहीं कि बैटरी में पानी नहीं डालने, अधिक चार्ज या फिर टर्मिनल की नियमित सफाई नहीं करने पर ही बैटरी जल्दी खराब हो जाती है। कभी-कभी बैटरी पर ओवर लोड देने की वजह से भी ख़राब हो सकती है। अधिक वाट का बल्ब लगाने से अच्छा है किसी ऐसे बल्ब का चुनाव करें जो अधिक कम वाट में भी घरों में अधिक रोशनी दें। इसके अलावा इन्वर्टर के साथ बैटरी को ऐसी जगह रखें जहां अधिक नमी ना हो।