Sunday, December 10, 2023

वजन कम करने के लिए यह जूस बेहद असरकारक है, पीने वालों में से 90% लोगों को हुआ लाभ

आज के समय में हर कोई खुद को फिट रखना चाहता हैं क्योंकि अब लोग यह समझ गए है कि फिट रहकर हम खुद को कई बीमारियो से बचा सकते है। कपिवा आयुर्वेद एकेडमी और इसके उत्पाद लोगों को स्वस्थ जीवनशैली बनाए रखने में मदद कर रही है। इस ब्रांड ने एक ऐसा स्लिम जूस तैयार किया है, जिसके इस्तेमाल से लोगों को अपना वजन नियंत्रित करने में मदद मिल सकता है। – Weight can be easily reduced by the consumption of Kapiva Get Slim Juice.

कपिला गेट स्लिम जूस से आसानी से घटाया जा सकता हैं वजन

कपिवा 10 हजार से ज्यादा वेट लॉस उपयोगकर्ताओं पर एक सर्वे कर चुका हैं, जिसमें यह पता चला कि वजन घटाने के लिए लगातार एक ही दिनचर्या पर कायम रहना लोगों के लिए आसान नहीं हैं। कई ऐसे लोग हैं, जो 10 किलो से ज्यादा अपना वजन घटा कर एक स्वस्थ जीवनशैली अपनाना चाहते हैं लेकिन वह ऐसा करने में असमर्थ हैं। कपिवा लोगों के जरुरत को समझते हुए आयुर्वेद की शक्ति से वजन घटाने में मदद के लिए एक लंबे समय तक चलने वाला प्रभावी समाधान विकसित की है।

कविता ढुल ने चार महीने में कम किया 13 किलो वजन

कपिवा एकेडमी ऑफ आयुर्वेद के प्रमुख डॉ. कृति सोनी (Dr Kriti Soni) के अनुसार दारुहरिद्रा, गोक्षुरा, आमला जैसी जड़ी-बूटियों का सही अनुपात में कुछ समय के लिए निरंतर सेवन करने से मेटाबॉलिज्म और डाइजेशन बेहतर होती हैं तथा इससे शरीर की एक्स्ट्रा चर्बी भी कम हो जाती हैं। अब तक कई लोगों को कपिवा गेट स्लिम जूस से फायदा हुआ हैं, जिनमें से एक हैं कविता ढुल (Kavita Dhul)। उन्होंने गेट स्लिम जूस के नियमित सेवन से केवल चार महीनों में ही 13 किलो वजन कम कर लिया। कुछ समय पहले तक वजन ज्यादा होने की वजह से कविता के पैरों में दर्द और चलने में कठिनाई होती थी।

Kapiva Slim Juice Helps To Lose Weight
कपिवा गेट स्लिम जूस जड़ी बूटियों से बनाया जाता है जो वजन घटाने में काफी कारगर होता है

12 जड़ी–बूटियों को मिला कर बनाया जाता है कपिवा गेट स्लिम जूस

निःशुल्क चिकित्सक से परामर्श लेने के बाद कविता कपिवा गेट स्लिम जूस का सेवन शुरू की और उसके साथ ही उन्होंने स्वस्थ जीवनशैली को भी अपनाया, जिससे एक तरफ जहां उनकी वजन कई गुना कम हुई वहीं दूसरी तरफ उनका एनर्जी लेवल कई गुना बढ़ गया। कंपनी के अनुसार कपिवा गेट स्लिम जूस 12 जड़ी-बूटियों का एक अनूठा कॉम्बिनेशन है, जो वजन घटाने में मददगार साबित होता है। जानकार बताते हैं कि यह जूस एक उत्प्रेरक की तरह है, जो आपके नियमित आहार और बुनियादी कसरत वाली दिनचर्या के साथ मिलकर अधिकतम परिणाम देता है। – Weight can be easily reduced by the consumption of Kapiva Get Slim Juice.

