Home Social Heroes

बस ड्राइवर ने स्कूली बच्चों को नहीं बिठाया तो मंत्री ने पीछा कर रुकवाया, फटकार के बाद अधिकारियों को सौंपा मुद्दा

हमने अक्सर ऐसी खबरें देखी सुनी है जब मंत्रियों के काफिले गुजरने के दौरान या किसी चुनावी रैली के आयोजन में आम जनता के आवागमन पर रोक लगा दी जाती है। लोगों को कितना भी इमरजेंसी काम क्यों न हो लेकिन मंत्री जी के खिदमत में जनता को अपना कुछ वक्त जाया करना ही पड़ता है। लेकिन फिलहाल कर्नाटक से जो खबर आई है वो इसके बिल्कुल विपरीत है।

कर्नाटक के प्राइमरी एंड सेकेंडरी एजुकेशन मिनिस्टर (Karnatak Primary and secondary education minister) एस सुरेश कुमार (S Suresh Kumar) ने कर्नाटक स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (KSRTC) की एक बस का तुमकुर जिले में पीछा किया।

Karnatak minister Suresh Kumar followed KSRTC bus

बच्चों ने रोकने को कहा लेकिन ड्राइवर बढ़ गया आगे

दरअसल हुआ ये था कि बस ड्राइवर ने एक बस स्टॉप पर इंतजार कर रहे स्कूली बच्चों को बस में नहीं बिठाया था। बच्चें स्कूल जाने के लिए बस स्टॉप पर इंतजार कर रहे थे जैसे ही बस आई तो उन्होंने रुकने को इशारा किया लेकिन ड्राइवर ने बस आगे बढ़ा दी।

जिले के दौरे पर निकले थे मंत्री

मंत्री सुरेश कुमार के सामने ही ये सब कुछ हुआ। जिसके बाद उन्होंने कुछ दूर तक बस का पीछा किया फिर कथित तौर पर ड्राइवर और कंडक्टर को उनके व्यवहार के लिए फटकार लगाई और संबंधित अधिकारियों से इस मुद्दे पर ध्यान देने के लिए कहा। बता दें कि मंत्री कुमार उस वक्त तुमकुर जिले में मधुगिरी के दौरे पर थे।

इस पूरी घटना पर KSRTC ने ट्वीट कर सफाई देते हुए कहा कि बस में जगह न होने के कारण यात्री/स्कूली बच्चों को नहीं बिठाया गया।

हालांकि इस बात को स्वीकार करने से मंत्री ने मना कर दिया। ट्वीट का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि ‘’माफ करना। मैं असहमत हूं। बस अपनी पूरी क्षमता के साथ नहीं चल रही थी, क्योंकि मैंने खुद देखा था।’’

इसके बाद KSRTC ने कहा, ”सर, हमने इस बात पर ध्यान दिया है। हमने सभी संबंधित लोगों और क्रू को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि बसों को निर्धारित जगहों पर रोका जाए।”

2 COMMENTS

Comments are closed.

Exit mobile version