अधिकतर व्यक्ति नई चीज़े खरीदने में रुचि रखतें हैं चाहे वस्त्र हो, घर की सजावटी सामग्रियां हो या यातायात के लिए वाहन। लेकिन हम ये नहीं सोंचतें कि आखिर पुरानी चीज़ें क्या होंगी??? हमें यह प्रयत्न करना चाहिए कि पुरानी चीज़ों को नया रूप देकर इनका उपयोग किया जा सके। आज की यह कहानी एक वैज्ञानिक की है जो पुराने कार को नया रूप देकर इसका लाभ प्राप्त कर रहें हैं।
ये हैं बेन जॉनसन
ज्यादातर लोगों के लिए एक पुरानी कार का मतलब है इसे बेचकर बाजार में लॉन्च किए गए नवीनतम मॉडल को खरीदना। लेकिन तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) के बेन जॉनसन (Ben Johnson) इस नियम से नहीं चलते हैं। वह कम लागत पर पुराने वाहनों को उपयोगी बनाने के कार्य में लगे हैं। इन्होंने अपनी पुरानी कार को नया रूप दिया।
दिया अपने कार को नया रूप, बनाने में लगा पूरा 2 महीना
34 वर्षीय बेन जॉन्सन एक वैज्ञानिक हैं और चूज़हट्टुकोटा गाँव के निवासी हैं। यह भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) लिक्विड प्रोपल्शन सिस्टम्स सेंटर (LPSC) के साथ काम करते हैं। इन्होंने लॉकडाउन की अवधि के दौरान पुरानी कार को खुद से नया रूप देने में कामयाबी हासिल की। कार का परिवर्तन बेन के लिए एक आसान काम नहीं था। इनका यह कार-टर्न-बैकहो का वजन 1.1 टन है जो छह टन की खुदाई कर सकता है। साथ ही यह 500 किलोग्राम तक का वजन भी उठा सकता है। बेन का कहना है कि यह ‘मिनी एक्सकेवेटर’ श्रेणी में आएगा। बेन को कार का ट्रांसफॉर्मेशन पूरा करने में दो महीने का समय लगा।
यह भी पढ़ें :- इस कार को कभी चार्जिंग की भी जरूरत नही पड़ती, मात्र 24 घण्टे में स्टॉक खत्म हुआ: जानिए इसकी खासियत
पत्नी के लिए खरीदी थी कार
बेन ने कुछ साल पहले अपनी पत्नी के लिए 1998 में बनी सेकंड हैंड कार खरीदी थी। हालांकि वाहन दो दशक से अधिक पुराना थी फिर भी बेन कार को यूँ ही नहीं गवाना चाहते थे। इन्होंने यह जानकारी दी कि मैं इसे कुछ उपयोगी चीज़ में बदलना चाहता था। मैंने बहुत विचार किया, कुछ जाँच किए और अंत में बैकहो (Backhoe) पर रुका। चूंकि बेन के पास घर में एक सुसज्जित कार्यशाला थी, इसलिए उन्होंने मई में बैकहो के डिजाइन पहलुओं पर काम करना शुरू किया।
मिट्टी की खुदाई और तालाब निर्माण के लिए होता है उपयोग
कार को बदलने के लिए बेन को गुजरात से कुछ सामग्रियों का ऑर्डर देना पड़ा लेकिन COVID-19 प्रतिबंधों के कारण उन्होंने जिस कार का ऑर्डर दिया उसे डिलीवर करने में देरी हुई। फिर भी इन सभी हिस्सों को इकट्ठा करने और पिछले साल जुलाई-अगस्त तक तैयार होने में कामयाब रहे। मशीन का उपयोग कई उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है जैसे खेतों या तालाबों की खुदाई के लिए।
जिस तरह बेन ने एक आदर्श उदाहरण दिया है कि कैसे कम लागत में एक पुराने वाहन को उपयोग में लाया जा सकता है। इनके कार्यों के लिए The Logically इनकी प्रशंसा करता है।