हमारे देश के किसान जी-तोड़ मेहनत करते हैं ताकि उनके फसल का उत्पादन बम्पर हो। लेकिन किसी कारणवश जब किसानों के फसल नष्ट हो जाते हैं तो वे काफी हताश होते हैं। उनके सारे किए-कराए पर पानी फिर जाता है जिससे अपने फसलों को लेकर चिंता हो जाती है। ऐसे में किसान ये सोंचते हैं कि किस फसल की बुआई करे जिससे फसलों को कोई क्षति ना हो।
आज के इस लेख द्वारा हम आपको यह जानकारी देंगे कि कैसे एक किसान अपने खेतों में जंगली कैक्टस की बुआई सफलता हासिल कर रहें हैं। खेती में बेहतर परिणाम हेतु कई कई अवार्ड से सम्मानित भी किया गया है। -Cactus man Jagan Prahlad Bagde
यह भी पढ़ें:-ये है विश्व का सबसे महंगा अंगूर, एक गुच्छे की कीमत है 9 लाख रुपये
किसान जगन प्रह्लाद बागड़े
वह किसान हैं जगन प्रह्लाद बागड़े जिन्होंने पशुओं से निजात पाने के लिर बेहद सरल, सुलभ तथा इको फ्रेंडली तकनीक का आविष्कार किया। पशुओं से निजात पाने के लिए उन्होंने अपने 30 एकड़ खेतों के इर्द-गिर्द कैक्टस की बायो फेंसिंग की बुआई के लिए कैक्टस के पौधों की बुवाई हुई थी जो आज बड़ा हो चुका है और इसकी ऊँचाई 12 फिट हो चुकी है। उनके इस बायो फेसिंग के कारण उनके खेतों के इर्द-गिर्द कोई पशु नहीं आता और उनके फसल बच जाते हैं। -Cactus man Jagan Prahlad Bagde
मिला परिश्रम का फल
जब उन्होंने अपने खेतों के बगल में इसकी बुआई की तो लोग उन्हें काफी भला बुरा कहते, उन्हें पागल कहा गया। उन्होंने लोगों की बातों को अनदेखा किया और जो करना चाहा उसे पूरा करके ही दम लिया। वही आज उन्हें लोग कैक्टस मैन कहते है। उनके खेतों में आपको यूफोरबिया लैक्टिया कैक्टस लगाई है। ये लगभग 16 फीट तक ऊंचा होता है। उन्हें ये सफलता प्राप्त करने में 7 वर्षो का वक़्त लगा। -Cactus man Jagan Prahlad Bagde
मिला है कई सम्मान
अब उन्हें कृषि अधिकारियों द्वारा सम्बोधन हेतु कई प्रोग्राम में आमंत्रित किए जाते हैं। उनके बायोफेन्सिंग काफी प्रचलित है और उनके कार्य काफी वायरल हैं। आज उनके क्षेत्र के कई किसान यानि 50 के करीब किसान उन्हें बुलाकर कैक्टस के विषय में जानकारी लेकर इसकी बुआई कर चुके हैं। -Cactus man Jagan Prahlad Bagde
यह भी पढ़ें:-Yamashita Spinach: ये है दुनिया का सबसे महंगा साग, 1 किलोग्राम की कीमत 3 हजार रुपये है
लागत कम मुनाफा ज्यादा
वह बताते हैं कि अगर आप नॉर्मल कांटेदार तार की बुआई करें तो आपको इसमें लगभग 40 हज़ार रुपये की लागत आएगी। लेकिन वही आप कैक्टस बाड़बंदी करते हैं मात्र 15 हज़ार की लागत आएगी। हलांकि ये सरल होने के साथ काफी लाभदायक भी है। वह बताते हैं कि मुझे इसके विषय में जानकारी सोशल मीडिया से मिला जिसे उन्होंने अपनाया और सफलता प्राप्त की। -Cactus man Jagan Prahlad Bagde