Tuesday, December 12, 2023

1 रुपए में लोगों को इडली खिलाने वाली इडली अम्मा को आनंद महिंद्रा दिलाएंगे घर, पहले दिलवाया था गैस कनेक्शन

आज के महंगे समय में 1 में मिलता ही क्या है? आज हम एक ऐसी महिला की बात करेंगे, जो केवल 1 रुपए में इडली खिलाती हैं। तमिलनाडु (Tamil Nadu) की रहने वाली इडली अम्मा को हर कोई जानता है। कोयंबटूर की कमलाथल अम्मा (Kamalathal Amma) पिछले कई सालों से केवल एक रुपए में इडली खिलाती आ रही हैं। 85 साल की कमलाथल लकड़ी के चूल्हे पर इडली पकाती हैं।

Kamalathal Amma the idli amma will get house with the help of Anand Mahindra

शेफ़ विकास खन्ना कर चुके हैं अम्मा की मदद

जब पूरी दुनिया कोरोना से बेहाल थी, उस समय भी कमलाथल अम्मा (Amma) ने अपनी इडली का दाम नहीं बढ़ाया। उनके इसी नेकी को देखते हुए शेफ़ विकास खन्ना (Vikas Khanna) ने उनकी मदद की। उन्होंने कमलाथल अम्मा की दुकान पर राशन भिजवाया। अब एक बार फिर से अम्मा चर्चा का विषय बनी हुई हैं क्योंकि महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने उनकी मदद के लिए उन्हें नया घर दिलाने के बारे में कहा है।

आनंद महिंद्रा करना चाहते हैं अम्मा के बिजनेस में इन्वेस्ट

कुछ दिन पहले ही आनंद महिंद्रा ने कमलाथल अम्मा के काम की खूब तारीफ़ की। साथ ही कहा कि वह उनके बिजनेस में इन्वेस्ट करना चाहते हैं। साल 2019 के इस ट्वीट के बाद ही कमलाथल अम्मा (Kamalathal Amma) की कहानी पूरे दुनिया के सामने आई और बहुत तेजी सी पूरे देश में वायरल भी हो गई। साल 2019 में एक इंटरव्यू के दौरान अम्मा ने कहा था कि उन्होंने इडली की कीमत इतनी कम इसलिए रखी है ताकि मजदूरी करने वाले लोग भी इसे खा सकें और उन्हें भूखा ना रहना पड़े।

Kamalathal Amma the idli amma will get house with the help of Anand Mahindra

आनंद महिन्द्रा कर रहे हैं अम्मा की मदद

आनंद महिन्द्रा (Anand Mahindra) ने अम्मा को एलपीजी कनेक्शन देने की बात कही थी। आनंद महिन्द्रा के इस ट्वीट के बाद भारत गैस कोयम्बटूर ने अम्मा को एलपीजी कनेक्शन मुहैया कराया था, जिसके बाद आनंद महिंद्रा ने कंपनी को धन्यवाद कहा था। उसके बाद आनंद महिंद्रा ने एक ट्वीट करते हुए लिखा है कि महिंद्रा कंपनी ने कमलानथल अम्मा (Kamalathal Amma) के व्यावसाय में निवेश करने के लिए उनके नाम पर ज़मीन रजिस्टर करने में उनकी मदद की है।