Wednesday, December 13, 2023

सबसे महंगा कड़कनाथ मुर्गा पालन कर कमाएं लाखों रुपये प्रति महीना, पूरा प्रोसेस जानिए: वीडियो

मौजूदा दौर में व्यक्ति नौकरी न करके खुद का व्यवसाय शुरु करना चाहता है और यदि सही प्लानिंग के साथ किसी भी बिजनेस (Business) को शुरु किया जाए तो बेहतर आमदनी होना निश्चित है। आजकल लोग तरह-तरह के बिजनेस की शुरूआत कर रहे हैं जैसे बटेर पालन, मुर्गा पालन आदि।

हालांकि, आजकल कड़कनाथ मुर्गे का डिमांड बढ़ने से इसका बिजनेस भी लोगों को काफी फायदा पहुँचा रहा है। यदि आप भी किसी ऐसे बिजनेस की तलाश में हैं जिसमें कम लागत में बेहतर कमाई हो तो कड़कनाथ मुर्गा का बिजनेस (Kadaknath Murga Farming Business) कर सकते हैं। इसी कड़ी में चलिए जानते हैं इस बिजनेस के बारें में विस्तार से-

कड़कनाथ मुर्गा पालन का यह वीडियो देखिए

कड़कनाथ मुर्गा (Kadaknath Murga), मुर्गा का एक ऐसा प्रजाति है जिसकी खासियत यह है कि उसका रंग और मांस दोनों काला होता है। इसके अलावा उसके खून का रंग इतना गहरा होता है कि देखने में वह भी काला ही नजर आता है। कड़कनाथ मुर्गे को काले रंग की वजह से कालामासी के नाम भी जाना जाता है। इसका बिजनेस करके कोई भी कम निवेश में बेहतर मुनाफा कमा सकता है क्योंकि मार्केट में इसकी मांग अधिक है।

कैसे शुरु करें कड़कनाथ मुर्गे का बिजनेस?

किसी भी बिजनेस को शुरु करने से पहले उसके बारें में जानना जरुरी होता है और फिर धीरे-धीरे वह बिजनेस आगे बढ़ने लगता है। कड़कनाथ मुर्गा का बिजनेस शुरु करने के बारें में पटना से 25 किमी की दूरी पर स्थित हिरानंदपुर के रहनेवाले सुजय कुमार (Sujay Kumar) बताते हैं कि, इसे शुरु करने से पहले एक छोटे-से फार्म में कड़कनाथ के बच्चे को डालकर उसपर ट्रायल करें। उसके बारें में समझें, सीखें और तब इसका विस्तार करें।

यह भी पढ़ें:- छोटे से कमरे में मशरूम लगाकर हर महीने कमाएं 15 हज़ार रुपये, बेहद आसान तरीके से होगा

क्या है कड़कनाथ मुर्गे का फायदा?

सुजय कहना है कि, मुर्गे की इस प्रजाति में एमिनो एसिड, आयरन और प्रोटीन की मात्रा काफी अधिक पाई जाती है। इसी के साथ इसका मांस सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है इसलिए डॉक्टर भी इसका सेवन करने की सलाह देते हैं। टीवी, कैंसर, ब्लड प्रेशर, शुगर और थायराइड जैसे बीमारियों में कड़कनाथ मुर्गा का मांस काफी लाभकारी साबित होता है। इन बीमारियों से ग्रसित लोगों के लिए कड़कनाथ मुर्गे के मांस का सेवन करना फायदेमंद साबित हो सकता है।

कितनी है कड़कनाथ मुर्गे की कीमत?

कड़कनाथ मुर्गा का मांस (Kadaknath Chiken) की कीमत सामन्य मुर्गे की तुलना में अधिक होती है क्योंकि यह काफी पौष्टिक और सेहतमन्द होता है। यदि इसके मूल्यों के बारें में बात करें तो सुजय बताते हैं कि, कड़कनाथ मुर्गे के एक बच्चे की कीमत लगभग 60 रुपये होता है जबकी तैयार कड़कनाथ मुर्गे की कीमत 400-500 रुपये किलोग्राम है।

यदि आप भी कड़कनाथ मुर्गे का बिजनेस (Kadaknath Chiken Farming) शुरु करना चाहते हैं तो बेसक शुरु कर सकते हैं क्योंकि इस बिजनेस में काफी मुनाफा है। उम्मीद करते हैं यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी। ऐसे ही अन्य जानकारी प्राप्त करके के लिए The Logically के साथ जुड़े रहें।