यह भी पढ़ें:-कीवी की खेती: कम पैसे में ज्यादा मुनाफा कमाएं, जाने खेती का पूरा तरीका

कपिवा गेट स्लिम जूस में मौजूद जड़ी-बुटियां

वजन घटाने के अलावा भी गेट स्लिम जूस के कई फायदे हैं, जैसे- डिटॉक्स/ डाइजेशन में मदद करता है, शरीर में जमा चर्बी को घटाने में मददगार है, मेटाबॉलिज्म को बढ़ाता है और सूजन को घटाने में मदद करता है। इस जूस में हर एक जड़ी-बूटी और सामग्री का सही अनुपात और फॉर्मूलेशन के साथ इस्तेमाल किया गया है, जो इसे ज्यादा लाभदायक बनाता है। गेट स्लिम जूस में कई आयुर्वेदिक सामग्रियां हैं, जैसे–

वीडियो देखें:-👇👇

• फाइबर से भरपूर अलसी के बीज, जो भूख को नियंत्रित रखने में मददगार हैं।

• दारुहरिद्रा, जो शक्तिशाली एंटीऑक्सिडेंट है और ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित रखता है। साथ ही यह ग्लूकोज में कमी करके बुरे कोलेस्ट्रॉल को घटाता है।

• इस जूस में अरंडमूल पाए जाते है, जो एक सुरक्षित लैक्सेटिव है और रेसिनोलिक एसिड जो आंतों की मांसपेशियों को उत्तेजित करता है। इससे पेट अच्छे से साफ होता है।

• आंवला मेटाबॉलिज्म और फाइबर कंटेंट को बढ़ाता है, जिससे पेट की स्वास्थ्य अच्छा बनी रहती है।

• गेट स्लिम जूस में विभीतकी भी है, जो एक एंटी-एथरजनिक दवा है, जो कोलेस्ट्रॉल कम करती है और नेचुरल ब्लड प्यूरिफायर के रूप में काम करती है।

• इस जूस में हरितकी भी मिलाई जाती हैं, जो रक्त को शुद्ध करती है और बुरे कोलेस्ट्रॉल के बनने की प्रवृत्ति को कम करती है।

• गेट स्लिम जूस में मौजूद त्रिफला ग्लूकोज लेवल कम करती है। साथ ही यह विटामिन और एंटी ऑक्सीडेंट्स से समृद्ध है, जो कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाने वाले फ्री रेडिकल्स से मुकाबला करते हैं और यह नेचुरल लैक्सेटिव भी है।

• अंत में इस जूस में स्टीविया, एक नॉन-न्यूट्रिटिव स्वीटनर ऐड किया जाता हैं, जिसमें कोई कार्बोहाइड्रेट्स नहीं होते और न ही कोई कैलोरी होती है। यह चीनी का सबसे बढ़िया विकल्प है।

यह भी पढ़ें:-मिलिए आत्मनिर्भर चाय वाली से, 15 हज़ार खर्च कर महीने में लाखों रुपये कमाती हैं: Atmanirbhar Chai Wali

वजन घटाने के लिए धैर्य बनाए रखना है जरुरी

कपिवा एकेडमी ऑफ आयुर्वेद की शोध एवं विकास प्रमुख डॉ. कृति सोनी बताती हैं कि वजन घटाने के लिए हमें एक बात का ध्यान रखना चाहिए कि ‘धीमा और स्थिर ही दौड़ में जीतता है’। एक शोध के अनुसार सख्त आहार नियंत्रण और कठिन व्यायाम से लोग एक स्थिर जीवनशैली कायम नहीं कर पाते इसलिए 10 में से 8 लोगों का साल भर के भीतर ही घटाया हुआ वजन दुबारा बढ़ जाता है। ऐसे में वजन घटाने के लिए धैर्य बनाए रखने की जरूरत है, जिससे आसानी से स्वस्थ और स्थायी तरीके से वजन घटाया जा सके।

कपिवा के सेवन का सही तरीका

कपिवा गेट स्लिम जूस का सेवन करने के लिए उसके बॉटल को अच्छी तरह हिलाएं। एक ग्लास पानी में 30 मिलीलीटर गेट स्लिम जूस डालें और बेहतर परिणाम पाने के लिए दिन में दो बार, खाना खाने के एक घंटा पहले इसका सेवन करें। यह जूस जड़ी-बूटियों से बना है इसलिए इसका स्वाद आयुर्वेदिक है। उपयोगकर्ता बताते हैं कि कुछ दिन तो इसका स्वाद थोड़ा अजीब लगा, लेकिन उसके बाद वह स्वाद के आदी हो गए। शुरूआत में इस जूस को ज्यादा पानी मिलाकर पतला करके सेवन करें। उम्मीद है कि इससे आपको जल्दी फायदा मिलेगा। – Weight can be easily reduced by the consumption of Kapiva Get Slim Juice.