Wednesday, December 13, 2023

11वी में पढ़ने वाले लड़के ने किया अनोखा अविष्कार, सब्जी और फल से बल्ब जलाता है: जानिए कैसे

“काबिलियत अगर निहित हो तो वह किसी ना किसी रूप में कभी ना कभी निकलकर सामने आ हीं जाती है”।

हमारे आसपास ऐसे कई बच्चे होते हैं जिनके पास भरसक संसाधनों और सुविधाओं की कमी होती है लेकिन वे भी अपनी काबिलियत के बदौलत ऊंचे मुकाम हासिल करने की मात्रा रखते हैं। आज की कहानी भी एक छोटे उम्र के युवा की है जो गरीबी में पलकर ना सिर्फ पढ़ाई कर रहे बल्कि उन्होंने वैज्ञानिकी अविष्कार भी कर दिखाया है।

बिजली हमारे लिए कितनी आवश्यक है इससे हमसभी अवगत हैं। चाहे खाना बनाना हो या कपड़े धोना, रोजमर्रा के सभी कार्यों के लिए यह बेहद आवश्यक है। लेकिन क्या आप यह जानतें हैं कि फलों से भी बिजली का उत्पादन हो सकता है..! जी हां यह सत्य है कि फलों और सब्जियों से भी बिजली उत्पन्न हो सकता है। इस नायाब कार्य को 11वीं में पढ़ने वाले एक छात्र ने कर दिखाया है जिनका नाम है “रोबिन साहनी”। आईए जानते हैं कि आखिर फलों और सब्जियों से कैसे विद्युत का उत्पादन संभव हो सका..

Robin Sahani finds way to generate electricity by vegetables charges mobile

रोबिन साहनी का परिचय

रोबिन साहनी (Robin Sahani) झारखंड (Jharkhand) से संबंध रखते हैं। वैसे तो वह 11वीं के छात्र हैं लेकिन साथ हीं उन्होंने फल और सब्जियों से बिजली उत्पादित करने का एक नायाब तरीका ढूंढ निकाला है। उन्होंने यह दावा किया है कि वह चाहे अमरूद हो, खीरा हो, गाजर हो या फिर हरी मिर्च हो, उससे हम बिजली उत्पन्न कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि यह भौतिक विज्ञान और रसायन विज्ञान के मिश्रण की वजह से संभव हो रहा है।

यह भी पढ़ें :- 18000 लोहे के टुकड़े और 2.5 मिलियन कील से बना है एफिल टावर, इसकी अनगिनत खूबियों को जानकर आप दंग रह जाएंगे

फलों में होते हैं बैट्री के गुण

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने जानकारी दी कि फलों और सब्जियों में बैटरी की तरह गुण समाहित होते हैं। रसायन और भौतिक विज्ञान की पद्धति के अनुसार कॉपर और जिंक के प्लेट से अगर उन्हें कनेक्ट किया जाए तो बिजली को उत्पन्न किया जा सकता है।

Robin Sahani finds way to generate electricity by vegetables charges mobile

वैज्ञानिक बनने का है सपना

वह एपीजे अब्दुल कलाम जी को अपना आदर्श मानकर उनके रास्ते पर चल रहे हैं और उनका सपना वैज्ञानिक बनने का है। उनके इन कार्यों को देखने के लिए बहुत से लोग आते हैं और आश्चर्यचकित हो जाते हैं।

बिजली उत्पन्न करने के लिए उन्होंने कुछ पद्धति बताइ है। उन्होंने बताया कि अगर आपको गाजर से बिजली उत्पन्न करना है तो उसके लिए 14 पीस गाजर लें और फिर 14-14 पीस कॉपर और जिंक के प्लेट के साथ तांबे के तार से जोड़ दें। ऐसा करने से 5 वोल्ट की इलेक्ट्रिसिटी हमें प्रदान होगी। इस बिजली के माध्यम से हम 3 वोल्ट की एलईडी बल्ब को आसानी से जला सकते हैं।

एक गरीब घर में जन्में रोबिन ने अपनी पढ़ाई को महत्व देते हुए विज्ञान के क्षेत्र में जिस तरह से नायाब अविष्कार किए हैं उसके लिए The Logically रोबिन साहनी को बहुत-बहुत बधाईयां देता है तथा यह कामना करता है कि वे अपने सपनों को पूरा करें।