Reliance Jio ने 1 जनवरी 2021 यानी आज से सभी नेटवर्क पर डॉमेस्टिक वॉयस कॉलिंग (Domestic voice calling) की सुविधा को एक बार फिर से मुफ्त कर दिया। जियो के शुरुआती दौर में हमें ये सुविधा मिलती थी लेकिन एक साल पहले ही टेलीकॉम कंपनी ने अन्य मोबाइल नेटवर्क पर प्रति मिनट 6 पैसे शुल्क लागू किया था।
हालांकि, अब कंपनी ने अपने यूजर्स को नए साल का तोहफा देते हुए पुरानी सुविधा को एक बार फिर से चालू कर दिया है।
अब नहीं लगेगा IUC चार्ज
‘Bill and Keep’ के तहत टेलीकॉम रेगुलेट्री अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) देश में 1 जनवरी से डॉमेस्टिक वॉयस कॉल्स पर इंटरकनेक्ट यूसेज चार्ज (IUC) बंद कर देगा। इंटरकनेक्ट यूसेज़ चार्ज दो अलग नेटवर्क के बीच आउटगोइंग कॉल के लिए लिया जाने वाला चार्ज है। इन कॉल्स को ऑफ-नेट वॉयस कॉल्स के नाम से भी जाना जाता है।
यह भी पढ़ें :- दुनिया के टॉप – 10 अमीरों की लिस्ट से बाहर हुए मुकेश अंबानी, जानिए क्या है वजह
एनबीटी की एक रिपोर्ट अनुसार रिलायंस जियो ने अक्टूबर में कुल 2.22 मिलियन नए मोबाइल ग्राहक जोड़े हैं। इसके साथ ही कंपनी के कुल सब्सक्राइबर्स की संख्या 406.3 मिलियन पहुंच गई है।