प्रतिभा किसी के अंदर भी हो सकती है। जरूरत होती है, तो बस उसे बेहतर मौके की। अक्सर लोग अपनी गरीबी का रोना रोकर जीवन में घुटने टेक देते हैं, परंतु आज हम एक ऐसी लड़की की बात करेंगे, जिसने बिहार के इंटरमीडियट के रिजल्ट (Bihar Board 12th Result 2021) में पूरे बिहार में चौथे नंबर पर टॉप किया है।
कल्पना का परिवार
उस लड़की का नाम कल्पना कुमारी (Kalpana Kumari) है। उनके पिता एक ऑटोचालक हैं। कल्पना बिहार और नेपाल सीमा के रक्सौल नगर परिसद वार्ड 22 के शिवपुरी मुहल्ला में एक टूटे-फूटे घर में रहती हैं। वह अपने सभी भाई-बहन में सबसे छोटी हैं। कल्पना के बड़े भाई एयरफोर्स की तैयारी कर रहे हैं और बहन अर्चना कुमारी (Archana Kumari) कल्पना के साथ ही पढ़ाई कर रही हैं।
बच्चों की पढाई के लिए मां ने गहने तक बेच दिए
कल्पना के माता-पिता ज़्यादा पढ़े-लिखे नहीं हैं। उनके पिता ऑटो चला कर बड़ी मुश्किल से घर चला रहे हैं। उनके परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी खराब थी की बच्चों को पढ़ाई के लिए कल्पना की मां ने अपने गहने तक बेच दिए। रिपोर्ट के अनुसार कल्पना ग्रेजुएशन के बाद सिविल सेवाओं की तैयारी करना चाहती हैं। यह परिवार गरीब होने के बावजूद भी अपने बच्चों को आगे बढ़ने का मौका दिया और अब उनके बच्चे भी सफल हो रहे हैं।