आज हमारे देश की बेटियां अपने कला का प्रदर्शन कर रही हैं। वे हर क्षेत्र में सफलता हासिल कर अपने जीत का पताका लहरा रही हैं। वे एक ओर एक शिक्षिका के तौर पर बच्चों को शिक्षा देखकर उनके जीवन को उज्ज्वल बना रही हैं, तो वही दूसरी तरफ देश की सेवा के लिए बदन पर वर्दी पहने अपने जान की परवाह किए बगैर बॉडर पर तैनात हैं। इतना ही नहीं वो एक कुशल गृहणी बनने के साथ एक बेहतर कृषक बनकर खेती के क्षेत्र में भी महारत हासिल कर रही हैं।
आज की हमारी यह कहानी एक ऐसी लड़की की है, जिन्हे नासा जेपीएल (NASA JPL) में ट्रेनिंग मिल रही है। इसके साथ ही वह हमारे देश की पहली महिला बनी हैं जिन्हें ये हक प्राप्त हुआ है। आईए जानते हैं कि वो लड़की कौन है और उन्होंने ये इतिहास कैसे रचा है।
जाह्नवी डांगेती (Jahanvi Dangeti) का परिचय
वह लड़की जाह्नवी डांगेती (Jahanvi Dangeti) हैं जो आंध्रप्रदेश (Andhra Pradesh) के पश्चिम गोदावरी डिस्ट्रिक्ट पलाकोल्लू (Palakollu) इंजीनियरिंग द्वितीय वर्ष की छात्रा हैं। उन्हें टीम केनेडी का मिशन निर्देशक बनाया गया जो एक एस्ट्रोनॉट कार्यक्रम होता है। इसका आयोजन केनेडी स्पेस सेंटर में हुआ जहां जाह्नवी डायरेक्टर बनी थी। वह बचपन से ही पढ़ने-लिखने में तेज-तर्रार थी और उन्हें ग्रहों के आंतरिक्ष के विषय में अधिक रुचि है। उनका शौक स्कूबा डाइविंग का है और वह अंतराष्ट्रीय सर्टिफाइड ओपन वॉटर स्कूबा चालक भी हैं। -Janhvi Dangeti created history as director at Kennedy Space Center
19 वर्षीय जाह्नवी डांगेती (Jahanvi Dangeti) ने रचा इतिहास
जाह्नवी डांगेती (Jahanvi Dangeti) आंध्रप्रदेश (Andhra Pradesh) से ताल्लुक रखती हैं। उनकी उम्र मात्र 19 वर्ष ही हुई है। इतनी कम उम्र में उन्होंने वो कार्य कर दिखाया है जिसे आज तक किसी भी महिला ने नहीं किया था। वह हमारे देश की फर्स्ट इंडियन स्टूडेंट हैं जिन्होंने अमेरिका में स्थित नासा (NASA) लॉन्च ऑपरेशन केनेडी स्पेस सेंटर में अंतरराष्ट्रीय एयर एंड स्पेस कार्यक्रम की पूरा किया। इस कार्य के लिए उन्हें स्कॉलरशिप मिली थी जिसकी मदद से ये कार्य सम्पन्न हुआ। इस कार्य को सम्पन्न कर उन्होंने इतिहास रचा है। -Janhvi Dangeti created history as director at Kennedy Space Center
जाह्नवी डांगेती (Jahanvi Dangeti) बनी डायरेक्टर
आईएएसपी (IASP) के लिए हमारे देश की जाह्नवी के साथ विश्व के 20 युवाओं का चयन हुआ था। जाह्नवी को टीम केनेडी का मिशन डायरेक्टर बनाया गया। जाह्नवी ने विभिन्न देशों के 16 लोगों के समूह को लीड किया। इस टीम द्वारा एक मिनिएचर रॉकेट को लॉन्च एवं सफलतापूर्वक लैंड भी करवाया गया। -Janhvi Dangeti created history as director at Kennedy Space Center
मिला एयरक्राफ्ट उड़ाने का अवसर
इस कार्यक्रम में अंडरवाटर रॉकेट लॉन्च, मल्टी एक्सेस ट्रेनिंग एवं ज़ीरो ग्रैविटी मौजूद थे। इस बेहतरीन कार्य के अतिरिक्त उन्हें एयरक्राफ्ट उड़ाने का अवसर प्राप्त हुआ। ऐसा नहीं है उन्हें सिर्फ यही क्षेत्र में रुचि रखती हैं उन्हें अलग-अलग कार्य करना पसन्द और वह अन्य क्षेत्रों में हिस्सा भी लेती हैं। -Janhvi Dangeti created history as director at Kennedy Space Center
हुआ रिकॉर्ड दर्ज
एक इंटरव्यू के दौरान वह बताती हैं कि मुझे मंगल ग्रह पर जाना और इसके साथ ही हमारे देश की पहली महिला बनाना है जिसने ये कार्य किया हो। आज वह अपने बेहतरीन कार्य के लिए अपना नाम इंडियन बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज करा चुकी हैं। जाह्नवी कहती हैं, ” मैं अपने सपनों तक पंहुचने के लिए हर मौके का उपयोग करती हूं, जिसके लिए मैं विभिन्न प्रोजेक्ट, वर्कशॉप्स एवं हैकाथॉन्स में हिस्सा भी लेती हूं, हमारे टीम ने 16 प्रीलिमिनर डिस्कॉवरी एवं प्रोविशिनल डिस्कॉवरी की है। -Janhvi Dangeti created history as director at Kennedy Space Center