Saturday, December 9, 2023

कबाड़ और जुगाड़ से इस शख्स ने बना दिया एक छोटी कार, महज 30 हजार रूपये की आई लागत

ऐसी कई पुरानी चीजें मौजूद हैं जिनके तरफ लोग ज्यादा आकर्षित होते हैं और इन्हें देखने के लिए लोग म्यूजियम व अन्य जगहों पर भी जाते हैं। अगर कोई पुरानी मॉडल की कार दिख जाए तो लोग इसकी मुंह मांगी कीमत भी देते हैं। आज की हमारी यह कहानी एक ऐसे शख्स की जिन्होंने थोड़ा कबाड़ और थोड़ा जुगाड़ से मात्र 30 हजार रुपए खर्च करके एक कार मॉडल स्वयं ही बनाया है जो बहुत सुंदर है। आईए इसके विषय में थोड़ा विस्तार से जानते हैं….

आर्थिक तंगी के कारण छूटी पढ़ाई

44 वर्षीय अशोक ने वैसे तो ज्यादा पढ़ाई नहीं की परंतु उन्होंने कार, बाइक तथा ट्रैक्टर की मरम्मत करके बहुत कुछ सीखा है। बचपन में आर्थिक स्थिति के तंगी के कारण उन्हें अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ गई थी परंतु उन्होंने परिस्थितियों के सामने झुका नहीं और बहुत कुछ सीखा। उन्होंने आईटीआई जैसे तकनीकी प्रशिक्षण तो कभी नहीं ली परंतु वह काम करते-करते बहुत कुछ सिख गए। -Ashok built the car with junk and little cost

किसान के बेटे

अशोक का जन्म एक किसान परिवार में हुआ और आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण उन्होंने मात्र सातवीं कक्षा तक की पढ़ाई की। आजीविका चलाने के लिए उन्होंने गराज में काम करना प्रारंभ किया। वह बताते हैं कि मैं गाड़ियों में विशेष रूचि रखता था वैसे तो मुझे किसी ने कभी भी कोई काम करना नहीं सिखाया क्योंकि मैं हर चीज देख कर ही देख जाता था। थोड़े वक्त के लिए मैंने नौकरी भी किया है। छोटी सी उम्र में ही मैंने अपना स्वयं का कार्य करना प्रारंभ कर दिया। -Ashok built the car with junk and little cost

Jugad Technologies Ashok made a car in just 30000

हैं बचपन से ही जुगाड़ू

वह बचपन से ही हर चीज के लिए जुगाड़ अपनाया करते हैं। जब उनके गांव में बिजली नहीं थी तब उन्होंने मोटर के इंजन से स्वयं ही पवन चक्की का निर्माण किया था। इस पवन चक्की द्वारा उनके घर के सारे उपकरण लगभग 3 वर्षों तक चलाए गए। उस दौरान अशोक अपने आसपास के गांवों में चर्चा का पात्र बने हुए थे। -Ashok built the car with junk and little cost

लॉकडाउन के दौरान किया अनोखा कार्य

एक बार फिर उन्होंने ऐसा कार्य किया है जिससे वह चर्चा का विषय बने हुए हैं। वह अपने घर में अपनी मां, पत्नी एवं तीन बेटियों के साथ रहते हैं। अगर उन्हें कहीं एक साथ जाना होता तो इस दौरान उन्हें समस्याओं का सामना करना पड़ता था क्योंकि उनके लिए लाखों रुपए नहीं था जिससे वह कोई बड़ी गाड़ी ले और यात्रा करें। ऐसे में जब उन्हें लॉकडाउन के दौरान वक्त मिला तो उन्होंने कार बनाने के बारे में निश्चय किया और उसमें लग गयें। -Ashok built the car with junk and little cost

यह भी पढ़ें :- भारत के टॉप 5 पेट्रोल स्कूटर, सस्ते होने के साथ इनमें आकर्षक फीचर्स भी हैं मौजूद: जान लीजिए

लिया इंटरनेट की मदद

वह बताते हैं कि जब मैंने उस दौर में पवन चक्की का निर्माण किया था तो उस वक्त इंटरनेट नहीं था जिस कारण मुझे थोड़ी समस्या हुई थी। परंतु आज के दौर में तो मैं इंटरनेट की मदद से हर कुछ सीख सकता हूं इसलिए मैंने यूट्यूब पर वीडियो देखा और फोर्ड के 1930 का मॉडल निर्मित किया। उन्होंने यह कार निर्माण करने के लिए सारे सामान कबाड़ से लिया और इसमें इंजन टू व्हीलर लगाया है। -Ashok built the car with junk and little cost

किया 90 किलोमीटर की दूरी तय

लगभग 2 वर्ष परिश्रम करने के उपरांत उन्होंने यह कार तैयार कर दिया यह कर उन्होंने 30 हजार की लागत से तैयार किया। हालांकि यह जुगाड़ तकनीक को अपनाकर बनाया गया है इसलिए इसका रजिस्ट्री नहीं कराया गया है। उन्होंने कुछ जरूरी काम के लिए इस कार से लगभग 90 किलोमीटर की दूरी तय की है। -Ashok built the car with junk and little cost

वो कहते हैं कि अगर मुझे लाइसेंस मिल गया तो वह सस्ती एवं अच्छी जुगाड़ू कारों का निर्माण दूसरों के लिए कर सकते हैं। वह अपनी कार लेकर जल्दी दूसरे गांव में जाते हैं तो लोग उनकी काफी फोटो क्लिक करते हैं और कहते हैं कि ऐसा कार मेरे लिए भी बना दो। -Ashok built the car with junk and little cost

सकारात्मक कहानियों को Youtube पर देखने के लिए हमारे चैनल को यहाँ सब्सक्राइब करें।