एक कुशल अभिनेता के तौर पर विक्की कौशल ने खुद को भारतीय सिनेमा जगत में बखूबी स्थापित किया है ! आईए जानते हैं इस बेहतरीन अभिनेता के बारे में….
अभिनेता विक्की कौशल का जन्म 16 मई 1988 को मुंबई में हुआ था ! उनके पिता श्याम कौशल सिनेमा में एक एक्शन निर्देशक हैं !
विक्की कौशल ने 2009 में इलेक्ट्रॉनिक्स टेलिकम्यूनिकेशन में इंजीनियरिंग में स्नातक किया ! उन्हें उस समय आसानी से नौकरी मिल सकती थी पर वे नौकरी नहीं करना चाहते थे !
अभिनय के शौकीन विक्की कौशल ने अभिनय को हीं अपना कैरियर बनाने का संकल्प लिया और रंगमंच से जुड़ गए ! वहाँ अभिनय करते हुए उन्हें लघु फिल्म “गीक आउट” के अलावा “लव शव को चिकन खुराना” और “बॉम्बे वेलवेट” जैसी फिल्मों में छोटी भूमिका निभाने का मौका मिला ! 2010 में उन्होंने “गैंग्स ऑफ वासेपुर” में सहायक का काम किया !
2016 में फिल्म “मसान” में अपने अभिनय कौशल से विक्की कौशल लोगों के दिलों तक पहुँचने वाले अभिनेता के तौर पर उभरे !
आतंकवादियों द्वारा सेना के “उरी” सेक्टर पर हमले पर आधारित फिल्म “उरी” द सर्जिकल स्ट्राइक में बेहद दामदार भूमिका निभाई ! अपने डायलॉग “हाउ इज द जोश” के जोशीले डिलीवरी से दर्शकों में जोश भर देने वाले विक्की कौशल एक चहेते अभिनेता के रूप में प्रसिद्ध हुए !
विक्की कौशल को फिल्म “मसान” के लिए के लिए सर्वश्रेष्ठ पुरूष पहली फिल्म का आईफा पुरस्कार , फिल्म “उरी” द सर्जिकल स्ट्राइक के लिए बेस्ट ऐक्टर का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला ! इसके अलावा जी सिने अवार्ड , स्क्रीन पुरस्कार भी विक्की कौशल को मिल चुके हैं ! इन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार में नामांकन भी मिल चुका है !
विक्की कौशल की आने वाली फिल्म “उधम सिंह” है जो एक देशभक्ति से ओत-प्रोत फिल्म है ! उम्मीद है अपने अभिनय के बारीकियों और शानदार व पात्र को जीवंत कर देने वाले अपने अभिनय कौशल से आने वाले दिनों में दर्शकों का मनोरंजन करते रहेंगे !