Tuesday, December 12, 2023

IRCTC के इस खास पैकेज में घूमें अंडमान निकोबार, 6 दिन के पैकेज में मिलेंगी अनेकों सुविधाएं

आईआरसीटीसी भारतीय रेलवे की वो ब्रांच है, जो ग्राहकों या यात्रियों को टिकट बुकिंग, कैटरिंग और टूरिज्म सेवाएं मुहैया करती है। भारत में हर रोज लाखों लोग ट्रेन से सफर करते हैं। यदि आप भी ट्रेन से सफर करते हैं, तो आपको पता होगा कि IRCTC के बिना आप ऑनलाइन टिकट कभी बुक ही नहीं कर सकते।

वहीं IRCTC बड़े पैमाने पर और कई बातों को ध्यान में रखते हुए अपने यात्रियों को कैटरिंग और टूरिज्म की सेवाएं देती है। एक बार फिर आजादी का अमृत महोत्सव को सेलिब्रेट करने के लिए आईआरसीटीसी ने ‘देखो अपना देश’ (Dekho Apna Desh) के अंतर्गत आईआरसीटीसी अंडमान एमराल्ड (Andaman Emeralds Tour Package) टूर पैकेज लेकर आई है। इस टूर प्लान में आपको अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह को देखने को मिलेगा। आइये जानते हैं आईआरसीटीसी के इस पैकेज के बारे में।

IRCTC का बेहतरीन पैकेज

अपने यात्रियों का विशेष ख्याल रखने वाली आईआरसीटीसी आजादी का अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) के जश्न में ‘देखो अपना देश’ के अंतर्गत अंडमान एमराल्ड (Andaman Emeralds Tour Package) टूर पैकेज लेकर आई है। इस टूर पैकेज की यात्रा 6 दिन और 5 रात की है।

खूबसूरत जगहों को देखने का मौका

इन 6 दिनों के टूर प्लान में यात्रियों को खूबसूरत आइलैंड अंडमान घूमने का मौका मिलेगा।इए टूर की शुरुआत 12 अगस्त से शुरू होगी। जो 17 अगस्त तक चलेगी। पूरे 6 दिनों के इस टूर प्लान में यात्रियों को बेहतर सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। सबसे पहले यात्रियों को कोलकाता से फ्लाइट के जरिए पोर्ट ब्लेयर लाया जाएगा। पोर्ट ब्लेयर लाने के बाद यहां की खूबसूरत जगहों का दीदार कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें :- भारत के 7 ऐसे प्रसिद्ध फूड स्पॉट, जहां एक बार खा लिया तो बार-बार खाने को मन करेगा: जान लीजिए नाम

हैवलॉक आइलैंड का दृश्य

पोर्ट ब्लेयर के खूबसूरत जगहों को दिखाने के बाद यात्रियों को हैवलॉक आइलैंड लाया जाएगा। यहां के खूबसूरत कुदरती नज़ारों और साफ समुद्री तटों की शांति और सुंदरता हर किसी का मन मोह लेती है। इन जगहों को दिखाने के बाद नील आईलैंड ले जाया जाएगा। इसके बाद यात्री वापस पोर्ट ब्लेयर लौट सकेंगे। पोर्ट ब्लेयर से फिर फ्लाइट के जरिए कोलकाता सभी पर्यटकों को सुरक्षित पहुँचा दिया जाएगा।

टूर पैकेज की सुविधाएं

इस टूर पैकेज में कई सुविधाएं दी जाएंगी। इन सुविधाओं में सबसे पहले यात्रियों को फ्लाइट के Economy क्लास में यात्रा करने का मौका मिलेगा। घूमने के दौरान यात्रियों को बस के साथ-साथ कैब की भी सुविधा दी जाएगी। यात्रा के दौरान यात्रियों के सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी आईआरसीटीसी की होगी। इसके साथ-साथ यात्रा के दौरान उत्तम भोजन की भी व्यवस्था की जाएगी।

यह भी पढ़ें :- देश की पहली प्राइवेट रेलवे स्टेशन, फाइव स्टार वाली सुविधाएं मौजूद, देखें तस्वीरें

लग्जरी क्रूज जाने का मौका

इस पैकेज में पायटकों को पोर्ट ब्लेयर से हैवलॉक आइलैंड जाने के लिए लग्जरी क्रूज पर जाने का मौका दिया जायेगा। इस दौरान यात्रियों को टूर गाइड (Tour Guide) भी दिया जाएगा। सुरक्षा के दृष्टिकोण से ट्रैवल इंश्योरेंस की भी सुविधा मुहैया कराई जाएगी। सभी यात्रियों को विशेष होटल में रहने की व्यवस्था भी आईआरसीटीसी करेगा। जहां रहने की बेहतर व्यवस्था होगी।

कितना देना होगा किराया

इस अंडमान एमराल्ड टूर पैकेज (Andaman Emeralds Tour Package) यात्रा के लिए आपको प्रतिव्यक्ति 46,600 रुपये चुकाने होंगे। अगर आप दो व्यक्ति यात्रा करना चाहते हैं तो आपको 33,500 रुपये प्रति व्यक्ति चुकाने होंगे। वहीं अगर आप तीन लोग जा रहें हैं तो उसके लिए आपको प्रति व्यक्ति 32,500 रुपये का शुल्क देना होगा। इसके साथ-साथ अगर आप अपने साथ बच्चे को ले जाना चाहते हैं तो इसका शुल्क आईआरसीटीसी अलग से लेगी।

पैकेज बुक करने की प्रकिया

अंडमान एमराल्ड टूर पैकेज को बुक करने के लिए आपको आईआरसीटीसी के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। इस पैकेज की पूरी जानकारी (Complete Details) आपको इस वेबसाइट पर मिल जाएगी। आप यहां से अपनी सीट बुक कर सकते हैं और इस बेहतरीन टूर का आनंद ले सकते हैं।

अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।